पीएम जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं, मोदी की गारंटी रहेगी जारीः सीएम

हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के ऋषिकेश विधानसभा से सर्वाधिक 52250 मतों के अंतर से विजई होने पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लगातार दो बार सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज करने में ऋषिकेश विधानसभा आगे रही। कहा कि यह जीत भारतीय जनता पार्टी के हर एक कार्यकर्ता की है, जिसने चुनाव में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिन पर मिठाई वितरित की गई।

बुधवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने के रिकॉर्ड की बराबरी की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जिस प्रकार से उत्तराखंड के विकास को लेकर काम किया है केंद्रीय योजनाएं देकर अपना प्रेम दिखाया है उसी का धन्यवाद करते हुए उत्तराखंड की जनता ने पांचों सीटें जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि देश के विकास के लिए बड़े फैसलों का दौर जारी रहेगा, यह मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं उसे करके दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुई जीत उन सभी कार्यकर्ताओं को समर्पित है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी की विकासपरक सोच और सरकार के कार्यों को जनता के बीच रखा।

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, सुरेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश सिंह, नितिन सकसेना, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, प्रतीक कालिया, वन विकास निगम के सदस्य देवदत्त शर्मा, शिव कुमार गौतम, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष माधवी गुप्ता, युवा मोर्चा अध्यक्ष जगावर सिंह, किशन मंडल, नंद किशोर जाटव, सुरेंद्र कक्कड़, जितेंद्र पाल, विशाल कक्कड़, गणेश रावत, विजेंद्र मोंगा, अभिनव पाल, संजीव पाल, राजू नरसिम्हा, दीपक बिष्ट, विकास तेवतिया, प्रताप सिंह राणा, बृजेश शर्मा, तनु तेवतिया, रूपेश गुप्ता, उषा जोशी, रेखा चौबे, सुधा असवाल, लक्ष्मी रावत, राजकुमारी पंत, दिनेश रावत, सीमा रानी, निवेदिता सरकार, रुचि जैन, रीता गुप्ता, पूनम डोभाल, रिंकी राणा, सुमन, सागर गिरी, राजेश जुगलान, राजेन्द्र बिष्ट, चंदू यादव, सचिन अग्रवाल, सुजीत यादव, प्रदीप कोहली, राधे जाटव, मेजर गोविंद सिंह रावत, अविनाश भारद्वाज, विवेक शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, अरविंद चौधरी, रीना शर्मा, चंद्र मोहन पोखरियाल आदि उपस्थित रहे।

प्रतीक कालिया ने कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी स्क्रीन पर देखा चुनाव परिणाम, दिखा उत्साह

भाजपाईयों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बनने जा रही सरकार को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया शर्मा के ऑफिस के बाहर हरिद्वार रोड वैष्णो प्लाजा में एलईडी लगाकर चुनाव परिणाम से लगातार अपडेट ली। साथ ही जमकर आतिशबाजी तथा मिष्ठान वितरण किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया ने उत्तराखंड में पांचो लोकसभा सीट जीतने पर समस्त मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार बहुमत में आने पर बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, कविता शाह, सरोज डिमरी, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, कपिल गुप्ता, इंद्र कुमार गोदवानी, संजय व्यास, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, रमेश अरोड़ा, दीपक बिष्ट, नितिन सक्सेना, जगावर सिंह, प्रवीन रावत, अभिनव पाल, जितेंद्र पाल पाठी, सोनू पांडे, जयंत शर्मा, संजीव पाल, रंजन अंथवाल, दीपक भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

उत्तराखंड पुलिस ने हाथरस यूपी के परिवार की लौटाई खुशियां, किया शुक्रिया

ऋषिकेश पुलिस ने हाथरस युपी के एक परिवार को उनके चार वर्षीय बच्चे के बिछड़ने पर सकुशल ढूंढ निकाला और परिजनों को सुपुर्द किया। इससे परिजनों के चेहरे पर खुशियां लौटीं और पुलिस का आभार प्रकट किया।

चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि हाथरस उत्तर-प्रदेश निवासी एक परिवार के 08 सदस्यों का एक दल त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान के लिये पहुंचा। बताया कि गंगा स्नान के दौरान उनका चार वर्षीय बालक जिसका नाम आरव है, कहीं बिछड़ गया। इस पर पुलिस की दो टीम गठित कर रवाना की गई।

बताया कि पुलिस की टीम ने त्रिवेणी घाट से साईं घाट, 72 सीडी, मायाकुंड, शीशमझाड़ी व दूसरी टीम को हरिद्वार रोड, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, बच्चे को ढूंढने के लिए पहुंची। बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को घाट रोड पर अकेले घूमते हुए व रोते हुए कांस्टेबल तेज सिंह ने बच्चे को बरामद किया। इसके बाद परिजनों को सुपुर्द करने पर उनके द्वारा पुलिस टीम का आभार जताया गया।

