पद रहे या न रहे, जनता का सेवक हूं और हमेशा रहूंगाः प्रेमचंद

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने नवाबवाला में एक कार्यक्रम के दौरान 40 स्ट्रीट लाइट तथा 10 लाख रूपये विभिन्न आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिये विधायक निधि से देने के घोषणा की। इस दौरान ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री के इस्तीफे को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त की और पूर्व मंत्री के खिलाफ गलत माहौल बनाने वालों की आलोचना की।

नवाबवाला में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभावासियों ने उन्हें चौथी बार विजयी बनाया है, यहां की जनता ही उनका परिवार है और परिजनों के लिये हर वह कार्य करेंगे, जिससे विकास की धारा बहे। उन्होंने कहा कि उनकी विधायकी के 18 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों का विकास नगरीय क्षेत्रों की तरह हुआ।

इस मौके पर ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सोबन सिंह कैंतुरा ने कहा कि पूर्व मंत्री के खिलाफ कुछ लोगों द्वारा गलत प्रचार-प्रसार किया गया। जिससे डा. अग्रवाल की छवि को धूमिल किया जा सके। कहा कि उनकी यह कोशिश डा. अग्रवाल जी के इस्तीफे के रूप में सफल भी रही। श्री कैंतुरा ने ऐसे लोगों की आलोचना करते हुए कहा कि विकास कार्य को बाधित करने का कार्य किया।

इस मौके पर ग्रामीण महिला रेखा थापा ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सारे शब्द को गलत तरीके से परोसकर डा. अग्रवाल जी के खिलाफ गलत माहौल बनाया गया। जिससे चलते उन्हें बिना कारण अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों 2027 में जनता ब्याज के साथ जवाब देगी और विधायक जी पुनः सत्ता में वापसी करेंगे।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रायवाला सुरेंद्र बिष्ट, प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सोबन सिंह कैंतुरा, बलविंदर सिंह, अनिता राणा, दीपक थापा, रेखा थापा, महिला मोर्चा अध्यक्ष समा पंवार, शैलेंद्र रांगड़, समझना भंडारी, घनश्याम सैनी, राजकुमारी पंवार, लक्ष्मी बहादुर, अशोक थापा, राजू भंडारी, अतुल शर्मा, हरीश कक्कड़ आदि उपस्थित रहे।

प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

उत्तराखंड के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा बजट सत्र के दौरान उनके एक विवादास्पद भाषण के कुछ हफ़्तों बाद आया है। इस भाषण में उन्होंने पहाड़ी लोगों की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि राज्य सिर्फ पहाड़ियों के लिए नहीं है। विपक्ष ने भाजपा पर पहाड़ी निवासियों की उपेक्षा और अपमान करने का आरोप लगाया था। इसके बाद राज्य सरकार बैकफुट पर आ गई थी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास पर अपना इस्तीफा सौंपा।

फरवरी में बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट की एक टिप्पणी पर प्रेमचंद अग्रवाल ने गुस्से में प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि उन्होंने उत्तराखंड राज्य के लिए इसलिए संघर्ष नहीं किया था कि श्पहाड़ीश् और श्देसीश् के बीच भेदभाव किया जाए। अग्रवाल ने विपक्षी विधायकों के साथ बहस के दौरान एक आपत्तिजनक शब्द का भी इस्तेमाल किया था। उनकी इस टिप्पणी से लोगों में, खासकर राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों में काफी गुस्सा था।

मंत्री अग्रवाल बाइक पर सवार होकर लोगों को होली की बधाई देने पहुंचे

होली पर्व के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल को उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। वहीं, मंत्री अग्रवाल ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे और यहां की जनता को बधाई देने के बाद नगर की ओर प्रस्थान किया। यहां विभिन्न क्षेत्रों में बधाई देते हुए आवागमन के दौरान विक्रम, सड़क से गुजर रहे लोगों से भी मुलाकात की। इस दौरान युवाओं में मंत्री अग्रवाल के साथ सेल्फी का दौर चलता रहा। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों ने मंत्री अग्रवाल को अपना आशीर्वाद दिया।

होली के दिन मंत्री अग्रवाल के ऋषिकेश आवास पर सुबह से ही क्षेत्र की जनता पहुंचने लगी। यहां अबीर गुलाल लगाकर जनता ने मंत्री अग्रवाल को होली पर्व की बधाई दी। इसके बाद मंत्री अग्रवाल युवाओं के साथ होली खेलने के लिये मोटरसाइकिल पर सवार होकर क्षेत्र की ओर निकले। ग्रामीण क्षेत्रों से विभिन्न जगहों से शुरूआत करने के साथ मंत्री अग्रवाल ने नगरीय क्षेंत्रों का दौरान किया।

