आरवीएनएल को अस्थायी व्यवस्था के रूप में चंद्रभागा नदी के चैनलाइजेशन की मिली सहमति

सड़क एवं आवासों की सुरक्षा के मामले को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आरवीएनएल को अस्थायी व्यवस्था के रूप में चंद्रभागा नदी के चौनलाइजेशन की सहमति देते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

मानसून में चन्द्रभागा नदी में मलबा जमा होने के कारण आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ की संभावनाओं के समाधान के दृष्टिगत मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने रेल विकास निगम लिमिटेड को चन्द्रभागा नदी के मार्ग के चौनलाइजेशन की सैद्धान्तिक सहमति देते हुए इस पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने चन्द्रभागा पर बने ब्रिज की सुरक्षा के दृष्टिगत आरवीएनएल, सिंचाई, लोक निर्माण तथा वन विभाग की सयुंक्त टीमों द्वारा सर्वेक्षण के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया हैं कि नदी के मार्गां के चौनालाइजेशन के साथ -साथ इस पर बने पुल के फाउडेंशन की सुरक्षा अनिवार्यतः सुनिश्चित की जाए। सीएस ने ब्रिज का हाइड्रोलॉजिकल सर्वे आईआईटी रूड़की से सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय में चन्द्रभागा नदी के चौनलाइजेशन से सम्बन्धित बैठक में आरवीएनएल के अधिकारियों ने जानकारी दी कि चन्द्रभागा नदी में वर्षों से निरन्तर सिल्ट (गाद, मलबा) आदि जमा हो रहा है, जिससे नदी के किनारे की ढलानों तथा एकमात्र अप्रोच रोड को भी नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही नदी में मलबा जमा होने से एनएच रोड ब्रिज को भी क्षति हो सकती है तथा चंद्रभागा नदी के बाएं किनारे पर बसे गांव ढालवाला कॉलोनी में बाढ़ की संभावना बन जाती है।

सड़क एवं आवासों की सुरक्षा के मामले को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य सचिव रतूड़ी ने तत्काल आरवीएनएल को अस्थायी व्यवस्था के रूप में चौनलाइजेशन की सहमति देने के साथ ही इसके स्थायी समाधान के भी निर्देश दिए हैं। स्थायी समाधान के तहत चन्द्रभागा नदी पर ळंइपवद ूंससे का प्रयोग करते हुए रिवर ट्रैनिंग कार्य करने जिसमें लॉन्च करते हुए चन्द्रभागा नदी के बाएं तट पर बनी सड़क व आवासों को सुरक्षित किया जाएगा।

बैठक में सचिव डा0 रंजीत कुमार सिन्हा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

लायंस क्लब डिवाइन ने जरूरतमंद युवती की शादी को उपलब्ध कराएं आवश्यक सामान

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा एक जरूरतमंद युवती की शादी हेतु तथा एक छात्रा की एडमिशन फीस हेतु सहायता की गई। क्लब संस्थापक लायन ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष लायन विकास ग्रोवर द्वारा बताया गया कि आज के दौर में निर्धन व्यक्ति को अपने बच्चों की शादी विवाह करना खासा मुश्किल भरा है, शादी विवाह आदि आने पर तों व्यक्ति के लिये व्यवस्था करना बहुत मुश्किल हो जाता है।

मिश्र ने बताया कि गत दिनों एक महिला ने अपनी बिटिया की शादी हेतु लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन से कुछ सहायता मांगी। जिसके क्रम में क्लब द्वारा बिटिया को नगद धनराशि के अलावा एक पाजेब, दो साड़ी तथा कुछ क्रॉकरी कां सामान भी प्रदान किया।

तथा एक अन्य छात्रा की क्लब द्वारा वार्षिक एडमिशन फीस, स्कूल बेग सहित जरूरतमंद का सामान भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर सचिव विनोद बिष्ट, कोषाध्यक्ष विनीत चावला, जगमीत सिंह, जगदीश पनेसर, विशाल संगर, कृष्णा कालरा आदि उपस्थित रहे।

