रायवाला पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज प्रतीतनगर रायवाला में नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए इसके दुष्प्रभाव बताए। साथ ही नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग देने की अपील की।
थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी ने स्कूली बच्चों को सिगरेट, ड्रग्स, शराब, इन्जेक्शन लेने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। साथ ही बेचने वालों को कानूनी कार्यवाही की बात भी कही। उन्होंने अध्यापकों से कोई बच्चा गलत संगत मे पडकर नशा आदि करने पर जानकारी देने को भी कहा।
थाना प्रभारी ने बताया कि उनकी थाना स्तर पर काउंसलिंग कराई जायेगी। सभी बच्चों को ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी भी दी।
इस मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से पुलिस की इस पहल की सराहना की गई। साथ ही इस अभियान में पूर्ण सहयोग देने को भी कहा।