नियम उल्लंघन पर पुलिस ने किए चालान

ऋषिकेश।
मंगलवार को पुलिस प्रशासन की टीम ने नटराज चौक व ढालवाला चन्द्रभागा पुल पर वाहनों को रोककर तलाशी ली। वाहन चालकों से लाइसेंस और आरसी मांगी गई। वहीं मालवाहक वाहनों से रवानगी के प्रपत्र मांगे गए। पुलिस ने दस्तावेज उपलब्ध न कराने वाले वाहन स्वामियों के चालान काटे। अभियान की भनक लगते ही कुछ वाहन चालकों ने दूर से ही अपने वाहन वापस मोड़ लिए। दुपिहए वाहनों पर दो से अधिक बैठे होने वालों को पुलिस ने हिदायत के साथ छोड़ा।