21 लाख रूपये की विधायक निधि से चमकेंगे रायवाला के आंतरिक मार्ग

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने रायवाला में आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए विधायक निधि से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा रायवाला में विधायक निधि से अनेक कार्य किए हैं। जिसकी बदौलत अब रायवाला शहरी क्षेत्र की भांति दिखाई देता है।

ग्रामसभा रायवाला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि उनकी विधायक के अब तक के सफर में ऋषिकेश विधानसभा की सभी मूलभूत समस्याओं का निराकरण किया है। जनता के प्रति उनका भाव सदैव अभिभावक के रूप में रहा है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के विकास कार्यों के लिए वह सदैव वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि रायबरे की जनता ने उन्हें सदैव भरपूर आशीर्वाद दिया है अब एक जनप्रतिनिधि होने के नाते यहां के विकास कार्यों के प्रति उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि जनता का आशीर्वाद उन्हें और विकास कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा मेरा परिवार है और परिवार के प्रति उनका उत्तरदायित्व है।

इस अवसर पर डॉ अग्रवाल ने ग्रामसभा रायवाला के विभिन्न आंतरिक मार्गों के निर्माण के लिए विधायक निधि से 21 लाख रुपए देने की मंच से घोषणा भी की। जिस पर ग्रामीणों द्वारा डॉ अग्रवाल का आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान सागर गिरी, जिला मंत्री गणेश रावत, जिला योजना समिति के सदस्य राजेश जुगलान, नंदकिशोर भट्ट सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

रायवाला का युवक म्यामांर में फंसा, मंत्री अग्रवाल ने एसएसपी को दिए निर्देश

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्रांर्तगत प्रतीतनगर रायवाला के 22 वर्षीय युवक के म्यामांर में फंसने को लेकर एसएसपी देहरादून से वार्ता की है। उन्होंने युवक की सकुशल वापसी तथा विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मंत्री अग्रवाल युवक के म्यामांर में फंसने की सूचना मिलते ही परिजनों से मिलने इंद्रा कॉलोनी प्रतीतनगर रायवाला पहुंचे। यहां रंजीता गौतम ने बताया कि उनके बेटा 22 वर्षीय बेटा विधान गौतम 21 मई को एक कंपनी के माध्यम से काम के लिए थाइलैंड निकला था। बताया कि युवक थाइलैंड न पहुंचकर म्यामांर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि यह जानकारी स्वयं विधान गौतम ने फोन पर ऑडियों के माध्यम से परिजनों को दी।

रंजीता ने बताया कि उनके बेटे विधान के साथ धोखाधड़ी हुई है। उसके साथ देहरादून, खटीमा के युवक के अलावा देश के अन्य जगहों से भी युवक वहां फंसे है। युवक ने ऑडियों के जरिये बताया कि म्यामांर में उन पर अत्याचार किया जा रहा है।

मंत्री डा. अग्रवाल ने परिजनों के वार्ता के बाद मामले को गंभीर पाते हुए तुरंत मौके से ही एसएसपी देहरादून को दूरभाष पर वार्ता की। उन्होंने सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि युवक के साथ जिस कंपनी के लोगों ने धोखाधड़ी कर म्यांमार बॉर्डर पर भेजा, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। साथ ही युवक की सकुशल वापसी के लिए रास्ता निकालने के लिए भी कहा। डा. अग्रवाल ने परिजनों को इस मामले में मुख्यमंत्री से भी वार्ता करने का भरोसा दिया।

इस मौके पर युवक के पिता सीताराम गौतम, प्रधान सागर गिरी, राजेश जुगलान, बीना बंगवाल आदि स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

तीन राज्यों की जीत से गदगद हुए भाजपाई, की आतिशबाजी, बांटी मिठाई

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की रिकॉर्ड मतों से जीत होने पर खुशी का इजहार किया। इस दौरान डॉ अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ आतिशबाजी कर व मिष्ठान खिलाकर एक दूसरे को बधाई दी।

