डोईवाला व ऋषिकेश एसडीएम ने रानीपोखरी के 11 गांव के जनप्रतिनिधियों से की वार्ता
ऋषिकेश।
न्याय पंचायत रानीपोखरी के 11 गांव के विलय को लेकर प्रशासन की टीम ने जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों की राय लेने के लिए रखवाल गांव पंचायत घर में खुली बैठक का आयोजन किया। बैठक में ग्रामीणों की अपेक्षा ग्राम प्रधानों ने बड़ी संख्या में शिरकत की। डोईवाला एसडीएम शालिनी नेगी व ऋषिकेश एसडीएम कुश्म चौहान ने गांव विलय को लेकर चर्चा की। उन्होंने डोईवाला में विलय व ऋषिकेश तहसील में बने रहने को लेकर राय जानी।
बताया जा रहा कि अधिकत्तर ग्राम प्रधानों ने ऋषिकेश तहसील में ही बने रहने का समर्थन किया है। एसडीएम कुश्म चौहान ने बताया कि बैठक में ग्रामीणों की उपस्थिति कम रही, जिस कारण ग्रामीणों की राय जानने के लिए गांववार बैठक आयोजित की जायेगी।
समस्याएं बताईं
खुली बैठक में एसडीएम ऋषिकेश कुश्म चौहान को ग्राम प्रधानों ने क्षेत्र की समस्याएं भी बताईं। उन्होंने समाज कल्याण विभाग की पेंशन नही आने, पानी की समस्या, नहर निर्माण कार्य के चलते सड़क खराब होने, प्राथमिक विद्यालय खलधार के जर्जर होने का मामला भी उठाया। मौके पर एसडीएम ने पंचायत सेकेट्ररी को कम से कम महीने में 3 दिन पंचायत भवन में बैठने के निर्देश भी दिये गये।