जगमोहन सकलानी संभालेंगे श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष पद की कमान

श्री गंगा सभा रजिस्टर्ड ऋषिकेश के द्विवार्षिक चुनाव में जगमोहन सकलानी अध्यक्ष व राहुल शर्मा सचिव सर्वसम्मति से चुने गए। श्री गंगा सभा रजिस्टर्ड की आम सभा हर्षवर्धन शर्मा की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न हुये।

प्रबंध कार्यकारिणी में चुने जाने वाले पदाधिकारी में उपाध्यक्ष पद पर रामकृपाल गौतम, नरेश चौहान, प्रेम चंदानी, सुरेंद्र पंत, तथा मंत्री पद पर राजकुमार राजपाल, विनोद पाल, मदन शर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर रमन शर्मा, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती शोभा शर्मा, विधिक सलाहकार एडवोकेट राकेश सिंह चुने गए।

संरक्षण मंडल भरत मंदिर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, महंत ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज, महंत रामेश्वर दास महाराज, महंत हरिगिरभाचार्य महाराज आदि प्रबंधन संरक्षक मंडल पूर्व की भांति यथावत रखे गए।

नव मनोनीत अध्यक्ष जगमोहन सकलानी ने सभी श्री गंगा सभा के सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि मां गंगा की आरती त्रिवेणी घाट पर और भव्य बनाने के लिए व सौंदर्यकरण तथा अतिक्रमण मुक्त करने के लिए समस्त कार्यकारिणी के साथ मिलकर प्रयास किया जाएगा।
इस बैठक में चंद्रशेखर शर्मा, कमल शर्मा, राजेश नौटियाल, मनोज कुमार, सुभाष चंद्र बैरागी, बृजेश शर्मा, विनोद पाल, मदन शर्मा, यश अरोरा, सुरेंद्र राणा, विनोद नौटियाल, विजेंद्र शर्मा, गौरव कलरा, शिवेंद्र ध्यानी, सुदेश शर्मा, जतन भटनागर, बाबा ओमप्रकाश छाबड़ा, आदि अन्य गंगा सभा के सदस्य उपस्थित थे।

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के सफल परीक्षार्थियों को मंत्री अग्रवाल ने दी शुभकामनाएं

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम आने पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान डा. अग्रवाल ने सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास में मैरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले होनहारों को पुष्पमाला और पट्का पहनाकर सम्मानित किया।

मंगलवार को मंत्री डा. अग्रवाल आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पहुंचे। यहां 12वीं कक्षा में मैरिट लिस्ट में प्रदेश में तीसरी रैंक प्राप्त करने वाले हरिश्चंद्र बिजल्वाण की बहन वंदना को सम्मानित किया, जबकि आठवीं रैंक प्राप्त करने वाली होनहार बिटिया दिव्यांगी उपाध्याय को परिजनों के साथ सम्मानित किया।

डा. अग्रवाल ने दसवीं कक्षा के होनहार आर्यन को 15वीं रैंक, प्रियांशु भट्ट को 21वीं रैंक, कुणाल जाटव को 25वीं रैंक तथा गौरव प्रजापति को 25वीं रैंक प्राप्त करने पर पुष्पमाला और पट्का पहनाकर सम्मानित किया और अपनी शुभकामनाएं दी।

डा. अग्रवाल ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी अपने प्रदर्शन को बरकरार रखने को कहा। उन्होंने कहा कि परीक्षा में असफल हुए विद्यार्थियों को अपने प्रदर्शन से निराश नहीं होना है, उन्हें अपनी समीक्षा करते हुए भविष्य में प्रदर्शन में सुधार लाना होगा।

इस दौरान सविम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत जी को भी मंत्री डा. अग्रवाल ने सम्मानित कर विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य उमाकांत पंत, उप प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल, संजय उपाध्याय, सरिता उपाध्याय, अध्यापक सतीश चौहान, रामगोपाल रतूड़ी, आरती बडोनी, यशोदा भारद्वाज, कर्णपाल बिष्ट, नरेंद्र खुराना सहित विद्यालय के अन्य अध्यापकगण तथा अभिभावक उपस्थित रहे।

