प्रांतीय व्यापारिक नेताओं ने सीएम से की मुलाकात, एक जून से शाम पांच बजे तक दुकानें खोलने की मांग की

उत्तराखंड में व्यापार क्षेत्र में हो रहे भारी नुकसान के बीच प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम के समक्ष व्यापारियों को आ रही दिक्कतें बताते हुए एक जून से शाम पांच बजे व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की गुहार लगाई। व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल को सीएम तीरथ सिंह रावत ने सकारात्मक कार्रवाई का संकेत भी दिया।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष व सलाहकार समिति के चेयरमैन अनिल गोयल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की। इसमें कोरोना के कारण कर्फ्यू से उत्पन्न व्यापारियों की सभी समस्याओं से अवगत कराया गया। गुहार लगाई की कि 1 जून से समस्त दुकानें सुबह 9 बजे से 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाए। व्यापारियों के लिए एक राहत पैकेज की घोषणा भी की जाए। महामंत्री नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल प्रतीक कालिया ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठकुराल ने रुद्रपुर व्यापार मंडल की ओर से प्रतिनिधित्व किया।

इस प्रतिनिधिमंडल ने बैंकों की ईएमआई में रियायत से लेकर जीएसटी में ब्याज और पेनाल्टी से लेकर व्यापारियों के दूसरे मुद्दों को रखा गया। इस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक कार्रवाही का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में दून व्यापार मंडल की ओर से सिद्धार्थ अग्रवाल, सुनील मैसून,डीडी अरोड़ा, दीपक गुप्ता ऋषिकेश से जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल,हरिद्वार से जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी, नगर अध्यक्ष बीके बृजवासी आदि उपस्थित रहे।

10 को होने वाले चुनाव में व्यापारिक संगठन का नाम नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल

नगर उद्योग व्यापार मंडल ऋषिकेश के चुनाव के संबंध में जिला अध्यक्ष व मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल ने पूर्व में जारी किए गए चुनाव कैलेंडर के चलते चुनाव प्रक्रिया को जारी रखे जाने का ऐलान किया है तथा चुनाव की तिथि पूर्व की भांति 10 अप्रैल ही रहेगी।

नरेश अग्रवाल ने आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि पूर्व में ऋषिकेश व्यापारियों के बीच संगठनात्मक चुनाव को लेकर हुए समझौते के तहत नगर उद्योग व्यापार महासंघ के बैनर तले एकीकरण के चलते चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके लिए 11 सदस्य संचालन समिति का गठन भी किया गया था जिसके अंतर्गत 4 सहायक चुनाव अधिकारियों की घोषणा भी की गई थी परन्तु किन्हीं कारणों के चलते व्यापारियों के किए गए एकीकरण का समझौता अपनी शर्तों पर खरा नहीं उतर पाया। जिसके कारण अब प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अपने बैनर पर ही संगठन का चुनाव लड़ेगा संगठन का नाम पूर्व की भांति नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश अग्रवाल ने कहा कि चुनाव में प्रतिभाग करने वाले सभी व्यापारियों को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है। जिसकी संशोधित मतदाता सूची शुक्रवार को जारी कर दी जाएगी। बैठक में सभी ने पूर्व के महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा किया गया वशिष्ठ और अशोभनीय व्यवहार पर निंदा प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर सहायक चुनाव अधिकारी दीपक तायल, सुनील अग्रवाल, प्रांतीय वरिष्ठ पदाधिकारी सुभाष कोहली, श्रवण जैन, हर गोपाल अग्रवाल आदि मौजूद थे।

