नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रतिनिधियों ने ऋषिकेश कोतवाल सहित अन्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया है। बता दें कि पिछले दिनों तीर्थनगरी के व्यापारियों के साथ घटनाएं घटी। जिस पर ऋषिकेश पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों मामलों का खुलासा किया और व्यापारियों को उनकी धनराशि बरामद कराई।
नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ऋषिकेश के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने बताया कि 3 दिन पूर्व ऋषिकेश निवासी प्रतिष्ठित व्यापारी गुरविंदर सिंह का ड्राइवर छोटा हाथी सहित उनके 4लाख 80 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। इसकी लिखित शिकायत उन्होंने ऋषिकेश कोतवाली में दी। पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी की लोकेशन खंगाली गाड़ी की लोकेशन अंबाला मिली। जिसको अंबाला से बरामद किया गया तथा पुलिस की सक्रियता से ड्राइवर मसूरी के नजदीक केंपटी फॉल से पकड़ा गया। व्यापारी को उसके 4 लाख 20 हजार रूपए भी बरामद हो गए।
बताया कि दूसरी घटना लक्ष्मण झूला रोड पर व्यापारी मनोज नौटियाल के साथ हुई। जिसमें उनके 70 हजार रूपए पर्स सहित गिर गए। पुलिस ने उस व्यक्ति को ढूंढ निकाला जिसने वह पर्स उठाया था तथा 70 हजार रूपए की पूर्ण धनराशि भी बरामद कराई।
अध्यक्ष ललित कुमार मिश्र ने बताया कि ऋषिकेश कोतवाली बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है अच्छे कार्य को हमेशा सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आज कोतवाल रवि सैनी के नेतृत्व में ऋषिकेश पुलिस का सम्मान किया।
इस अवसर पर एसएसआई डीपी काला, उप निरीक्षक अरुण त्यागी, उमाकांत, नवनीत नेगी, मनोज कुमार को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद रवि जैन, पार्षद राकेश मियां, अरविंद जैन, राजकुमार तलवार, पवन शर्मा, मनोज टुटेजा, प्रदीप गुप्ता, संदीप खुराना, एकांत गोयल, अभिषेक शर्मा, आशु डंग, महेश किंगर, अमर गुप्ता, नवीन गांधी आदि उपस्थित रहे।