लोकसभा में नारी शक्ति वंदन विधेयक पेश करने पर महिला मोर्चा जिला ऋषिकेश की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने महिला कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी। साथ ही आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों के साथ खुशी व्यक्त करते हुए मोदी सरकार का आभार प्रकट किया।
रेलवे रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित आभार कार्यक्रम में मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि सांसद और विधानसभा में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण संबंधी विधेयक लोकसभा में पेश किया जाना केंद्र सरकार का क्रांतिकारी कदम है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि इससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि नई संसद भवन में यह प्रथम नारी शक्ति वंदन विधेयक पेश किया गया जो मोदी सरकार का महिलाओं के प्रति सम्मान को दर्शाता है। कहा कि इससे महिलाओं की आवाज को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती मिलेगी। उन्होंने इस अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया।
डॉ अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड विधानसभा में भी इस बिल का प्रभाव देखने को मिलेगा बताया कि विधानसभा की 23 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाएंगी।