रायवाला पुलिस ने बंद मकानों को निशाना बनाकर उसमें चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक अंतरराज्जीय चोर गिरोह के एक मेंबर को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त वाहन तथा चोरी किए हुए लाखों रूपए के गहने भी बरामद किए है। दरअसल, एक मार्च को मोहन शर्मा निवासी खैरी खुर्द थाना रायवाला लिखित तहरीर दी थी। बताया था कि वह पूरे परिवार के साथ 14 फरवरी को मकान बंद कर दिल्ली गए थे। वापस जब लौटे तो घर का ताला टूटा था और घर में रखें जेवरात, नकदी व अन्य आवश्यक सामान गायब थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था।
थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह रावत ने चार टीमें गठित की। इसके अलावा पूर्व में चोरी के मामले में चिन्हित अपराधियों से भी पूछताछ की। सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली गई। गठित टीमों की ओर से जानकारी मिली कि फरमान पुत्र याकूब निवासी ग्राम व थाना नकुड जिला सहारनपुर एवं उसके अन्य तीन साथियों के द्वारा रायवाला एवं ज्वालापुर क्षेत्र में बंद मकानों में चोरी की गई है। थानाध्यक्ष ने ज्वालापुर थाने से भी मामले में जानकारी जुटाई तो घटना सत्य प्रतीत मिली। थानाध्यक्ष अमरजीत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी फरमान कस्बा चोली थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार से चोरी में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अन्य आरोपी फरार चल रहे है।
थानाध्यक्ष ने फरार आरोपियों की पहचान गुल्लू उर्फ तस्लीम, इमरान और लाला उर्फ इकराम के रूप में कराई है।
आरोपी से बरामद सामान
दो अंगूठी पीली धातु, एक चैन पीली धातु, एक मंगलसूत्र पीली धातु, दो जोड़ी टॉप्स पीली धातु, एक चैन मय पेंडल पीली धातु
आरोपी की गिरफ्तारी में यह टीम रही शामिल
थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत, एसएसआई राम नरेश शर्मा, उप निरीक्षक प्रेम सिंह नेगी, कांस्टेबल सचिन सैनी, कांस्टेबल दिनेश महर, कांस्टेबल विनीत चैधरी, कांस्टेबल नंदकिशोर शामिल रहे।