पुलिस की टीम में चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट प्रकाश पोखरियाल, हेड कांस्टेबल हरीश गुसाई’, कांस्टेबल महेश कुमार, कॉन्स्टेबल तेज सिंह, गोताखोर विनोद कुमार, दिवाकर फुलोरिया, आनंद आदि उपस्थित रहे।

कोतवाली पुलिस ने किया ट्रैवल एजेंसी का संचालक जनकपुरी दिल्ली से गिरफ्तार

बीती 21 मई को ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत खांड गांव में बनाये गये रजिस्ट्रेशन चेकिंग सेन्टर का एसएसपी देहरादून ने निरीक्षण किया था, इस दौरान हैदराबाद से चारधाम यात्रा पर आये 11 सदस्यीय यात्रियों के दल के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कूटरचना कर व तारिखो में हेरफेर का मामला सामने आया था। जिसमें सदस्य मुक्कावली साई भ्रमर मधुरिया, निवासी श्रीनिवासा नगर बैंक कॉलोनी, विजयवाडा आंध्र प्रदेश से जानकारी करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा चारधाम यात्रा हेतु कुल 11 लोगों का legend India holidays, address 823 jaina tower 2 district centre, Janakpuri Delhi से ऑनलाइन पैकेज बुक किया गया था, जिस पर कंपनी के कर्मचारी कुमकुम वर्मा तथा डायरेक्टर ऋषि राज से फोन के माध्यम से वार्ता की थी, कर्मचारियों ने 11 सदस्यीय दल का चारधाम यात्रा के लिये रजिस्ट्रेशन एवं ठहरने आदि की व्यवस्था करने का आश्वासन देते हुए उसके एवज में उनसे 02 लाख 33 हजार रूपये लिये गये थे तथा बताया गया था कि चारधाम यात्रा के लिये उन सभी का 25 मई 2024 से 30 मई के बीच का रजिस्ट्रेशन का है।
इस पर एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल सम्बन्धित ट्रैवल एजेंसी संचालक के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, जिस पर दल की सदस्य मुक्कावली साई भ्रमर मधुरिया, निवासी श्रीनिवासा नगर बैंक कॉलोनी, विजयवाडा आंध्र प्रदेश की ओर से धोखाधडी के सम्बंध में दी गई तहरीर पर कोतवाली ऋषिकेश में सम्बन्धित ट्रैवल एजेंसी के विरुद्ध धारा 420 468, 120 बी भादवि के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि ऑनलाइन फर्जी रजिस्ट्रेशन कर धनराशि ठगी गई थी, को जनकपुरी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आरोपी की पहचान ऋषि राज पुत्र सुरेश कुमार निवासी 10 गली नंबर 13 कृष्णा पार्क दिल्ली के रूप में कराई। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।

श्रद्धालुओं का सहभागी बनकर यात्रा संपन्न करवानी हैः धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं के संबंध की समीक्षा करते हुए चार धाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाएं जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा आने वाले साल में भी चार धाम यात्रा और अधिक बढ़ने वाली है। चारधाम यात्रा, कावड़ यात्रा, पूर्णागिरी यात्रा सहित प्रदेश के अंदर संपन्न होने वाली विभिन्न यात्राओं के कुशल प्रबंधन और संचालन हेतु आवश्यकता अनुसार यात्रा प्राधिकरण की ओर भी विचार किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में प्रवेश कर रहे प्रत्येक श्रद्धालु को चार धाम के दर्शन करवाना हम सभी की जिम्मेदारी है। हमने श्रद्धालुओ का सहभागी बनकर यात्रा संपन्न करवानी है। उन्होंने यात्रा को लेकर अधिकारियों को हमेशा अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने होल्डिंग पॉइंट्स पर सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ ही शौचालयो की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। अत्यधिक भीड़ बढ़ने पर गाड़ियों की निकासी हेतु वैकल्पिक मार्गाे पर विचार किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को यात्रा मार्ग पर नियमित रूप से सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी छुट्टियों एवं वीकेंड के दृष्टिगत भी सभी तैयारियां पूर्ण करें। उन्होंने हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, रूद्रप्रयाग, चमोली एवं उत्तराकाशी के जिलाधिकारी एवं प्रशासन से आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सभी अधिकारी ग्राउंड में जाकर श्रद्धालुओ से फीडबैक भी लें ताकि समय रहते छोटी कमियों को भी दूर किया जाए।

मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने बताया कि बीते शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम में करीब 13000 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। उनके द्वारा हेमकुंड साहिब यात्रा का भी पैदल मार्गाे से निरीक्षण किया गया है। जहां सभी व्यवस्थाओं को यात्रा से पहले पूर्ण कर लिया जायेगा। जिला अधिकारी उत्तरकाशी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि बीते शुक्रवार को 15800 यात्रियों ने यमुनोत्री धाम के दर्शन किए, साथ ही गेट सिस्टम के माध्यम से निरंतर यमुनोत्री और गंगोत्री को श्रद्धालु भेजे जा रहे हैं। विभिन्न होल्डिंग पॉइंट्स पर प्रशासन द्वारा सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज गर्ब्याल, जिला आधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित, जिला आधिकारी रूद्रप्रयाग सौरव गहरवार, एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

देवभूमि ऋषिकेश मार्शल आर्टस ट्रेनिंग सेंटर के 60 खिलाड़ियों ने की बैल्ट परीक्षा उत्तीर्ण

सिको काई कराटे इंटरनेशनल इंडिया के तत्वधान में आज देव भूमि ऋषिकेश मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर की कोच शिवानी गुप्ता द्वारा खिलाड़ियों की बैल्ट परीक्षा ली गई। कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि बैल्ट परीक्षा से खिलाड़ी का मनोबल बढ़ता है और वह स्वयं को और बेहतर बनाने की कोशिश करता है।

कोच शिवानी गुप्ता ने बताया कि माधवन, दीक्षा देवनाथ, सलोनी, प्राची नौटियाल, अनय अग्रवाल, विनय, राघव, ध्रुव, श्री गुप्ता, अवयुक्त,रमन, दिग्विजय, ओंकार, ईवा, अवनी, आदित्य, अंशुमन, वेदांश, रियांश, करण,आरव, सोमेश सेमवाल,इशांत, सक्षम, अनुराग चमोली,शौर्य, शिवानी, पार्थ, काव्या रौतेला, वर्णिका ने यैलो बैल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की। कार्तिक पोरवाल, दिव्यता मान, निकिता कौशिक, अंशिका रावत, श्रेया गोला, वैष्णवी चौहान, गरिमा, योगेश, नैतिक, संजय, समष्टि, समृद्धि, विष्णु, अनुराग ने ऑरेंज बैल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की। हर्षित भट्ट, रक्षित, अंश, श्लोक, साइमन,वीर, तविषा,तेजस्वी ने ग्रीन बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की।भव्या चौहान आस्था शाश्वत ने ब्लू बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की।
जबकि सीनियर कैटेगरी में प्रिया वर्मा, सोनाक्षी पात्रों, सानिया, जयवर्धन रमोला, सार्थक भट्ट ने ब्राउन बेल्ट की परीक्षा उत्तीर्ण की।

इस अवसर पर कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन महासचिव संजीव कुमार जांगड़ा, कोच विपिन डोगरा एवं खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अवैध प्लाटिंग पर गरजा एमडीडीए का पीला पंजा

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने बिना स्वीकृति अवैध प्लाटिंग कर रहे भूमाफियाओं पर एक्शन लिया है। प्राधिकरण ने भूमाफियाओं द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया है। प्राधिकरण की ओर से श्यामपुर न्याय पंचायत क्षेत्र में यह कार्यवाई की गई। जिसमें गुपचुप तरीके से अवैध प्लाटिंग की जा रही थी।

प्राधिकरण के सहायक अभियंता सुरजीत सिंह रावत ने बताया कि प्राधिकरण की उपसचिव व उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी के आदेश के बाद यह कार्यवाही की गई। बताया कि खैरीकलां में स्वामी प्रकाशानंद नामक व्यक्ति द्वारा करीब सात बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग की गई। जबकि संजीव थपलियाल द्वारा तीन बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।

कार्यवाही के दौरान सहायक अभिंयता सुरजीत सिंह, अवर अभिंयता संजीव जगूड़ी, मेघराज और वीरेंद्र खंडूरी उपस्थित रहे।

मंत्री अग्रवाल ने ग्रेपलिंग खिलाड़ियों को किया सम्मानित

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा सातवीं स्टेट ग्रेपलिंग चौपियनशिप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया।

श्री भरत मन्दिर पब्लिक स्कूल के हॉल में कार्यक्रम का शुभारंभ कर डॉ अग्रवाल ने कहा कि टूर्नामेंट किसी भी खेल का हो, यह हमें आपसी सौहार्द, भाईचारा को बढ़ावा देता हैै। इस तरह के आयोजन से हमारी प्रतिभाओं को एक मंच मिलता है और इस मंच के जरिए अपने हुनर को निखारने का मौका भी।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि जहां तक बात ग्रेपलिंग, कुश्ती, कराटे और मार्शल आर्ट की हो तो आजकल के माहौल को देखते हुए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को इस तरह के खेल के प्रति रूचि दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे आपके बच्चों को प्रत्यक्ष रूप से शारीरिक विकास तो होगा ही, साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से मानसिक विकास भी होगा।

