ऋषिकेश।
कई सरकारी और प्राइवेट स्कूलों ने जिला प्रशासन के आदेश नहीं माने। शुक्रवार को तहसीलदार शूरवीर सिंह राणा ने शहर के 13 सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। तहसीलदार सबसे पहले देहरादून रोड स्थित जीजीआईसी पहुंचे, यहां शिक्षकों के हड़ताल के चलते स्कूल में छात्राएं नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज, पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज, हरिचंद आदर्श कन्या इंटर कॉलेज, एसबीएम पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश पब्लिक स्कूल, एनडीएस, डीएसबी इंटर नेशनल स्कूल, अगापे मिशन स्कूल आदि का एक-एक कर निरीक्षण किया।
तहसीलदार ने बताया कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया फैलने के चलते जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देशित किया था कि छात्रों को पूरी बांह के कपड़े में ही स्कूल आने दें। लेकिन निर्देशों का कई स्कूल पालन नहीं कर रहे हैं। निरीक्षण में सात स्कूल ऐसे थे, जहां बच्चे हॉफ ड्रेस में स्कूल में पहुंचे थे। ज्यादा छात्र नेक्कर और हॉफ शर्ट पहने हुए थे। उन्होंने ऐसे स्कूलों को हिदायत दी कि वह इस लेकर अभिभावकों को जागरूक करें। ताकि वह बच्चों को पूरी बांह के कपड़े पहनाएं। उन्होंने इसकी रिपोर्ट एसडीएम के माध्यम से जिला प्रशासन को भेज दी है।
डेंगू से बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन और शिक्षा विभाग ने एडवाइजरी जारी की थी। इसका पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। जो स्कूल लापरवाही बरत रहे हैं, वह आदेश को गंभीरता से लें। अभिभावक भी जागरूक रहें। बच्चों को पेंट और पूरी बाजू की शर्ट पहनाएं।
कुश्म चौहान, एसडीएम ऋषिकेश