मंत्री अग्रवाल ने होली मिलन में कार्यकर्ताओं पर फूलों की बरसात कर दी बधाई

श्यामपुर भाजपा मंडल की ओर से होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल जी ने कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेली।

होली मिलन समारोह मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि होली पवित्रता का त्यौहार है। इस पर्व की महत्वता यह है कि इसमें गले शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाया जाता है।

डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सदैव होली पर वोकल फॉर लोकल को अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि होली पर्व पर अपने आसपास रंग बनाने वाले, गुजिया जैसे पकवान बनाने वालों से ही सामान खरीदे। इससे स्थानीय लोगों को भी अपने रोजगार के जरिए जहां कमाने का अवसर मिलेगा। साथ ही भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में ओर अग्रसर होगा।

डा. अग्रवाल ने कहा कि होली पर्व पौराणिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक के साथ-साथ आमोद-प्रमोद के लिये मनाया जाने वाला खुशियों का त्यौहार है। रंग, गुलाल डालकर अपने इष्ट मित्रों, प्रियजनों को रंगीन माहौल से सराबोर करने की परम्परा है, जो वर्षों से चली आ रही है। इस मौके पर मंत्री डा. अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ फूलों की होली खेली। साथ ही एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी।

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष चंद्रमोहन पोखरियाल, सोनी रावत, दिनेश पयाल, प्रदीप धस्माना, कमला नेगी, मधु, अनिल भट्ट, राजवीर रावत, सतपाल राणा, रजनीश शर्मा, मनोज नोडियाल, जिन्दर सिंह, मनोज जैन, सौरभ रावत, पुष्पा ध्यानी, नीलम चमोली, रिंकी राणा, पूनम डोभाल, सुमन रावत, पिंकी धस्माना, वेद गवाड़ी, हरीश बमोला, महेशानंद भट्ट, अनुसुइया प्रसाद, आत्माराम, रीना कपूर, अनिता सोंधी सहित आदि सैकड़ो की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे।

सीएम ने परमार्थ में किया अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 का शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन में गंगा आरती कर पूजा अर्चना की। उन्होंने मां गंगा से प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान परमार्थ निकेतन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव 2025 का शुभारंभ भी किया। उन्होंने 50 से अधिक देशों व भारत के अनेकों राज्यों से आए योग प्रेमियों का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने देश-विदेश से आये योगी प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी कार्यारम्भ के लिए देवभूमि से बढ़कर पवित्र कोई स्थान नही हो सकता। उन्होंने नरेंद्र नगर में आयोजित जी-20 समिट का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान दुनिया के विभिन्न देशों से आए मेहमान देवभूमि के अध्यात्म और योग का अनुभव साथ लेकर गए हैं। योग नगरी ऋषिकेश ने भारत ही नहीं अपितु दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है, यही कारण है कि ऋषिकेश दुनियाभर के योग और शांति प्रेमी लोगो की पहली पसंदीदा जगह बन गया है।

मुख्यमंत्री ने हर्षिल में प्रधानमंत्री के भ्रमण के जिक्र करते हुए कहा कि अब उत्तराखंड राज्य में शीत काल में भी पर्यटक आएंगे। प्रधानमंत्री ने पूरे देश के लोगों से शीतकाल के समय में उत्तराखंड आने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में घाम तापो पर्यटन को भी बढ़ावा देने की बात है। मुख्यमंत्री ने देश-विदेश के पर्यटकों को आगामी कुंभ व नंदा राजजात यात्रा के लिए भी आमंत्रित किया।

इस अवसर पर परमार्थ के स्वामी चिदानंद मुनि महाराज, जिलाधिकारी आशीष चौहान, अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, साध्वी भगवती सरस्वती सही देश-विदेश से आए पर्यटक उपस्थित थे।

अवैध मादक पदार्थों पर मंत्री अग्रवाल सख्त, पुलिस अधिकारियों की बुलाई बैठक

तीर्थनगरी के डिपार्टमेंटल स्टोर 31 मार्च के बाद बंद होंगे। मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने धार्मिक स्थलों की अस्मिता को बचाए रखने के लिये मुख्यमंत्री के समक्ष बात रखी थी। जिसका संज्ञान लेकर कैबिनेट में 31 मार्च के बाद ऋषिकेश और हरिद्वार के डिपोर्टमेंटल स्टोर्स को बंद करने का निर्णय लिया गया है। अब इसी क्रम में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर मंत्री डा. अग्रवाल ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में मंत्री डा. अग्रवाल ने अवैध शराब बिक्री पर पुलिस अधिकारियों से जवाब मांगे। पुलिस अधिकारी द्वारा नियमित रूप से शराब तस्करी पर कार्रवाई की बात कही गई। जिस पर मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि सोशल मीडिया में आए दिनों अवैध रूप से शराब बिक्री की घटना सामने आ रही है, ऐसे में पुलिस की अवैध मादक पदार्थों पर कार्रवाई संदेहास्पद है।

