विश्व दिव्यांग दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित हुई तीर्थनगरी की पैरा ओलंपिक खिलाड़ी

विश्व दिव्यांग दिवस पर तीर्थनगरी की पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल को जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव ने राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया। पुरस्कार पाकर नीरजा भावुक हो उठी और उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता कुसुम गोयल और बैडमिंटन कोच जितेंद्र बिष्ट को बताया। वहीं, श्री भरत मंदिर इंटर काॅलेज की ओर से भी नीरजा गोयल को सम्मानित किया गया।

आज देहरादून में जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि दिव्यांग लोग हमारे समाज का महत्वपूर्ण अंग है, उनके बिना यह समाज अधूरा है। दिव्यांगों को आगे बढ़ाने के लिए कई प्रयास किये जा रहे है। मौके पर तीर्थनगरी की पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल को सम्मानित किया गया। दौरान उनकी बहन नूपुर गोयल भी मौजूद रही।

नीरजा गोयल का अब तक का खेल इतिहास
1- वर्ष 2017 में जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय पैराओलंपिक में सिटिंग बॉलीबाल में जीता कांस्य पदक
2- वर्ष 2018 में बनारस में आयोजित राष्ट्रीय पैराओलंपिक में पैरा बैडमिंटन में जीता कांस्य पदक
3- वर्ष 2018 में राज्य सरकार की ओर से आयोजित खेल महाकुंभ में पैरा बैडमिंटन में जीता स्वर्ण पदक
4- वर्ष 2018 में राज्य सरकार की ओर से आयोजित खेल महाकुम्भ में व्हीलचेयर रेस में जीता रजत पदक
5- चंडीगढ़ में आयोजित रास्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में जीता रजत पदक
6- 2019 में रुद्रपुर में राज्य सरकार की ओर से आयोजित खेल महाकुम्भ में पैरा बैडमिंटन व भाला फेंक में रजत पदक
7- वर्ष 2019 में रुद्रपुर में रास्ट्रीय पैरा ओलंपिक में पैरा बैडमिंटन सिंगल व डबल में क्रमशः रजत व कांस्य पदक जीता
8- वर्ष 2019 में थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तर का ओलंपिक में पैरा बैडमिंटन खेल में भारत का प्रतिनिधित्व किया
9- वर्ष 2020 माह फरवरी में आयोजित राज्य स्तर प्रतियोगिता में बेडमिंटन में सिंगल व डबल में स्वर्ण पदक

उधर, श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने भी नीरजा गोयल को सम्मानित किया। इस अवसर पर यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लखविंदर सिंह, शिव प्रसाद बहुगुणा, जितेंद्र बिष्ट, डॉ सुनील दत्त थपलियाल, रंजन अंथवाल, सुशीला बर्थवाल, शालिनी कपूर, नीलम जोशी, विकास नेगी, नवीन मैंदोला, संजीव कुमार, प्रवीन रावत आदि उपस्थित थे।

घर पर रहकर ही दीपावली मनाने की नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने अपील

नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट ने निर्धन बच्चों के साथ दीपावली त्योहार मनाया। मौके पर करीब 100 बच्चों को ट्रस्ट की ओर से गिफ्ट पैकेज दिए गए। साथ ही जिन बच्चों के साथ कपड़े नहीं थे, वह भी उपलब्ध कराए गए। इसके अलावा ट्रस्ट की ओर से दीपावली त्योहार पर स्थानीय व्यक्तियों द्वारा निर्मित दीयों को खरीदने और लोकल फोर वोकल में सहयोग करने की अपील भी की गई।

ट्रस्ट की संस्थापक व पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल ने कहा कि इस वर्ष वैसे ही देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। इसके चलते दीपावली त्योहार को सादगी से घर पर ही रहकर मनाना होगा। उन्होंने कहा कि हमें स्थानीय लोगों की ढाल बनकर उन्हें रोजगार भी देना है, इसके लिए दीपावली में स्थानीय लोगों द्वारा निर्मित दीयों, गणेश, लक्ष्मी की मूर्तियों को खरीदना होगा। इससे जहां उनकी आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा, वहीं प्रधानमंत्री के आह्वान लोकल फोर वोकल में भी सहयोग हो सकेगा।

इस मौके पर ट्रस्ट के सदस्यों ने परशुराम चैक स्थित शांतिनगर क्षेत्र व आसपास की झुग्गी झोपड़ियों के करीब 100 बच्चों के साथ दीपावली पर्व भी मनाया। ट्रस्ट सदस्यों ने सभी बच्चों को उपहार बांटें। साथ ही अति निर्धन बच्चों में कपड़े भी वितरित किए। ट्रस्ट की ओर से बच्चों को आतिशबाजी से दूर करने की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर ट्रस्ट की सह संस्थापक नुपूर गोयल, सदस्य मनीष अग्रवाल, कमल, गीता, दिवाकर, अमित जायसवाल, पंकज गुप्ता, विपिन, ध्रुप बंसल, आचार्य संतोष आदि उपस्थित रहे।