रायवाला मुख्य मार्ग पर आतिशबाजी कर मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यों को जनता ने सदैव सराहा है। कहा कि श्री मोदी जी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करते हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश में भी सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान जी की अगुवाई में कार्य किये गये। कहा कि मध्यप्रदेश में सुशासन और विकास कार्याे की जीत हुई है।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कार्यों के बलबूते छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मिथक तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं ने जी तोड़ मेहनत की।

इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने केंद्र की मोदी सरकार और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, जिला मंत्री गणेश रावत, जिला योजना समिति सदस्य राजेश जुगलान, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रायवाला सागर गिरी, बीना बंगवाल, कमल कुमार, बबिता कमल, कमलेश भंडारी, आशीष जोशी, नवीन चमोली, मोहित नोटियाल, लक्ष्मी गुरुंग, दिव्या बेलवाल, बबिता रावत सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पत्नी ने ठेकेदार प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की कर दी हत्या

रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद्र पुजारी ने खांड गांव निवासी दीपक नेगी की मौत के मामले का खुलासा कर बताया कि उसकी पत्नी अमिता और सतेंद्र नेगी के बीच प्रेम प्रसंग कर चल रहा था। 10 मई की रात को पत्नी और प्रेमी भी कमरे में था। उस बीच दीपक नेगी की नींद टूट गई।
जिसके बाद पत्नी ने बदनामी के डर से प्रेमी के साथ मिलकर दीपक नेगी को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई और फिर चुन्नी से उसका गला घोंटकर मौत की नींद सुला दिया। यहीं नहीं आरोपियों ने साक्ष्य छुपाने के इरादे से उसे बिस्तर पर लिटा दिया। उसके बाद प्रेमी सतेंद्र वहां से चला गया। दीपक की पत्नी ने परिजनों को उलझाने के लिए हार्ट अटैक की कहानी बताई।
सूचना मिलने पर पुलिस ने सुबह शव को पीएम के लिए एम्स भेज दिया था। पीएम रिपोर्ट में दीपक की मौत का चौंकाने वाला खुलासा हुआ। रिपोर्ट के अनुसार गला दबाने से उसकी मौत हुई है।
थानाध्यक्ष पुजारी ने बताया कि मृतक के भाई जितेंद्र पुत्र भगवान सिंह की तहरीर पर पुलिस पत्नी अमिता और उसके प्रेमी सतेंद्र सिंह नेगी पुत्र प्रेम सिंह नेगी निवासी भल्लाफार्म नंबर, 8 श्यामपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने हत्या का जुर्म कबूल लिया। पुलिस हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार सतेंद्र नेगी ने बताया कि उसने 2021 में खांड गांव निवासी भगवान सिंह नेगी के भवन निर्माण का ठेका लिया था। इस दौरान उसकी बातचीत दीपक की पत्नी अमिता से हो गई। इस दौरान उनके बीच में कई बार शारीरिक संबंध भी बन गए। 10 मई की रात को उसने शराब का सेवन किया था। जिस वजह से उसे अधिक नशा हो गया। रात 11.45 बजे वह दीपक के घर अमिता से मिलने गया। इस दौरान उसने दोनों को आपस ने संबध बनाते देख लिया। दीपक के साथ उसकी बहसबाजी भी हुई। उसने दोनों को बदनाम करने की बात कहीं। जिसके बाद उन्होंने दीपक को मौत के घाट उतारा था।

ऑनलाइट साइट से दोस्ती के बाद मिले और दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक जनपद नैनीताल के लालकुंआ से एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें युवती ने बताया कि प्रकाश बिष्ट पुत्र रघुवीर सिंह बिष्ठ निवासी लाटू धार रमारा तल्ला, गैरसैंण, जिला चमोली से शादी डॉट कॉम ऑनलाइन साइट से जान पहचान हुई। युवती ने बताया कि 29 अक्टूबर 2021 को वह अपने चाचा को इलाज के लिए ऋषिकेश लेकर आई थी। रायवाला में अपनी बहन के घर पर रूकी थी। जहां पर प्रकाश बिष्ट उसे मिलने आया था औ रात को वहीं रूका। आरोप है कि आरोपी ने युवती के साथ शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद युवती ने आरोपी पर शादी का दवाब बनाया, मगर अब मुकर गया।