व्यापारी ही बने हमारा नेता, बैठक में तय की गई अहम रणनीति

ऋषिकेश के स्थानीय व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक में सर्वसम्मत्ति से निर्णय लिया गया कि ऋषिकेश महानगर का एक व्यापारी महासंघ बनाया जायेगा। बैठक में मौजूद सभी मुख्य संगठनों ने प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से नाता तोड़कर ऋषिकेश व्यापार महासंघ बनायेंगे। साथ ही प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की सदस्यता नही लेंगे।
क्लॉथ मर्चेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन संगठन के अध्यक्ष राजीव मोहन अग्रवाल ने कहा कि महानगर व्यापार मण्डल के एका को समिति लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के स्थानीय नेताओं ने अभी तक सहमति नहीं दी है। साथ ही आरोप भी लगाया कि जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल नेताओं वाली बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि ऋषिकेश महानगर का एक संगठन बना कर व्यापारी हितों के लिये लड़ाई लड़ी जाये।
वहीं, प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने भी व्यापारियों को एकजुट करने पर अपना समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने-अपने निजी स्वार्थों को छोड़कर साथ आना ही चाहिए। बिल्डिंग मैटेरियल के अध्यक्ष सतवीर तोमर ने आरोप लगाया कि कुछ कुर्सी पकड़ व्यापारी नेता व्यापारियों की लड़ाई लड़ने की बजाय अधिकारियों के स्वागत और चाटुकारिता करते हैं। जबकि साधारण व्यापारी पर कोई मुसीबत आती है तो मौके पर कही भी दिखाई नही देते है। ऐसे व्यापारी और ऐसे व्यापार मंडल का विरोध करते हुए मैं सभी से एक नया और स्वच्छ व्यापार मंडल बनाने का आग्रह करता हुं।
बैठक की अध्यक्षता करते हुऐ प्रचून ट्रांसपोर्ट संगठन के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि कुछ लोगों के कारण आज व्यापारी वर्ग बंटा हुआ है। हमें फिर से मिलकर सभी को एकजुट होना होगा तभी व्यापारियों का हित होगा। कार्यक्रम का संचालन व्यापारियों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जयेन्द्र रमोला ने किया।
बैठक में संदीप गुप्ता, कपिल गुप्ता, पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष नवल कपूर, कैमिष्ट एसोशिएशन के अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा, पैट्रोल डीलर्स एसोशिएशन अध्यक्ष अशोक जैन, महामंत्री नवदीप नागलिया, व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज कालड़ा, महामंत्री पदम शर्मा, क्लॉथ मर्चेंट के महामंत्री प्रदीप गुप्ता, मोटर पार्टस डीलर एसोशिएशन अध्यक्ष चन्द्रशेखर जैन, ज्वैलर्स एसोशिएशन अध्यक्ष यशपाल पंवार, उपाध्यक्ष हितोन्द्र पंवार, बर्तन एसोशिएशन अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, सरकारी सस्ता गल्ला एसोशिएशन से मदन मोहन शर्मा, होटल एसोशिएशन अध्यक्ष मदन नागपाल, महामंत्री अंशुल अरोड़ा, क्षेत्र रोड व्यापार एसोशिएशन अध्यक्ष राजेश भट्ट, ट्रैवेल्स एसोशिएशन व क्षेत्र रोड एसोशिएशन से पंकज शर्मा, प्रॉपर्टी एसोशिएशन अध्यक्ष अजय गर्ग, मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर व पानी टैंकर सप्लाई एसोशिएशन अध्यक्ष पंकज गुप्ता, बारबर एसोशिएशन से राजपाल ठाकुर, ठेकेदार एसोशिएशन अध्यक्ष ओमप्रकाश पंत, रेस्टोरेंट एसोसएिशन के अध्यक्ष विवेक तिवारी, मेन बाजार व्यापार संघ अध्यक्ष दीपक बंसल महामंत्री ललित सक्सेना, जितेंद्र पवार, लक्ष्मण सिंह चैहान, विनोद चैहान, विवेक वर्मा, संजय कुमार, बसंत राम वीके सीमेंट, लोकेश तायल, जितेंद्र वर्थवाल, मनोज कुमार साहल, अखिलेश मित्तल, पार्षद विजय बडोनी, पार्षद अजीत सिंह गोल्डी, शिवप्रसाद भट्ट, राजेश तायल, प्रमोद शर्मा, नागेंद्र सिंह, राही कपाड़िया, नारायण कक्कड़, दीपक जाटव, राजीव आनंद, कपिल आनंद आदि बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

ऋषिकेश में व्यापारिक संगठन की एका को तेज हुए प्रयास

ऋषिकेश में व्यापारियों की एकजुटता को प्रयास तेज हो रहे है। विगत दिनों अलग-अलग संगठनों की बैठक के बाद अब व्यापारियों में एकता देखने को मिल रही है। इसका स्वागत प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने भी किया है। जिलाध्यक्ष ने इसे व्यापारियों की संगठन में घर वापसी बताया है।

उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में हमारे व्यापार मंडल के परिवार के कुछ साथी हमसे अलग हो गए थे और उन्होंने अपना अलग व्यापारी संगठन बना लिया था यदि आज वह एकता के इस मंत्र के साथ अपने घर वापसी करना चाहते हैं तो हम इसका हृदय से स्वागत करते हैं।

वर्तमान में अभी चुनाव की घोषणा नहीं की गई है। केवल नगर में सदस्यता अभियान किया जा रहा है जिसमें नगर के सभी व्यापारियों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के संविधान एवं नियमानुसार चुनाव की घोषणा सदस्यता अभियान के उपरांत कर दी जाएगी।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय स्तर का एक मात्र लोकतंत्रिक संघठन है जिसमे प्रत्येक तीन वर्षो में अध्यक्ष व महामंत्री के चुनाव होते है, वर्तमान में प्रदेशभर में 367 इकाइयां कार्यरत हैं इसका मुख्यालय हल्द्वानी में हैं और हमारे प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चंद्र माहेर और महामंत्री प्रकाश मिश्रा हैं। बताया कि संगठन भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से संबद्ध है। इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा है इस वर्ष चुनाव वृहद स्तर पर हो रहें है। जिसमें नगर का प्रत्येक व्यापारी इस चुनाव में मतदाता होगा। मतदान संभवत दिसम्बर माह में होगा।

व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने विस अध्यक्ष से की मुलाकात, एनएच की शिकायत

स्पीकर साहब, आपकी विधानसभा क्षेत्र में नेशनल हाईवे अतिक्रमण के नाम पर परेशान कर रहा है। एनएच वैध भवन स्वामियों को भी अवैध बताने में तुला हुआ है, जबकि इन वैध भवन स्वामियों को पूर्व में ही इसी विभाग की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया है। विभाग ने भवन का मानचित्र भी स्वीकृत है। यह बात प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात के दौरान कही।

प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने एनएच अधिकारियो के मनमाने रवैये की जानकारी दी। कहा कि भवन स्वामियों, दुकानदारों, पेट्रोल पम्प धारकों को अतिक्रमणकारी कहा जा रहा है, जबकि इन लोगो के पास पूर्व में इसी विभाग की ओर से जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र है तथा भवन मानचित्र संबंधित विभाग से स्वीकृत है। जिसे वर्तमान अधिकारी नहीं मान रहे हैं।
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने फोन कर अधिकारियो को बिना व्यापारियांे से वार्ता के अग्रिम कारवाई न करने के निर्देश दिए है।

मुलाकात करने वालों में नगर महामंत्री ललित मोहन मिश्र, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष कोहली, कार्यकारी नगर अध्यक्ष संजय व्यास, युवा जिलाध्यक्ष प्रतीक कालिया, प्रदीप कुमार, शेखर आदि उपस्थित रहे।