रंग लाई मेहनत, हरिपुर कलां में अंडर पास का कार्य शुरु

हरिपुर कला मोतीचूर भगत सिंह कॉलोनी के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। आज ग्राम सभा हरिपुर कला में मोतीचूर भगत सिंह कॉलोनी के समीप रेलवे लाइन में अंडर पास रेलवे क्रॉसिंग के लिए एनएचएम रेलवे विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों की रेख देखें में अंडर पास के ब्लॉक रखे गए। ग्राम सभा हरिपुर कला की ग्राम प्रधान गीतांजलि ज़खमोला ने भी मौके में जाकर कार्य का निरीक्षण किया।
ग्राम प्रधान जखमोला ने बताया कि यह लंबी लड़ाई पिछले 2 वर्ष से हम लोग लगातार मोतीचूर भगत सिंह कॉलोनी के लिए अंडरपास एवं जन संपर्क मार्ग के लिए संघर्ष कर रहे थे। जिसमें हमको एक कदम सफलता मिली तथा हमारी जो पहली मांग थी वह पूरी हुई। जिसमें मोतीचूर भगत सिंह कॉलोनी के लिए अंडरपास का कार्य लगभग पूरा हो रहा है। इससे पूरे गांववासियों को इस अंडरपास का लाभ मिलेगा। साथ ही सभी राहगीरों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि यहां आवागमन के लिए कोई रास्ता नहीं था जो भी लोग आते जाते थे वह लोग पटरी पार करते ही निकलते थे आए दिन कई हादसे दुर्घटनाएं हो गई थी जिसमें लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ग्राम प्रधान ने बताया कि यह मांग ग्राम वासियों की जायज थी जिसके लिए गांव वासियों के साथ मिलकर लगातार संघर्ष किया गया। संबंधित विभाग चाहे रेलवे विभाग हो, राष्ट्रीय राज्य मार्ग, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सांसद व विधायक सभी से पत्राचार किया गया और लगातार संवाद रखा गया। जिसका परिणाम रहा कि 3.30 करोड रुपए की स्वीकृति प्रदान होने के बाद यह कार्य संपन्न हो रहा है।
ग्राम प्रधान ने खुशी जताते हुए सभी ग्रामवासियों की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री, वर्तमान सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, रेलवे विभाग के उच्च अधिकारी डीआरएम एवं अन्य अधिकारियों के साथ-साथ एनएच राष्ट्रीय राजमार्ग के उच्च अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मनोज शर्मा, दीपमाला, विनय थापा, आशीष टम्टा, शिवानी गोस्वामी, सूरज तिवारी, रीता, जमुना, प्यारेलाल कुकरेती, जाकिर, धर्मेंद्र, शेरखान, सूरज तिवारी, आशीष, अजय पटेल, अंकित बहुखंडी, अंकित बिजलवान, सुरेंद्र रयाल, राजेश भारद्वाज और मधुर शर्मा आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।

स्पीकर प्रेमचंद ने जम्मूतवी ट्रेन को योगनगरी रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

ऋषिकेश से जम्मू तक जाने वाली जम्मूतवी ट्रेन अब ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन से नहीं, बल्कि नए योगनगरी रेलवे स्टेशन से संचालित होगी। आज इस ट्रेन को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दोपहर तीन बजकर 40 मिनट पर योगनगरी रेलवे स्टेशन से जम्मूतवी ट्रेन संचालित हुई। इस मौके पर यात्रियों में अलग ही उत्साह देखने को मिला।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि योग नगरी ऋषिकेश से जम्मू तवी (ट्रेन सं०04605) के लिए रेल यातायात को खोले जाने पर उन्हें अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है।उन्होंने कहा कि योग नगरी ऋषिकेश में विहंगम दृश्य वाली पहाड़ी शैली से बनाया गया स्टेशन यहां आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को आकर्षित करेगा। योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन से संचालित सभी ट्रेनें उत्तराखंड की जनता के आवागमन को सुगम एवं सुरक्षित करेगी एवं उत्तराखंड को भारत के पर्यटन मानचित्र में स्थापित करने का भी काम करेगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड की रेल परियोजना में प्रकृति के संरक्षण के लिए भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है जिसका सफल उदाहरण वीरभद्र से योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन के मार्ग पर स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में स्थित चारों धामों को रेल मार्ग से जोड़ने का संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में लिया गया था, इसी सपने को साकार करने के उद्देश्य से 125 किलोमीटर लंबी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का कार्य तीव्र गति से चल रहा है।श्री श्री अग्रवाल ने कहा कि इस महत्वकांक्षी परियोजना के 105 किलोमीटर हिस्से का निर्माण पहाड़ों के भीतर 70 सुरंग एवं नदियों के ऊपर 16 पुलों के निर्माण के रुप में होना है, परियोजना में 14.7 किलोमीटर भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग का भी निर्माण किया जाना है साथ ही शिवपुरी, व्यासी, देवप्रयाग, श्रीनगर, धारी देवी, रुद्रप्रयाग, गौचर, कर्णप्रयाग सहित 12 स्टेशनों का निर्माण होना है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस परियोजना से पर्यटन के अलावा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से राज्य की जनता को रोजगार के नये अवसर भी प्राप्त होंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है।

इस मौके पर मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा, मैकेनिकल इंजीनियर समर्थ सिंह, स्टेशन प्रबंधक ज्ञानेंद्र सिंह परिहार, मेयर अनिता मंमगाई, ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, राजेश जुगलान, पार्षद वीरेंद्र रमोला, पार्षद विपिन पंत, पार्षद बिजेंद्र मोगा, पार्षद ऋषि कांत गुप्ता, पार्षद संजीव पाल, पार्षद राजू नरसिम्हा, पार्षद शिव कुमार गौतम, अरुण बडोनी, सीमा रानी, मनोज शर्मा, गोपाल सती, सुमित पवार, मुकेश ग्रोवर, सुमित सेठी, सचिन अग्रवाल, रविंद्र राणा, ऋषि राजपूत, पार्षद प्रदीप कोहली, रजनी बिष्ट, भूपेंद्र राणा, अरविंद गुप्ता, अनीता तिवाडी, विनोद भट्ट, जयंत शर्मा, मनोज ध्यानी, विनीत रामपाल, विजय बडोनी आदि उपस्थित थे।