एसडीआरएफ को चीला चौकी से सूचना मिली कि नदी में एक शव दिखाई दे रहा है और साथ मे 2 लोग भी नदी में फंसे हैं। टीम ने तुरंत ही राफ्ट की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। मौके पर पहुंचकर शव और दोनों ब्यक्तयों को राफ्ट से किनारे लाये। टीम ने शव को लक्ष्मणझूला पुलिस को सुपर्द किया। जिसकी पहचान पृथ्वीधर कोटनाला उम्र 62 डिफेंस कॉलोनी देहरादून के रुप में हुई। जानकारी के अनुसार वे 3 सितम्बर को अपने बड़े भाई से मिलने गीता नगर ऋषिकेश आये थे। लेकिन वापस घर देहरादून नही पहुंचे।
बताया कि काफी खोजबीन करने पर पता लगा कि इनकी स्कूटी चीला बैराज की तरफ देखी गयी। जिस पर परिजनों ने नदी में देखा कि शव जैसा कुछ दिखाई दे रहा है। जिस पर 2 ब्यक्ति शव तक पहुंचे ही थे कि नहर का जलस्तर बढ़ने लगे गया जिससे वे वही फंस गये और अंधेरा हो गया। रेस्क्यू टीम में निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण, चौकी प्रभारी श्रद्धानंद सेमवाल, जितेंद्र सिंह, मातबर सिंह, अनूप सिंह, शिवम सिंह, सुमित नेगी, अमित कुमार शामिल रहे।
Tag: SDRF Uttarakhand
गंगा में मिली कार व शव, परिजनों ने की एसबीआई ब्रांच मैनेजर के रूप में शिनाख्त
ब्यासी चौकी के अंतर्गत एसडीआरएफ को एसबीआई के ब्रांच मैनेजर की कार व शव गंगा नदी में मिला है। परिजनों से शव की शिनाख्त भी की है।
एसडीआरएफ के इंचार्ज कविंद्र सजवाण ने बताया कि आज एक कार गंगा नदी में नजर आई। एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कार से एक बैग मिला है, जिसमें अमित बिजेत्रा (36) पुत्र जबर सिंह बिजेत्रा की आईडी मिली है।
बताया कि अमित बिजेत्रा दो दिन पूर्व देहरादून के कौलागढ़ स्थित घर से कार में पौड़ी के लिए निकला, जिसकी आखिरी लोकेशन ब्यासी के पास मिली। उसकी कार आज गंगा नदी में मिली है। वहीं, शव को भी बरामद कर लिया गया है।
बताया कि अमित बिजेत्रा पौड़ी में एसबाई की सैंजी शाखा में मैनेजर के पद कार्यरत थे।
पुल से नीचे कूदने जा रहे युवक को एसडीआरएफ टीम ने बचाया
कोटद्वार से लगभग दो किलोमीटर दूर पुल से एक लड़का छलांग लगाने की कोशिश कर रहा था, जिसे एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा अपनी सूझबूझ व ततपरता से नीचे मे कूदने के प्रयास में वक़्त रहते पकड़ लिया व रोप रेस्क्यू करते हुए सही सलामत बाहर लाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर के समय लोगों ने उक्त युवक को पुल के नीचे बने सपोर्टिंग पिलर के बीच देखा, जो लगातार नीचे कूदने का प्रयास कर रहा था। लोगों ने तत्काल यह सूचना पुलिस को नोट कराई। युवक अत्यंत जोखिमपूर्ण स्थान से कूदने का प्रयास कर रहा था व उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नही लग रही थी। ऐसे में रेस्क्यू कार्य को अत्यंत सूझबूझ व सावधानी से त्वरित रूप से करना अति आवश्यक था। एसडीआरएफ टीम द्वारा स्थिति संवेदनशीलता का आंकलन करते हुए। युवक से प्रेमपूर्वक वार्तालाप करते हुए पहले रोप के माध्यम से उस तक पहुँच बनाई गई और फिर रोप रेस्क्यू करते हुए पुल व स्पोर्टिंग पिलर के बीच अत्यंत खतरनाक स्थान से युवक को रेस्क्यू कर नीचे लाया गया।
