बेहतर कचरा प्रबंधन के लिए सम्मानित हुए नागरिक

आज नगर निगम ऋषिकेश में यूएनडीपी एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में संचालित सूखा कचरा प्रसंस्करण के अंतर्गत वार्ड सं-12 में कचरा अलग करो अमृत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एडवोकेट राकेश सिंह पार्षद एवं नगर आयुक्त गिरीश चंद गुणवंत के द्वारा उपस्थित वार्ड के नागरिको को, घरेलु स्तर से ही कचरा अलग अलग करके देने के लिए सम्मानित किया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि वार्ड संख्या 12 की तरह अन्य 39 वार्ड में भी घरेलु स्तर से ही कूड़े को अलग अलग करके दिया जाना चाहिए। वार्ड के पार्षद ने कहा कि मैं अपनी वार्ड की जागरूक जनता का आभार व्यक्त करता हूं कि आप 99 प्रतिशत सूखा/गिला कुड़ा अलग-अलग देकर सहयोग कर रहे हैं। इस मौके पर पार्षद, नगर आयुक्त व अधिशाषी अभियंता द्वारा कूड़े को अलग-अलग प्रकार से रख कर भी पुनः जनता को दिखाया गया।
इस मौके पर नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारी, ए टू जेड से शशांक सिंह, आशीष नेगी, व यूएनडीपी से अयान, मोहम्मद ज़ैदी व फीडबैक फाउंडेशन से अजीत तिवारी, सपना, बृजेश, मीनाक्षी, समाजसेवी दीपक दरगन आदि शामिल रहे।

इन नागरिकों का हुआ सम्मान
देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, संजय नेगी, राजेंद्र नवानी, अलेल सिंह भंडारी, प्रमोद कपूरवान, हिम्मत सिंह मियां, जगदीश थपलियाल, शेर सिंह रावत, मनोरंजन ध्यानी, प्रकाश बिजलवान, यशोदा मंगाई, गंगोत्री नवानी, सुमन रावत, इंदु कुकरेती, स्वेता शर्मा, शम्मा रावत, भुनेश्वरी सेमवाल, आरती मंगाई, संगीता तिवारी, दीपक अग्रवाल, दीपा कपरूवान, गीता बडोनी, शशि बाला, धीरजनी ध्यानी, अमिता खन्ना, बीना देवी, प्रेमा रतूड़ी, सविता अग्रवाल, सरिता पैन्यूली, रीता कंडारी, विनीता भट, बीना मियां, रश्मि राठौर, भगवान सिंह नेगी, बलवंत सिंह डंग, गुलशन राय, नरेश चंद्र अग्रवाल, रविंद्र अग्रवाल, मोहिनी अरोड़ा, अरविंद कोठियाल, सोहन सिंह बिष्ट, आलम गुलजार।

प्रगति विहार में पार्षद राकेश मियां ने बांटे गीला और सूखा कूड़ादान

ऋषिकेश नगर निगम के वार्ड संख्या 12 प्रगति विहार के पार्षद राकेश सिंह मियां ने स्वच्छता अभियान के तहत 300 कूड़ेदान का वितरण किया और अपने वार्ड के जागरूक जनता से आग्रह भी किया गया की पूर्व की भांति सूखा और गीला कूड़ा अलग दें।

उन्होंने कहा कि इससे निगम गीले कूड़े की खाद व सूखे कूड़े का उपयोग अन्य जगह पर कर सकेंगे। कहा कि मेयर अनिता ममगाईं व निगम प्रशासन के सहयोग से अपने शहर व वार्ड को स्वच्छ बनाना है। उन्होंने वार्ड में प्रगति विहार, शैल विहार, तहसील कॉलोनी, बीएसएनल कॉलोनी, हाइडल कॉलोनी, कोर्ट कंपाउंड, अंकुर गैस एजेंसी क्षेत्र में लगभग 300 कूड़ेदान वितरित किए। इस मौके पर निगम सफाई निरीक्षक प्रशांत कुकरेती, स्वच्छता समिति प्रगति विहार के अध्यक्ष देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, सचिव आरपी नवानी, कोषाध्यक्ष प्रमोद कपूरवान, राजेश नौटियाल, शेर सिंह रावत, धन सिंह बुटोला, अलेल सिंह भंडारी, हिम्मत सिंह मियां, सहदेव राठौर, संजय नेगी, अजय बदानी, सरोजिनी थपलियाल, दीपा कपूरवान, सरिता पैन्यूली, कुंवर सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।