कार्यकर्ता मिलन भोज समारोह में मंत्री अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं का किया आभार व्यक्त

हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में पार्टी हित में कार्य करने वाले सभी कार्यकताओं के लिए कार्यकर्ता मिलन भोज समारोह का आयोजन ऋषिकेश मण्डल द्वारा किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल जी ने भी शिरकत की और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।

हरिद्वार मार्ग स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को उनकी योग्यता के अनुसार उचित सम्मान मिलता है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत का पूरे विश्व में मान बड़ा है और भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पुनः तीसरी बार पीएम बनाने के लिए पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में अपने मत का प्रयोग किया है।

इस मौके पर अध्यक्ष राज्य महिला आयोग कुसुम कंडवाल, मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश भाजपा सुमित पवार, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सरदार सतीश सिंह, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा माधवी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राधे जाटव, सदस्य वन निगम देवदत्त शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र अग्रवाल, संजय व्यास, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, ललित जिंदल, प्रदीप कोहली, अमित वत्स, राजू नरसिम्हा, राजेश दिवाकर, संजीव पाल, सोनू प्रभाकर, सोनू पांडे, गुड्डी कालूड़ा, उषा जोशी, राजकुमारी पंत, मोनिका गर्ग, भावना किशोर गौड़, रूपेश गुप्ता, राजपाल ठाकुर, दीपक बिष्ट, जितेंद्र पाल, राजेंद्र बिष्ट, अनंत राम भट्ट, सुजीत यादव, सौरभ गर्ग, अविनाश भारद्वाज, विशाल शाही आदि उपस्थित रहे।

रामनवमी पर हनुमान चालीसा पाठ कर मंत्री अग्रवाल ने वितरित किया प्रसाद

अयोध्या में श्रीरामलला विराजित होने के बाद पहली रामनवमी के अवसर पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं और व्यापारियों के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया। साथ ही कार्यकर्ताओं और रामभक्तों में प्रसाद भी वितरित किया। इसके अलावा रामनवमी के अवसर पर श्रीगंगा आरती भी की गई।

त्रिवेणी घाट मार्ग स्थित श्रीरधुनाथ मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मंत्री डा. अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया। उन्होंने कहा कि पांच शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद हमें रामनवमी इस तरह से मनाने का अवसर मिला है, यह देशवासियों की इतने वर्षों की कठिन तपस्या, त्याग और बलिदान का सुफल है।

इस दौरान मंत्री डा. अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं और श्रीरामभक्तों में प्रसाद भी वितरित किया। बता दें कि बीते माह 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान श्रीरघुनाथ मंदिर त्रिवेणी घाट पर मंत्री डा. अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं और श्रीराम भक्तों के साथ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा था।

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, वन निगम के सदस्य देवदत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, संजय शास्त्री, जितेंद्र अग्रवाल, बृजेश शर्मा, शम्भू पासवान, कृष्ण कुमार सिंघल, मंडल महामंत्री नितिन सक्सेना, नंद किशोर जाटव, विवेक शर्मा, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा जगावर सिंह, अभिनव पाल, अनिता तिवारी, उषा जोशी, ज्योति पांडेय, रेखा चौबे, सचिन अग्रवाल, संजीव सिलस्वाल, व्यापारी नेता अखिलेश मित्तल, संजय कोहली, प्रकाश जाटव, राहुल शर्मा, विनोद शर्मा, सागर साधुका, राकेश जी, आनंद गोपाल गिरी, दीपक गुप्ता, कृष्ण कुमार लांबा, मोतीराम टुटेजा, शिवम टुटेजा, सौरभ गर्ग, प्रतीक पुंडीर, प्रदीप गुप्ता, राहुल पाल, नीरज कुशवाहा, अमित पुंडीर, गजेंद्र पाल, सुरेंद्र मोहन, मोहन पाहवा, मदनलाल जाटव, हरिशंकर मदान, सतबीर पाल आदि उपस्थित रहें।