डॉ अग्रवाल ने प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों को कहा कि मैच में चाहे विपरीत परिस्थितियां भी क्यों न बन रही हो, उस दौरान खेल भावना का विशेष ध्यान देना चाहिए। कहा कि क्यों कि खेल कोई भी हो, हमें झगड़ना नहीं सीखाता।

इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने सातवीं प्रदेश ग्रेपलिंग चौंपियनशिप 2024 के लिए आयोजकों को बधाई दी। इस मौके पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, अध्यक्ष ग्रेपलिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड अखिलेश मित्तल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, महासचिव नवीन रयाल, कोषाध्यक्ष सागर गर्ग, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष माधवी गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा राधे जाटव, मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा जगावर सिंह, सुधा असवाल, अनिल रावत, अभिनव पाल आदि उपस्थित रहे।

आरवीएनएल को अस्थायी व्यवस्था के रूप में चंद्रभागा नदी के चैनलाइजेशन की मिली सहमति

सड़क एवं आवासों की सुरक्षा के मामले को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आरवीएनएल को अस्थायी व्यवस्था के रूप में चंद्रभागा नदी के चौनलाइजेशन की सहमति देते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।

मानसून में चन्द्रभागा नदी में मलबा जमा होने के कारण आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ की संभावनाओं के समाधान के दृष्टिगत मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने रेल विकास निगम लिमिटेड को चन्द्रभागा नदी के मार्ग के चौनलाइजेशन की सैद्धान्तिक सहमति देते हुए इस पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने चन्द्रभागा पर बने ब्रिज की सुरक्षा के दृष्टिगत आरवीएनएल, सिंचाई, लोक निर्माण तथा वन विभाग की सयुंक्त टीमों द्वारा सर्वेक्षण के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया हैं कि नदी के मार्गां के चौनालाइजेशन के साथ -साथ इस पर बने पुल के फाउडेंशन की सुरक्षा अनिवार्यतः सुनिश्चित की जाए। सीएस ने ब्रिज का हाइड्रोलॉजिकल सर्वे आईआईटी रूड़की से सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय में चन्द्रभागा नदी के चौनलाइजेशन से सम्बन्धित बैठक में आरवीएनएल के अधिकारियों ने जानकारी दी कि चन्द्रभागा नदी में वर्षों से निरन्तर सिल्ट (गाद, मलबा) आदि जमा हो रहा है, जिससे नदी के किनारे की ढलानों तथा एकमात्र अप्रोच रोड को भी नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही नदी में मलबा जमा होने से एनएच रोड ब्रिज को भी क्षति हो सकती है तथा चंद्रभागा नदी के बाएं किनारे पर बसे गांव ढालवाला कॉलोनी में बाढ़ की संभावना बन जाती है।

सड़क एवं आवासों की सुरक्षा के मामले को गम्भीरता से लेते हुए मुख्य सचिव रतूड़ी ने तत्काल आरवीएनएल को अस्थायी व्यवस्था के रूप में चौनलाइजेशन की सहमति देने के साथ ही इसके स्थायी समाधान के भी निर्देश दिए हैं। स्थायी समाधान के तहत चन्द्रभागा नदी पर ळंइपवद ूंससे का प्रयोग करते हुए रिवर ट्रैनिंग कार्य करने जिसमें लॉन्च करते हुए चन्द्रभागा नदी के बाएं तट पर बनी सड़क व आवासों को सुरक्षित किया जाएगा।

बैठक में सचिव डा0 रंजीत कुमार सिन्हा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

लायंस क्लब डिवाइन ने जरूरतमंद युवती की शादी को उपलब्ध कराएं आवश्यक सामान

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन द्वारा एक जरूरतमंद युवती की शादी हेतु तथा एक छात्रा की एडमिशन फीस हेतु सहायता की गई। क्लब संस्थापक लायन ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष लायन विकास ग्रोवर द्वारा बताया गया कि आज के दौर में निर्धन व्यक्ति को अपने बच्चों की शादी विवाह करना खासा मुश्किल भरा है, शादी विवाह आदि आने पर तों व्यक्ति के लिये व्यवस्था करना बहुत मुश्किल हो जाता है।

मिश्र ने बताया कि गत दिनों एक महिला ने अपनी बिटिया की शादी हेतु लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन से कुछ सहायता मांगी। जिसके क्रम में क्लब द्वारा बिटिया को नगद धनराशि के अलावा एक पाजेब, दो साड़ी तथा कुछ क्रॉकरी कां सामान भी प्रदान किया।

तथा एक अन्य छात्रा की क्लब द्वारा वार्षिक एडमिशन फीस, स्कूल बेग सहित जरूरतमंद का सामान भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर सचिव विनोद बिष्ट, कोषाध्यक्ष विनीत चावला, जगमीत सिंह, जगदीश पनेसर, विशाल संगर, कृष्णा कालरा आदि उपस्थित रहे।