रायवाला में खस्ताहाल संपर्क मार्ग पर कांग्रेस ने बुलाई प्रेसवार्ता, सड़क की हालत पर विधायक को कोसा

रायवाला प्रतीतनगर में क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग पर कांग्रेस ने आज प्रेस कांफ्रेस की। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने क्षतिग्रस्त की अनदेखी का आरोप स्थानीय विधायक व सरकार पर जड़ा।

जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कई वर्षों से रायवाला व प्रतीत नगर ग्रामसभा सहित गौहरी माफी के ग्रामीणों का रोड पर चलना दूभर हो रखा है परन्तु विधायक जी के कानों मैं जूं तक नहीं रेंग रही है। यह सड़क जोकि बहुत ही महत्वपूर्ण सड़क है जिससे आमजन से लेकर आर्मी के जवानों का रोजमर्रा का मार्ग है जिसकी निविदा वर्ष 2018 में हो गई थी परन्तु आज 2021 शुरू हो गया है कई धरने व प्रदर्शन किये गये पर ना तो विधायक जी पर फर्क पड़ा न हीं विभागीय अधिकारियों पर, मजबूरन आज मुझे यहॉं के लोगों के साथ मिलकर प्रेस के माध्यम से विधायक जी व विभाग को चेताना चाहते हैं कि अगर दो फरवरी 2021 तक कार्य में तेजी नहीं लाई गई और जमें हुऐ पानी को हटाया नहीं गया तो हमें मजबूर तीन फरवरी 2021 से यहीं रोड़ पर पंलग लगाकर अनिश्चित कालीन दिन व रात का धरना देना पड़ेगा हम यहीं पर रहेंगे यहीं पर सोयेंगे और जब तक कार्य की गति व गुणवत्ता सही नहीं की गई तब तक हम यहॉं से नहीं उठेंगे, पहले हम धरना करेंगे, फिर क्रमिक अनशन और जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन भी करेंगें परन्तु जब तक रोड का निर्माण नहीं हो जाता तब तक यहॉं से नहीं उठेंगे।

क्षेत्रीय ग्रामवासी सतीश रावत ने कहा कि लगातार पिछले कई वर्षों से ग्रामीण रोड को सही करने की माँग कर रहा हैं और जनप्रतिनिधि लगातार अनदेखा कर रहे हैं अधिकारी कहते हैं कि कार्य चल रहा है पर पिछले एक माह में 10 मीटर तक ही नाली बनी है जिसमें बेस पुराना है और नालियों के पानी से ही तराई व मसाला बनाया जा रहा है जोकि साफ दिख रहा है परन्तु नातो कोई अधिकारी साइड पर आता है नाही कोई जिम्मेदार व्यक्ति विधायक जी ने ये क्षेत्र अनाथ छोड़ रखा है परन्तु अब हम बड़ा आंदोलन करेंगे और जब तक रोड की समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक यहॉं से नहीं हटेंगे।

मौके पर प्रेम सिंह नेगी, दरमियान सिंह नेगी, रविन्द्र बिज्ल्वांण, पूर्व प्रधान विरेंद्र सिंह, अंशुल त्यागी, अलका क्षेत्री, दीपा चमोली, आर्यन गिरी, पूर्व सैनिक हर्षमणी लसियाल, जिज्ञासा जोशी, दमयन्ती बिष्ट ,शान्ति सेमवाल, सुषमा चमोली, क्षेत्र बहादुर मल, लक्ष्मण, ललित मोहन डंगवाल, दीपक थापा, जीबी क्षेत्री, भूपेन्द्रसिंह, ममता थापा, बजरंग दल के अध्यक्ष एके सिंह, ओमप्रकाश, दीपक थापा, विश्वमोहन सिंह राणा, यशपाल सिंह पंवार, पिन्टू प्रजापति आदि मौजूद थे।

कांग्रेस ने तेज की विस चुनाव की तैयारी, वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति की