पीएम का मार्गदर्शन मिलना सौभाग्य की बातः अग्रवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जनता का आभार प्रकट किया। साथ ही डॉ अग्रवाल ने पीएम श्री मोदी जी का देवभूमि आगमन पर अभिनंदन किया।

गुरुवार को आईडीपीएल के हॉकी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक जनसभा हुई। जिसमें लगभग 70 हजार से अधिक लोग ऋषिकेश सहित आसपास की अन्य विधानसभाओं से पहुंचे। लोकसभा हरिद्वार की विधानसभा ऋषिकेश के संयोजक व क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने पीएम की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए जनता जनार्दन का आभार प्रकट किया है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने तीर्थनगरी ऋषिकेश की धरती को नमन करते हुए अपने अभिभाषण में स्थान दिया। पीएम ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ऋषिकेश की धरती पर आकर विदेशी भी भारतीय संस्कृति से जुड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि तीर्थ नगर ऋषिकेश में पर्यटन, धार्मिक स्थल तथा योग जैसे विभिन्न आयाम स्थापित है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने अभिभाषण में बताया कि वह तीर्थ नगरी ऋषिकेश में आध्यात्मिक यात्रा के दौरान कई बार आ चुके हैं। डॉ अग्रवाल ने प्रधानमंत्री जी का भी आभार व्यक्त किया।

डॉ अग्रवाल ने ऐतिहासिक जनसभा के जरिए प्रधानमंत्री मोदी को उत्तराखंड से पांचो विधानसभा सीटें जीतकर देने का भरोसा दिया। कार्यक्रम के बाद डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के मेहनत की बदौलत जनसभा ने अपना विशाल रूप के साथ पीएम का अभिवादन किया।

उत्तराखंड में गढ़वाल की 03 सीटों पर प्रचार गरमाने आएंगे मोदी, 11 अप्रैल को ऋषिकेश में होगी जनसभा

देहरादून। उत्तराखंड गढ़वाल क्षेत्र की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार गरमाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। 11 अप्रैल को ऋषिकेश में उनकी चुनावी जनसभा होने जा रही है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी श्रीनगर, किच्छा और रुड़की में चुनावी रैली करेंगे। प्रदेश में लोकसभा चुनाव का प्रचार जोर पकड़ने लगा है। भाजपा के स्टार प्रचारक और दिग्गज नेता चुनाव रण में उतरने लगे हैं। पीएम मोदी ने ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में बीते दिनों चुनावी रैली की।

वहीं, बृहस्पतिवार को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पिथौरागढ़ व विकासनगर में चुनावी रैली की। प्रधानमंत्री मोदी गढ़वाल की तीन लोकसभा सीट पौड़ी, टिहरी व हरिद्वार में प्रचार गरमाने के लिए 11 अप्रैल को ऋषिकेश में चुनावी रैली कर सकते हैं। जबकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ श्रीनगर, किच्छा व रुड़की में चुनाव प्रचार करेंगे।

सेतु फाउंडेशन ने किशोरियों को दी किशोर प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य की जानकारी

सेतु फाउंडेशन द्वारा सेवा टीएचडीसी के सौजन्य से चलाये जा रहे किशोर प्रजनन एवं यौन स्वास्थ कार्यक्रम के तहत् जूनियर हाई स्कूल बापुग्राम ऋषिकेश में स्कूल एवं बाहरी किशोरियों संग एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का आरंभ करते हुए कार्यक्रम निदेशक श्याम प्रकाश रतूरी ने कार्यक्रम की जानकारी सभी प्रतिभागियों को दी।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विभा नामदेव द्वारा प्रतिभागियों को सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले साइबर क्राइम की जानकारी और उससे निपटने की विषय में बताया। इस अवसर पर राजगोपालन अय्यर द्वारा उपस्थित किशोरियों को करियर परामर्श दी गई।

