गंगा में डूबे दिल्ली के युवक का मिला शव

बीते रोज शिवपुरी में गंगा में डूबे एक युवक का शव बुधवार को एसडीआरएफ ने बैराज जलाशय से बरामद कर लिया है। शव की पहचान 20 वर्षीय कार्तिक पुत्र मोहन लाल निवासी रोहणी, दिल्ली के रूप में हुई है। जबकि दूसरे युवक दिपांशु का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

बीते रोज शिवपुरी में स्नान करते समय दिल्ली के तीन युवक गंगा में बह गए थे। घटना के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में बीते दिन मंगलवार को एक युवक शुभम का शव बरामद कर लिया गया था। लेकिन दो युवको का पता नहीं चल पाया था। आज गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
एसडीआरएफ उपनिरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि आज शुभम के भाई कार्तिक का शव भी बैराज जलाशय से बरामद कर लिया गया है। परिजनों ने शव की शिनाख्त की है। जबकि तीसरे युवक दीपांशु का आज कहीं पता नहीं चल पाया।

वीकेंड पर घूमने आए दो लोग गंगा की तेज धारा में बहे

नोएडा की एक एंड्राइड कंपनी का नौ सदस्यीय दल वीकेंड पर ऋषिकेश घूमने आया था। वह रामझूला के समीप दर्शन महाविद्यालय घाट पहुंचे। इस बीच एक व्यक्ति गंगा में हाथ धोने गया और अचानक पैर फिसलने से बहने लगे। तभी एक साथी उसे बचाने के लिए आगे बढ़े तो वह भी गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गये। किनारे पर खड़े साथियों को दोनों कुछ दूर तक बहते दिखे। इसके बाद दोनों ही गंगा की लहरों में ओझल हो गए। हादसे से पूरे ग्रुप के लोग सकते में है।

थानाध्यक्ष मुनिकीरेती कमल मोहन भंडारी ने बताया कि नोएडा की एक मोबाइल कंपनी से नौ लोगों का ग्रुप वीकेंड पर यहां घूमने आया था। वह रामझूला पुल के पास दर्शन महाविद्यालय का घाट पहुंचे। उनमें से दो लोग सुबह करीब नौ बजे गंगा में डूब गए। आपदा प्रबंधन दल को मौके पर बुलाकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है। एसडीआरएफ की टीम भी गंगा में उनकी तलाश में जुटी रही। बताया कि डूबने वालों में एक कंपनी के सेंटर हेड राहुल सिंह पुत्र स्व. प्रेमपाल सिंह निवासी 190 तहरी वाली गली कलाम, पुलिस लाइन मार्ग, बुलंदशहर, यूपी और दूसरे मैनेजर भानू मूर्ति पुत्र एबीएम नारायण, निवासी प्लैट 8 थर्ड फ्लोर, मयूर विहार फेस वन ईस्ट पूर्व दिल्ली के रूप में हुई है।

राफ्ट और क्याक के जरिए पुलिस ने गंगा में की महिला की तलाश

करवाचैथ की शाम को पति के साथ सांई घाट पर पूजा करने के दौरान गंगा में लापता महिला की खोज आज पूरे दिनभर चली। मगर, कहीं भी महिला का पता नहीं चल पाया। जल पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने राफ्ट और क्याक की सहायता से गंगा में रेस्क्यू चलाया।

बीते रोज करवाचैथ के दिन शाम करीब साढ़े सात बजे करीब शांतिनगर जैन मंदिर के समीप रहने वाली महिला ओमवती उर्फ बाॅबी अपने पति के साथ सांई घाट पूजा की थाल लेकर पहुंची। गंगा में पूजा करने के दौरान महिला का संतुलन अचानक बिगड़ गया और वह गंगा की तेज धारा की चपेट में आ गई। एकाएक महिला गंगा की धारा में बह गई। यह देख आसपास लोगों में हड़कंप मच गया। आज पूरे दिन जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने राफ्ट और क्याक के जरिए गंगा में अभियान चलाया। मगर, सफलता नहीं मिल सकी। जल पुलिस की ओर से विनोद सेमवाल और एसडीआरएफ की ओर से सचिन, राकेश, संजीव, द्वारका प्रसाद आदि मौजूद रहे।