गंगा में स्नान के लिए पहुंचे तीन युवक तेज धारा में बहे

देहरादून डीआईटी में पढ़ने वाले दो बीटेक के छात्र आदित्य राज 22 कोलकाता, उत्कर्ष 22 आगरा होली खेलने आए शिवपुरी के नमामि गंगे घाट पर डूब गए वही लक्ष्मण झूला क्षेत्र के पटना वाटर फॉल के पास गंगा नदी में पैर फिसलने से शोभित यादव 30 निवासी मुरादाबाद भी गंगा में डूब गए, वही डूबे हुए व्यक्तियों की तलाश में एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है ।

आज होली के मौके पर देहरादून डीआईटी में पढ़ने वाले 2 छात्र ऋषिकेश होली मनाने के उद्देश्य पहुंचे थे जो शिवपुरी के नमामि गंगे घाट पर नहाते हुए डूब गए हैं वही लक्ष्मण झूला क्षेत्र के पटना वाटर फाल के पास नहाते हुए मुरादाबाद से आए सुमित यादव का पैर फिसलने से गंगा में डूबने की सूचना एसडीआरएफ दल को प्राप्त हुई सूचना पर तुरंत एसडीआरएफ की टीम में मौके पर जाकर सर्च ऑपरेशन चलाया परंतु अभी तक किसी का पता नहीं चला। एसडीआरएफ के प्रभारी कविंद्र सजवान ने बताया कि डूबे हुए व्यक्तियों के परिजनों को सूचना दे दिया गया बताया कि आज देर शाम होने के कारण सर्चिंग अभियान रोक दिया गया है कल सुबह फिर से सर्चिंग अभियान शुरू कर डूबे हुए व्यक्तियों की तालाश की जाएगी।

शिवपुरी में नदी में डूबा युवक, एसडीआरएफ ने चलाया सर्च ऑपरेशन

शिवपुरी में वशिष्ट गूफा के समीप एक लखनऊ का युवक गंगा की तेज धारा में लापता हो गया। सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया।

एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि शिवपुरी, ऋषिकेश में वशिष्ट गुफा के पास एक युवक नदी में डूबने की सूचना पाकर ब्यासी से हेड कांस्टेबल मनीष रौतेला और एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ्ज्ञ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उन्होनंे गंगा में डूबे युवक की पहचान ईशान, 23 वर्ष, निवासी लखनऊ के रूप में कराई। उन्होंने बताया कि ईशान एक गाइड का कार्य करता है और भंडारी स्विस कॉटेज योग विद्या मंदिर तपोवन से अपने साथ टूरिस्ट को लेकर वशिष्ट गुफा आया था। वशिष्ठ गुफा के पास गंगा नदी में नहाते समय असंतुलित होने से नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से लापता हो गया।

उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की जा रही है।