डा. अग्रवाल ने कहा कि आज अवैध शराब की होम डिलीवरी हो रही है। युवाओं का भविष्य चरस, गांजे, अफीम जैसे मादक पदार्थों की चपेट में आकर खत्म हो रहा है। डा. अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि जिस पुलिस चौकी के कार्यक्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री होगी। संबंधित क्षेत्र के चौकी प्रभारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर एसपी देहात ऋषिाकेश ग्रामीण जया बलूनी, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, कोतवाल ऋषिकेश राजेंद्र सिंह खोलिया, आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट, थाना प्रभारी रायवाला बीएल भारती, थाना प्रभारी रानीपोखरी विकेंद्र कुमार, एसएसआई विनोद कुमार, चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल, मनोज रावत, विनय शर्मा, एलआईयू से विपिन गुसाईं आदि उपस्थित रहे।

——————
’आस्था पथ की आस्था को चोट पहुचाने वालों पर रखी जाए निगरानी’
’ऋषिकेश।’ मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा आस्था पथ पर आए दिनों अराजकतत्वों द्वारा रेलिंग, लाइट्स, बैठने हेतु बेंच को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। डा. अग्रवाल ने सख्त लहजे में पुलिस अधिकारियों को आस्था पथ पर अराजकतत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। इसके अलावा अश्लील हरकत करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया जाए। जिससे आस्था पथ की आस्था बनी रहे।
——————————–
’बाहरी लोगों का हो सत्यापनरू अग्रवाल’
’ऋषिकेश।’ मंत्री डॉ अग्रवाल ने बाहरी लोगों के सत्यापन के लिए पुलिस अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया। साथ ही यातायात व्यवस्था के लिए भी नियम बनाने को कहा।

लता मंगलेशकर की पुण्यतिथि पर तीर्थनगरी के संगीतज्ञ हुए कलाकार

स्वर कोकिला लता मंगलेशकर की पुण्यतिथि पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने तीर्थनगरी के संगीत जगत के कलाकारों को सम्मानित किया। इस दौरान स्वर कोकिला के जीवनी पर प्रकाश भी डाला गया।

बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित मंत्री डा. अग्रवाल ने भजन सम्राट पवन गोदियाल, कविता गोदियाल, लोक गायक लेखराज भंडारी को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि संगीत जगत के यह कलाकार हमारे क्षेत्र के गौरव हैं।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश पयाल, पूर्व प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत, विजेंद्र मोंगा, जयेश राणा, मंजू देवी, राहुल कश्यप, पूर्व वन क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।

मंत्री अग्रवाल ने किया नवनिर्वाचित मेयर और भाजपा पार्षदों का हुआ सम्मान

भाजपा जिला संगठन की ओर से नवनिर्वाचित मेयर ऋषिकेश शंभू पासवान सहित विभिन्न 18 वार्डों से जीतकर आए भाजपा पार्षदों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी को पुष्पगुच्छ भेंट कर जीत की बधाई दी और विकास कार्यों को लगातार करने तथा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने को प्रेरित किया।

इस अवसर पर चुनाव संचालन समिति के संयोजक संजय शास्त्री, सह संयोजक पुनिता भंडारी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, मेयर शंभू पासवान ने भी अपने विचार रखे।

इस मौके पर नवनिर्वाचित पार्षद, राजेश कुमार, रीना शर्मा, अश्विनी डंग, राजेश कोटियाल, संध्या बिष्ट, रेहा ध्यानी, पायल बिष्ट, पूजा नौटियाल, रूपा देवी, तनु तेवतिया, लल्लन राजभर, चंदू यादव, सुजीत यादव, इंद्र कुमार गोदवानी, बृजमोहन मनोड़ी आदि उपस्थित रहे।

शुगर मिल डोइवाला में ड्यूटी के दौरान मृत हुए कर्मियों के परिजनों को मिली स्थायी नियुक्ति

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने डोईवाला शुगर मिल में मृतक आश्रितों को विभिन्न विभागों में स्थाई नियुक्ति के पत्र सौंपे।