कांग्रेस भवन ऋषिकेश में प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा वार्ड व बूथ स्तर पर कमेटी गठन के लिये बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी नेताओं के सुझाव लेकर सर्वसम्मति से वार्ड में प्रभारी नियुक्त किये गये।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मं० विनय सारस्वत ने कहा कि प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर महानगर क्षेत्र के चालीस वार्डों में कमेटी गठन की गई जिनके माध्यम से शीघ्र ही बूथ कमेटियों का गठन होगा और आगामी 2022 के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने हेतु कार्य किये जायेगें।

बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद मनीष शर्मा, चंदन पंवार, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष मधु जोशी, विमला रावत, प्यारेलाल जुगरान, आदि ने अपने सुझाव रखे।

कार्यक्रम के पश्चात शिवओम यादव को कांग्रेस का पटका पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई।

कार्यक्रम में ललित मोहन मिश्रा, सोनू पांडे, नंदकिशोर जाटव, राजकुमार तलवार, वीरेंद्र सिंह सजवान, सतीश कुमार शर्मा, पार्षद शकुंतला शर्मा, पार्षद देवेंद्र कुमार, पार्षद भगवान सिंह पवार, पार्षद जगत नेगी, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा, सुधा सैनी, शोभा भट्ट, मालती तिवारी, वीरेंद्र कुमार गौड़, विवेक वर्मा, दीपक ध्यानी, ललित मोहन मिश्र, सतीश यादव, गौतम नौटियाल, हरिओम यादव, रामकुमार भतालिेये, राजेश शाह, चंद्रकांता जोशी, विद्यावती, मधु जोशी, दिनेश चैहान, सचिन, रमेश शर्मा, प्यारे लाल जुगलान, राहुल शर्मा, जितेंद्र पाल, ऋषि पोसवाल, दिनेश चन्द्र आदि मौजूद थे।

नगर भ्रमण कर कांग्रेस नेता राजपाल खरोला ने जानी लोगों की कुशलक्षेम


आज प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला ने अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ नगर क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों, व्यापारियों से मुलाकात की। ऋषिकेश विधानसभा में लोगों से मुलाकात के दौरान उन्होंने नववर्ष की बधाई भी दी। साथ ही नववर्ष 2021 सभी के लिए मंगलमय होने की ईश्वर से कामना भी की।

इस अवसर पर पार्षद मनीष शर्मा, भगवान सिंह, जगत सिंह नेगी, राजेश गोयल, अभिषेक शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पवार, एकांत गोयल, सोनू पांडेय, आशु वर्मा, उत्तम दास, राजीव प्रसाद, शकुंतला शर्मा आदि उपस्थित थे।

कांग्रेस के 136वें स्थापना दिवस पर निकाली गई झंडा यात्रा

कांग्रेस जनसहायता कार्यालय में 136 वें कांग्रेस स्थापना दिवस पर गोष्ठी का आयोजन कर झण्डा यात्रा निकाली गई। पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि कांग्रेस वह संगठन है जिसके नेताओं ने सैकड़ों वर्षों से अंग्रेजों का राज का खत्म कराया और अंग्रेजों के मुखबिरों वाली पार्टी भाजपा अपने को देश भक्त बता रही है जो बेहद शर्मनाक है आज हम सब स्थापना दिवस पर अपने वरिष्ठों को और देश की आजादी में अपने प्राण न्योछावर करने वालों को नमन् करते हैं ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जिसने देश की आजादी में भूमिका अपनाई और देश को आजादी के बनाने का काम किया चाहे वह कल कारख़ाने हो चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो चाहे वह खेत और किसान के लिये हो चाहे वह हमारी पौराणिक धरोहर हो उनको सवांरने का काम किया परन्तु पिछले कुछ वर्षों में ऐसे लोग देश की सत्ता पर काबिज हैं जिन्होंने देश को पीछे धकेलने का काम शुरू कर रखा है देश की सम्पत्तियों को बेचने का काम कर दिया है पौराणिक धरोहरों को खुर्द बुर्द करना शुरू कर दिया है आज हम सभी कांग्रेस जनों को देश के लोगों के साथ मिलकर ऐसे लोगों को सत्ता से बाहर करना है ताकि देश का आमजन किसान और सीमायें बचाई जा सके ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ ब्लॉक अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल ने कहा कि आज देश की सबसे पुरानी पार्टी का 136 वाँ स्थापना दिवस है आज के ही दिन कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ और कांग्रेस पार्टी में ही देश में बड़े बड़े देशभक्तों ने देश को आजादी दिलवाई और आज देश को इस मुक़ाम तक लाया कि आज हम सभी लोग आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं ऐसी कांग्रेस पार्टी को और इनके संस्थापकों को हम सभी नमन् करते हैं ।

