न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़कमाफ के चोपड़ा फार्म गली नंबर 6 वीर चंद्र गढ़वाली नगर मोटा प्लॉट में आज सुबह प्रातः 6ः30 बजे गुलदार पिंजरे में कैद हुआ।
पिछले विगत माह से ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में सक्रिय गुलदार की आमद बनी हुई थी 2 माह के बाद यह तीसरा गुलदार क्षेत्र में कैद हुआ। क्षेत्र में विगत दिनों से गुलदार की आमद देखने को मिल रही थी जिसके बाद वन विभाग ने यहां पर पिंजरा लगाया।
बुधवार की प्रातः आखिरकार गुलदार पिंजरे में कैद हुआ। क्षेत्र में गुलदार की आमद को देखते हुए क्षेत्र के युवा आशीष राणाकोटी जी ने 24 नवंबर 2021 को वन विभाग के कार्यालय में जाकर पिंजर लगाने की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद वन विभाग ने क्षेत्र में पिंजर लगाया था। जिसका परिणाम चंद दिनों में ही नजर आ गया है और गुलदार पिंजरे में कैद हो गया।
क्षेत्र के सक्रिय युवा आशीष राणा कोटी का कहना है कि गुलदार की इस तरह की दहशत से ग्रामीणों में है भय जैसा माहौल बना हुआ है ग्रामीणों की गुहार वन विभाग से निरंतर लगाई जा रही है। अभी भी क्षेत्र में ग्रामीणों के द्वारा दो गुलदार होने की आशंका जताई जा रही।
ग्रामीणों ने वन विभाग से गुहार लगाई दो गुलदार को पकड़ने के लिए भी पिंजर लगाए जाए।
मौके पर उपस्थित वन विभाग के ऋषिकेश की रेंज महेंद्र सिंह रावत, कमल राजपूत, राजेश बहुगुणा, भोला, समाजसेवी नवीन नेगी, अनिल रावत, विनोद चौहान, नरेश पुंडीर, पर्यावरणविद विनोद जुगलान, पिंटू, आशीष राणाकोटी कुलदीप रावत अखिल भंडारी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
Tag: Nyaya Panchayat Shyampur
क्षेत्रपं बीना चौहान ने खदरी क्षेत्र में शुरू करवाई फागिंग
न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में मच्छरों के प्रकोप इन दिनों काफी बना हुआ है, इसको देखते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने क्षेत्र में फागिंग का कार्य शुरू करवाया है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला को क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें क्षेत्र में फागिंग कार्य करने की मांग की गई। जिसके बाद जयेंद्र रमोला ने तत्काल ग्रामीण क्षेत्रों में फागिंग मशीन भेजी। फागिंग कार्य क्षेत्र के चोपड़ा फार्म, प्रगति पुरम, भागीरथी पुरम, साईं विहार, गुलजार फार्म व विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने कहा एक तरफ जहां लोग वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे हैं,वही दूसरी तरफ मच्छरों के प्रकोप से डेंगू, मलेरिया जैसी घातक बीमारियां ग्रामीणों को डर सता रही है, एैसे मे क्षेत्र में फागिंग कार्य करने से बचाव व रोकथाम किया जा सकता है।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता नवीन नेगी ने बताया ग्रामीण पिछले कुछ सालों से मच्छरों से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से पीड़ित रहे हैं, जिससे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फागिंग का कार्य क्षेत्र में किया जा रहा है।
इस अवसर पर पंचायत सदस्य लक्ष्मण राणा, समाजसेवी विनोद चैहान, अनिल रावत, अनूप रावत, नवीन नेगी, राजेंद्र चैहान, रामस्वरूप भट्ट आदि उपस्थित रहे।