लिहाजा युवती ने जनपद नैनीताल के थाना लालकुआं में मामले में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर रायवाला थाना पुलिस को मामले की जांच स्थानांतरित कर दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी को सिडकुल हरिद्वार से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि आरोपी हरिद्वार स्थित सिडकुल की एक फैक्ट्री के काम करता है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया है।

परिजनों की दूरी बनाने पर पुलिस ने रायवाला में किया अंतिम संस्कार

रायवाला पुलिस ने एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद न सिर्फ उसे कंधा दिया, बल्कि परिजनों की भूमिका निभाकर उसे मुखाग्नि भी दी। हिंदू रिति रिवाज से अंतिम संस्कार संपन्न कराया। कोरोना महामारी के इस दौर में अंतिम संस्कार में परिजनों का साथ न मिलने पर पुलिस ने हर वह भूमिका निभाई, जिसे परिजनों को निभानी चाहिए।

थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि राजेश अग्रवाल पुत्र बंशीधर अग्रवाल निवासी उमा विहार कॉलोनी हरिपुरकलां थाना रायवाला के द्वारा सूचना मिली। बताया कि उनके पड़ोस में आकाश लांबा पुत्र विजय कुमार लांबा की मृत्यु हो गयी है। उसके माता-पिता और अन्य परिजन दिल्ली में रहते हैं, बुजुर्ग होने व कोविड-19 के संक्रमण के कारण अंतिम संस्कार करने के लिए नहीं आ पा रहे हैं। जिस कारण उक्त व्यक्ति का अन्तिम संस्कार नहीं हो पा रहा है। उक्त सूचना पर ’थाना रायवाला के चीता कर्मचारी गणो के द्वारा अपने स्वास्थ्य की परवाह किये बिना कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मृतक व्यक्ति का हिन्दू रीति रिवाज से स्वयं अन्तिम संस्कार किया गया।

पुलिस की इस मदद से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने न सिर्फ प्रशंसा की हैं, बल्कि पुलिस को सैल्यूट भी किया।

रायवाला में बहला फुसलाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म

14 वर्षीय युवती को बहला फुसलाकर कर दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी तथा जेवरात हड़पने के आरोप में रायवाला पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि बीते रोज हरिपुरकला निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर दी थी। बताया था कि उनकी नाबालिग ध्वेती के साथ दीपक सिंह नामक युवक ने बहला फुसलाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी देकर जेवरात भी हड़प लिए है। मामले की गंभीरता कों देखकर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के साथ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान दीपक सिंह पुत्र इंद्रदेव सिंह निवासी ग्राम मिर्जापुर विद्यापति नगर जिला समस्तीपुर बिहार हाल निवासी हरिपुरकला थाना जनपद देहरादून के रूप में हुई है।

अंतरराज्जीय चोर गिरोह का एक साथी गिरफ्तार, जेवरात भी बरामद

रायवाला पुलिस ने बंद मकानों को निशाना बनाकर उसमें चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक अंतरराज्जीय चोर गिरोह के एक मेंबर को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त वाहन तथा चोरी किए हुए लाखों रूपए के गहने भी बरामद किए है। दरअसल, एक मार्च को मोहन शर्मा निवासी खैरी खुर्द थाना रायवाला लिखित तहरीर दी थी। बताया था कि वह पूरे परिवार के साथ 14 फरवरी को मकान बंद कर दिल्ली गए थे। वापस जब लौटे तो घर का ताला टूटा था और घर में रखें जेवरात, नकदी व अन्य आवश्यक सामान गायब थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था।

थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह रावत ने चार टीमें गठित की। इसके अलावा पूर्व में चोरी के मामले में चिन्हित अपराधियों से भी पूछताछ की। सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली गई। गठित टीमों की ओर से जानकारी मिली कि फरमान पुत्र याकूब निवासी ग्राम व थाना नकुड जिला सहारनपुर एवं उसके अन्य तीन साथियों के द्वारा रायवाला एवं ज्वालापुर क्षेत्र में बंद मकानों में चोरी की गई है। थानाध्यक्ष ने ज्वालापुर थाने से भी मामले में जानकारी जुटाई तो घटना सत्य प्रतीत मिली। थानाध्यक्ष अमरजीत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी फरमान कस्बा चोली थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार से चोरी में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य आरोपी फरार चल रहे है।

थानाध्यक्ष ने फरार आरोपियों की पहचान गुल्लू उर्फ तस्लीम, इमरान और लाला उर्फ इकराम के रूप में कराई है।

आरोपी से बरामद सामान
दो अंगूठी पीली धातु, एक चैन पीली धातु, एक मंगलसूत्र पीली धातु, दो जोड़ी टॉप्स पीली धातु, एक चैन मय पेंडल पीली धातु

आरोपी की गिरफ्तारी में यह टीम रही शामिल
थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत, एसएसआई राम नरेश शर्मा, उप निरीक्षक प्रेम सिंह नेगी, कांस्टेबल सचिन सैनी, कांस्टेबल दिनेश महर, कांस्टेबल विनीत चैधरी, कांस्टेबल नंदकिशोर शामिल रहे।

चलते ट्रेन में लगी आग, बाल-बाल बची 35 सवारियां

आज दोपहर करीब 12ः50 मिनट पर कांसरो रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्प्रेस में आग लग गई। गनीमत रही रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत 35 सवारियों को नुकसान होने से पहले ही सुरक्षित बचा लिया गया। पुलिस ने आग लगी हुई सी-5 बोगी को ट्रेन से अलग भी किया। वहीं आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किंट माना जा रहा है।

रायवाला पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि कांसरो रेलवे स्टेशन के समीप शताब्दी एक्सप्रेस में आग लर्ग है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस फोर्स के साथ थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत पहुंचे। पुलिस ने रेल कर्मियों के साथ मिलकर शताब्दी एक्सप्रेस नंबर 02817 की बोगी नंबर सी-5 में बैठी 35 सवारियों को उनके सामान सहित सुरक्षित बाहर निकाला। इतना ही नहीं सभी सवारियों को आगे की बोगियों में शिफ्ट भी कराया।

इसके अलावा पुलिस ने आग लगी हुई सी-5 बोगी को ट्रेन से अलग भी किया। साथ ही फायर सर्विस टेंडर को रेलवे व अन्य व्यक्तियों की मदद से रेलवे ट्रैक के नजदीक लाया गया। इसके बाद सी-5 बोगी मे लगी आग को बुझाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त शताब्दी एक्सप्रेस 02017 आज सुबह दिल्ली से देहरादून के लिए निकली थी। 12 सवारी डिब्बे में 316 व्यक्ति सवार थे। बताया कि आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

मकान की छत गिरने से दो मजदूर दबे, एक की हुई मौत


थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह रावत के अनुसार, हरिपुरकलां में सप्तऋषि बाॅर्डर के पास एक मकान में निर्माण कार्य चल रहा था, अचानक उसकी छत नीचे गिर गई। पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई तो मौके पर वह स्वयं अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे और क्रेन की मदद से छत को उठाया। बताया कि उसके नीचे दबे दो मजदूरों को इमरजेंसी सेवा 108 के जरिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का भर्ती कर लिया है, उसका उपचार किया जा रहा है।

थानाध्यक्ष अमरजीत ने मृतक की पहचान राजू भाई (45) पुत्र खीमजी भाई निवासी पोरबंदर जिला पोरबंदर गुजरात के रूप में कराई है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर लिया है। परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं, घायल की पहचान सुभाष (35) पुत्र मदनलाल निवासी दिल्ली के रूप में कराई है। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।