कार्यक्रम में भगवती सेमवाल,सुन्दर मणी रणाकोटी, मनोज गुसाई,बचन सिंह जेठुरी, संदीप, दीपा चमोली, अल्का क्षेत्री, रमा चैहान, धर्मेन्द्र गुलियाल, बलखंदी कलूडा, सुरेश, भगवती पुरोहित, आनंद रावत, शीशपाल, जगदम्बा प्रसाद, परवेज आलम, सोबैन सिंह, उत्तम सिंह असवाल, नीरज चैहान, गब्बर कैंतुरा, हरेंद्र जेठुरी, रतन रयाल, विशाल सज्वान, राजेश रतुरी, कुशाल सजवाण, विवेक गुसाईं, प्रदीप, संतोष रावत, सतेंद्र रावत आदि मौजूद थे ।

सड़कों की दयनीय स्थिति को लेकर विधायक प्रेमचंद के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला के नेतृत्व में रायवाला मुख्य मार्ग पर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। मौके पर राजपाल खरोला ने कहा विगत 4 वर्षों से क्षेत्र की सड़कों के बुरे हाल हैं एक तरफ केंद्र सरकार चीन के बॉर्डर पर सड़क बनाने की बात कर रही है और दूसरी तरफ ऋषिकेश के विधायक आर्मी कैंट एरिया रायवाला की सड़क नहीं बना पा रहे हैं। पिछले 5 वर्षों से क्षेत्र की जनता सड़क बनने की बाट जो रही है जहां एक तरफ रायवाला मुख्य मार्ग 4 ग्राम सभाओं को जोड़ने का कार्य करता है वहीं दूसरी ओर इसी मुख्य मार्ग से आर्मी कैंट एरिया के सभी रास्ते खुलते हैं इन रास्तों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिन्हें देखकर यह पता लगाना मुश्किल है सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क।

उन्होंने विधायक पर रायवाला क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कहा कि यदि जल्द ही सरकार द्वारा यह सड़क नहीं बनाई गई, तो अगला प्रदर्शन क्षेत्रीय विधायक के घर के बाहर होगा। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बर्फ सिंह पोखरियाल, देवेंद्र रावत, सतीश रावत, संदीप ध्यानी, प्रकाश पांडे, रमेश रांगड़, शंभू शंकर, विनोद कुमार, वीरपाल, विजयपाल पवार, कीर्ति सिंह, जगबीर नेगी, स्वरूप भंडारी, मुकेश रयाल, मेहरबान चैहान, प्रवीण बिष्ट, अजीत सिंह, मनीष व्यास, मानसिंह तोपतवाल, मनदीप कुमार, धनपाल, गजेंद्र, प्रवीण बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच लेकर जाएंः राजपाल खरोला

Take BJP’s anti-people policies among the public: Rajpal Kharola
आगामी विस चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। आज उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने विस चुनाव 2022 को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। मौके पर ऋषिकेश विधानसभा को 15 सेक्टरों में बांट कर उनके प्रभारी नियुक्त किए। साथ ही उन्हें कार्ययोजना से अवगत कराया गया। 

प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि अब लगातार कार्य करने का समय आ गया है, पार्टी की नीतियों और प्रचार प्रसार को लेकर समय-समय पर बैठकें होगी। इसमें सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर जुटना है। इसी तरह शहरी क्षेत्रों में भी कार्यकर्ताओं, पुराने साथियों को जोड़कर चलना है। साथ ही डोर टू डोर भाजपा की जन विरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि अगली राज्य सरकार कांग्रेस की बनें, इसे उद्देश्य मानकर कार्य करना है। बैठक में पूर्व पालिका उपाध्यक्ष प्यारेलाल जुगरान, मदन शर्मा, दीपक जाटव, जितेंद्र पाल, किशोर गौड़, भारत शर्मा, दीपक ध्यानी, दीपक दरगन, राजीव शर्मा, प्रवीण गर्ग, जगदंबा प्रसाद रतूड़ी, आशीष रौतेला, अजय अग्रवाल, सोनू पांडे, अजय राजभर, अभिषेक शर्मा, जयपाल सिंह, आशु वर्मा, राहुल सेमवाल, कृष्णपाल, विजयपाल, धर्मेंद्र कुलियाल आदि उपस्थित रहे। 