इस दौरान संजय सिलस्वाल द्वारा परीक्षा के दौरान, परीक्षा और करियर संबंधित दबाव से उभरने के गुर बताये गए। कार्यक्रम के अगले सत्र में सब इसके पश्चात् एएनएम सुमन द्वारा किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में. संस्था सचिव सरिता भट्ट द्वारा बताया गया की संस्थान इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर चलता रहेगा ताकि किशोर- किशोरियों को इसका लाभ मिल सके. विद्यालय प्राचार्य द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया। इस दौरान किशोरियों को सनेटरी पैड वितरित किये गए। कार्यक्रम में 300 किशोरियों ने प्रतिभाग किया।

विभिन्न मांगों को लेकर नगर कोतवाल से मिले व्यापारीगण

तीर्थ नगरी में अवैध शराब की बिक्री, ट्रैफिक व्यवस्था और चोरी का मुकदमा एक हफ़्ते तक दर्ज ना होने को लेकर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर कोतवाल से मुलाकात की।

शहर में बिक रही अवैध शराब को लेकर व्यापारियों ने ऋषिकेश कोतवाल एसएस बिस्ट को ज्ञापन सौंपा शहर के हर चौक चौराहे पर खुले आम बिक रही अवैध शराब से आम लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। घर से निकलने वाली महिला और स्कूल के छात्र इससे काफी परेशान हैं। सुबह से शाम तक चौक चौराहो पर खुले आम शराब की बिक्री हो रही हैं।जिससे हर समय लड़ाई झगड़े का माहौल बना रहता हैं और वहाँ से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी होती हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार पुलिस को इसकी शिकायत भी की परंतु उनका कहना है कि पुलिस सिर्फ खानापूर्ति के लिए यहां आती हैं।
शराब की बिक्री खुले आम परशुराम चौराहे, मायाकुंड,चंद्रभागा,गोविंद नगर,में खुलेआम शराब की बिक्री होती हैं। इससे व्यापारियों ने नाराजगी जताई । वही व्यापार मण्डल के महामंत्री प्रतीक कलिया ने बताया कि तीर्थ नगरी में इस तरह खुले आम शराब की बिक्री होना पुलिस के लिए शर्म की बात है। जबकि पुलिस की ओर से शहर में गश्त लगाई जाती है। फिर भी शहर में खुले आम शराब की बिक्री हो रही है। वहीं व्यापार उद्योग संगठन के महामंत्री प्रतीक कालिया ने बताया कि बीते 12दिन पहले देहरादून रोड स्थित एक दुकान में लगभग 3 लाख की चोरी हुई और अब तक कोई मुकदमा दर्ज नही हुआ ज्ञापन के माध्यम से पुलिस को अवगत भी कराया गया। उन्होंने बताया कि तीन दिन में मुकदमा दर्ज नही किए जाने की स्तिथि में नगर कोतवाली का घेराव किया जायेगा। व्यापारी संगठन ने ट्रैफिक डायवर्ट को लेकर भी नाराजगी जताई है कहा कि बाहरी राज्य से आने वाले वाहन शहर में दिन प्रतिदिन जाम का कारण बनता जा रहा है लेकिन इसके तहत कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। वाहनों को हीरालाल मार्ग से डायवर्ट किया जाता है जिससे हीरालाल मार्ग पर रहने वाले स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे दुकान में आने वाले ग्राहक भी जाम से फस रहे हैं व्यापार में भी फर्क पड़ रहा है। बाहरी राज्य से आने वाले वाहन गूगल मैप के जरिए रास्ता भटक जाते हैं जो कि गली मोहल्लों में अपने वाहन फसा देते हैं जिससे तिलक रोड, देहरादून रोड पर जाम की स्थिति बन जाती है। जाम से निजात पाने के लिए रूट को हीरालाल मार्ग तिलक रोड की ओर वाहनों को ना भेज कर बाईपास मार्ग से होकर गुजर जाए। वही घाट रोड सिंधी धर्मशाला के सामने खड़े वाहनों से जाम की स्थिति बन रही है।

इस दौरान नवल कपूर, प्रदीप कोहली, अतुल शर्मा, नीरज शेरावत, शरद तोमर, सौरभ गर्ग, राजेंद्र, यश कालरा मौजूद रहें।