युवक द्वारा अपना नाम राजीव उर्फ राजा उम्र 25 साल पुत्र रामचन्द्र निवासी प्रजापतीनगर मोहल्ला, गाड़ीघाट ,कोटद्वार बताया गया। जो अपने परिवार से रुष्ट होकर पुल से नीचे छलांग लगाने आ गया था।
नौजवान की प्राणों की रक्षा करने पर सभी प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा एसडीआरएफ टीम की अत्यंत सराहना की गई व सेनानायक एसडीआरएफ, मणिकांत मिश्रा द्वारा एसडीआरएफ टीम के इस मानवीय कार्य की प्रशंसा करते हुए टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
अपने पांच दोस्तों के साथ गंगा स्नान कर रहा युवक डूबा, पांच को पुलिस ने बचाया
लक्ष्मणझूला घाट में गंगा नदी में रविवार को छह लोग नहा रहे थे। तभी अचानक गंगा की जलधारा का स्तर बढ़ने लगा और सभी उसकी चपेट में आ गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस कांस्टेबल जल पुलिस उदित राठी, होमगार्ड बलवंत और स्थानीय बोट चालकों की सहायता से गंगा में रेस्क्यू अभियान चला।
रेस्क्यू अभियान की बदौलत 20 वर्षीय नवनीत पुत्र राकेश कुमार, 20 वर्षीय रितेश पुत्र राकेश कुमार दोनों निवासी खरखडी थाना बिलासपुर जिला गुडगांव हरियाणा, 25 वर्षीय आकाश पुत्र सोमवीर निवासी बासलाम्बी थाना बिलासपुर गुडगांव हरियाणा, 17 वर्षीय तुसाल पुत्र मुकेश निवासी बासलाम्बी थाना बिलासपुर गुडगांव हरियाणा, 22 वर्षीय रौनक पुत्र धर्मेन्द्र निवासी ग्राम लुलाअहिर जिला रेवाडी हरियाणा को सकुशल बचाया गया।
मगर, 21 वर्षीय कपिल पुत्र बुद्धराम निवासी खरखडी थाना बिलासपुर जिला गुडगांव हरियाणा गंगा के तेज बहाव में डूब गया, काफी खोजबीन की गई। मगर, उसका कुछ पता नहीं चल सका है।
वाहन के खाई में गिरने से दो की मौके पर मौत, जबकि दो हुए घायल
श्रीनगर से हरिद्वार के लिए चली एक कार अनियंत्रित होकर कौडियाला के समीप गहरी खाई में गिर गई। इससे कार चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को मामूली चोटें आईं हैं। घायलों को एसडीआरएफ की टीम ने राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया है।
सोमवार को वाहन संख्या यूूके08एएल-5649 श्रीनगर से हरिद्वार के लिए चला। दोपहर सवा तीन बजे कौडियाला से दो किलोमीटर आगे वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मार्ग से गुजर रहे लोगों ने मुनिकीरेती पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष मुनिकीरेती राम किशोर सकलानी और एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर घ्कविन्द्र सजवाण टीम के साथ पहुंचे। कविन्द्र सजवाण ने बताया कि कार चालक 42 वर्षीय प्रदीप पुत्र स्व. वीर सघ्ंिह निवासी ज्वालापुर हरिद्वार और सरम पुत्र राजू निवासी सेक्टर-1 टिपडी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार दो अन्य 17 वर्षीय जतिन पुत्र संदीप और 75 वर्षीय ओमप्रकाश आर्य पुत्र होरी सिंह दोनों निवासी रेलवे स्टेशन के पास ज्वालापुर हरिद्वार को मामूली चोटें आईं है। घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया है।