ऋषिकेश में आवारा पशुओं से निजात दिला पाने में नगर निगम नाकामः यूथ कांग्रेस

आज यूथ कांग्रेस ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष अमरजीत धीमान के नेतृत्व में नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की और निगम पर विभिन्न आरोप लगाते हुए उसकी जांच की मांग की। इस बावत कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वींरियाल को ज्ञापन भी सौंपा।

नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह धीमान ने ज्ञापन के जरिए मांग की, कि नगर निगम में हो रहे व्याप्त भ्रष्टाचार की जाँच की जाए। ज्ञापन में यह भी कहा कि नगर निगम बोर्डों की राजनीति कर रहा है, काम कब पूरा होगा। इसकी जानकारी निगम के पास नहीं है, मगर निर्माण वाली जगह पर बोर्डों की राजनीति हो रही है। महापुरुषों की कुछ मूर्तियों पर निगम प्रशासन की गलतियों के कारण बार बार सरकारी धन की बर्बादी की जा रही है। आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिला पाने में निगम नाकाम है, इस दौरान निगम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। साथ ही नगर आयुक्त नरेंद्र क्वींरियाल को ज्ञापन देकर जल्द अनियमिताओं और भ्रष्टाचार की जाँच की माँग की। साथ ही मांग पूरा न होने पर आन्दोलन करने की चेतावनी भी दी है।

इस दौरान विवेक तिवारी, श्याम शर्मा, अजय धीमान, दक्षेस मनचंदा, दीपक वर्मा, जितेंद्र पाल पाठी, अभिषेक पारस, राहुल पांडेय, प्रिंस मनचंदा, विशाल, विपिन कुमार, आकाश कुमार, संदीप यादव, हिमांशु कश्यप, अजय पाल, शीशपाल भंडारी, अतुल कुमार, कृष्णा राजभर, राजेश भट्ट, कार्तिक वाधवा आदि उपस्थित रहे।

सोनिया गांधी के जन्मदिन पर जरूरतमंदों को बांटा फल


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के जन्मदिवस पर गंगा पूजन व जरूरतमंदों को फल व दूध वितरण कर उनकी स्वास्थ्य एंव दीर्घायु की कामना कर सादगी पूर्ण मनाया।

एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने किसानों की समस्या को देखते हुऐ कार्यकर्ताओं से जन्मदिन को धूमधाम से ना मनाने को कहा है, इस कारण कार्यकर्ताओं ने त्रिवेणी घाट में मॉं गंगा में दुग्धाभिषेक कर जरूरतमंद बच्चों व लोगों को दूध व फल वितरण किये साथ हू मॉं गंगा से उनके दीर्घायु व स्वास्थय के साथ किसानों की समस्याओं का जल्द हल हो ऐसी कामना की।

इस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधु जोशी, पूर्व प्रदेश सचिव दीपक जाटव, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद राकेश सिंह, अजय मनमीत, सहदेव राठौर, पुरंजय राजभर, गौरव राणा, मनोज त्यागी, निशा वर्मा, संजय शर्मा, गुलशन सेवक, गौतम नौटियाल, जयपाल बिट्टू, गौरव यादव, संजय कुमार शर्मा, राजू गुप्ता आदि मौजूद थे।

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने पुरातन कांग्रेसियों से मुलाकात कर लिया संगठन की मजबूती को लेकर सुझाव

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने ‘हमारे वरिष्ठ हैं हमारे गौरव’ थीम के तहत वरिष्ठ कांग्रेसियों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। साथ ही उनके अनुभव व संगठन की मजबूती को लेकर सुझाव मांगे। उन्होंने कांग्रेस के पितामाह व उनके परिवारजनों से मुलाकात की।

कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस कठिन दौर से गुजर रही है जहॉं एक ओर सत्ता की लालच में बहुत से मौकघ परस्त लोग काँग्रेस छोड़कर दूसरे अन्य दलों में शामिल हो रहे हैं वहीं हमारे वे वरिष्ठ जो वर्षों से कांग्रेस से जुड़े हैं और आज इस कठिन दौर में भी कांग्रेस के साथ खड़े हैं, हमें मिलकर उनको सम्मान देने का कार्य करना चाहिए। वर्ष 2018 में भी कांग्रेस स्थापना दिवस पर मेरे द्वारा ऋषिकेश के जयराम आश्रम में द्विवंगत हुऐ कांग्रेस के नेताओं के परिवार के सदस्यों का सम्मान कार्यक्रम भी करवाया गया था, इसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शॉल ओढ़ाकर व सम्मान पत्र देकर परिवार के सदस्य को सम्मानित किया था। उसी के तहत आज पिछले कुछ दिनों से मैं व मेरे साथी वरिष्ठ कांग्रेस जनों से मिलकर उनका आर्शीवाद प्राप्त कर उनका हाल चाल जाना और भविष्य में संगठन की मजबूती के लिये उनके सुझाव लिये, साथ ही पुराने कांग्रेस परिवारों के लोग जो अब मुख्य धारा से दूर हो गये हैं उनसे भी मुलाकघत कर पुनरू संगठन के प्रति सक्रिय होने के लिये आग्रह किया ।

इस कार्यक्रम में गोकुल रमोला, निर्मल रांगड, उप प्रधान रोहित नेगी, आशा सिंह चैहान, रमा चैहान, गब्बर कैन्तुरा, चन्द्रमोहन नेगी आदि उपस्थित रहे।

किसानों के आंदोलन का कांग्रेस ने किया समर्थन, फूंका केंद्र की सरकार का पुतला

महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश ने केंद्र सरकार की ओर से किसानों के संबंध में पारित किए गए बिल के विरोध में किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया। वहीं, केंद्र सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाकर पुतला आग के हवाले किया।

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार किसानों का लगातार उत्पीड़न कर रही है। जिसने अपने बहुमत के आधार पर किसान विरोधी बिल पारित कर किसानों पर अत्याचार किया है। जिसे कोई भी किसान व कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा इस काले कानून के कारण किसानों को मंडियों में सामान बेचना दुभर हो जाएगा। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार को काला कानून वापस लेना चाहिए।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि शांतिपूर्वक किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के दौरान दिल्ली में वाटर कैनन से उनके ऊपर पानी डालकर उनके आंदोलन को तोड़े जाने की साजिश कभी सफल नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कांग्रेस जब तक सत्ता में रही है उसने किसानों के हित में ही निर्णय लिए हैं लेकिन भाजपा सरकार किसान विरोधी होने के कारण वह किसानों के खिलाफ काला कानून लाकर उनका उत्पीड़न किए जाने पर उतारू है जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी और वह किसानों का पूरा समर्थन करती है।

पुतला दहन करने वालों में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पूर्व प्रदेश महासचिव जयपाल जाटव, वेद प्रकाश शर्मा, प्रदीप जैन, विमला रावत, मधु जोशी, उमा ओबरॉय, मालती तिवारी, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा, वीरेंद्र सिंह सजवान, दीपक जाटव, राजकुमार तलवार, प्यारेलाल जुगरान, प्रदीप जैन, सहदेव राठौर, नन्दकिशोर जाटव, सोनू पांडे, बिजेन्द्र गौड़, तनवीर सिंह, अशोक शर्मा, सहदेव सिंह राठौर, मनोज त्यागी, राजेश शाह, जीतू मुखर्जी, अमित सागर, रोहित, प्रदीप कुमार, अभिषेक शर्मा, शोभा भट्ट, ओम सिंह पंवार, मालती शर्मा, राजेन्द्र जाटव, जयपाल बिट्टू, संतोष कुकरेती, रूकम पोखरियाल ,अजय कुमार, मनमीत, अशोक शर्मा, प्रदीप भट्ट, अमित सागर, एमके अग्रवाल, त्रिलोकीनाथ तिवारी, विनोद कुलियाल आदि उपस्थित रहे।