गन्ना समिति परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ अग्रवाल ने मृतक नरेंद्र सिंह क्षेत्री के परिजन अभेन्द्र, मृतक वीरेंद्र की शिवानी, मृतक नरेश कुमार के अभ्यांश, मृतक मोहन के विजय कुमार, मृतक सुरेश कुमार की सिया सैनी, मृतक भूपेंद्र के परमिंदर सिंह, मृतक सुरेश कुमार के मयंक, मृतक गुरुचरण के मंजीत सिंह, मृतक अवध बिहारी के दिनेश कुमार, मृतक अरविंद प्रसाद काला के प्रवीण काला, मृतक अवतार के निर्मल सिंह, मृतक बलराम के रोहित, मृतक राजेंद्र बाली के अक्षय बाली, मृतक राजेश कुमार के शिवा सैनी, मृतक अशोक के शिवम कुमार को स्थाई नियुक्ति पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष नगर पालिका डोईवाला नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व राज्यमंत्री करण बोहरा, शुगर मिल के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह, सरदार तजेंद्र, जिला महामंत्री भाजपा राजेंद्र तड़ियाल, ईश्वर अग्रवाल, गुरदीप सिंह, अरविंद शर्मा, सुषमा चौधरी आदि उपस्थित रहे।
——————————

जब अचानक गन्ना समिति परिसर का निरीक्षण मंत्री अग्रवाल
डोईवाला। मंत्री अग्रवाल ने गन्ना समिति परिसर का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान भवन की जर्जर हालत देख नाराजगी जताई। वहीं उपस्थिति पंजिका रजिस्टर भी जांचा। मौके पर ड्यूटी से नदारत लोगों के अनुपस्थिति लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा छोटे गन्ना किसानों को राहत तथा गन्ना पर्ची सर्वप्रथम देने के लिए गन्ना कमिश्नर से दूरभाष पर वार्ता की।
इस अवसर पर गन्ना समिति के सचिव गांधी राम सहित स्थानीय किसान उपस्थित रहे।

कैबिनेट में यूसीसी हुआ पारित, शीघ्र होगा लागूः सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान एवं अन्य 40 सभी पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा कर भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीताने की अपील की। सीएम ने कहा कि आईडीपीएल स्थित केंद्रीय विद्यालय को न ही बंद किया जाएगा और न ही स्थानांतरित किया जाएगा। इसके लिए हमारी सरकार केंद्र सरकार से वार्ता करेगी। उन्होंने कहा कि कूड़े का पहाड़ हटाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि गंगा कॉरिडोर बनाने के लिए किसी भी व्यापारी का प्रतिष्ठान नहीं तोड़ा जाएगा। कहा कि कोई भी कार्य से पूर्व स्टॉक होल्डर के साथ बैठक की जाएगी। उसके बाद ही कार्य प्रारंभ होगा।

इस अवसर पर मुख्यमंश्री धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने जनता से जो भी वादा किया उसे पूरा किया है। हमने 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व वादा किया था कि हम प्रदेश में समान नागरिक संहिता लेकर आएंगे। आज ही मंत्रिमंडल की बैठक में हमने सर्वसम्मति से यूसीसी को पारित कर दिया है, जिसे शीघ्र ही प्रदेश में लागू किया जाएगा। हमने जनता की मांग के अनुरूप ही प्रदेश में धर्मांतरण, लैंड जिहाद और थूक जिहाद, दंगा और नकल रोकने के लिए सख्त कानून बनाए हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि एक ओर हमारी सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के लोग इस जुगत में लगे हुए हैं कि किसी भी तरह हम निकाय चुनाव जीत जाएं और भ्रष्टाचार का खेल फिर से शुरू कर सके। कहा कि अपने विशेष वोटबैंक को खुश करने के लिए ही कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने तक मना कर दिया।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा का बोर्ड बनने के बाद ऋषिकेश का तेजी से विकास होगा। निकाय चुनाव में भाजपा की जीत क्षेत्र के विकास की गारंटी है।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद्र भट्ट, लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, पूर्व मेयर अनिता ममगई, चुनाव प्रभारी दान सिंह रावत, चुनाव संयोजक संजय शास्त्री, सह संयोजक पुनिता भंडारी, मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, सुमित पंवार, जिला महामंत्री दीपक धमीजा, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा सतीश, दिनेश सती, ओबीसी आयोग के सदस्य सतीश पाल, सफाई आयोग के सदस्य राकेश परचा समेत 40 वार्डाे के भाजपा पार्षद उम्मीदवार व सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।