राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश और अविरल प्रोजेक्ट टीम हरिद्वार ऋषिकेश परिक्षेत्र के द्वारा आज सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाली हानियों व नुकसान के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अविरल प्रोजेक्ट के समन्वयक राहुल ने कहा कि आज पॉलिथीन के पार्टिकल्स ने मानव शरीर में प्रवेश करना प्रारंभ कर दिया। इससे कैंसर जैसी महामारी तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यदि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग हमने बंद नहीं किया तो एक दिन विश्व का प्रत्येक प्राणी महामारी से ग्रस्त होगा।
कार्यशाला में बोलते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक व्यक्ति ही नहीं अपितु प्रकृति के लिए भी हानिकारक है। पर्यावरण असंतुलन का मुख्य कारण सिंगल यूज प्लास्टिक ही है।
इस अवसर पर विद्यालय के सूरज मणि, रमाशंकर विश्वकर्मा, संजय ध्यानी, सुशील रावत, ललित मोहन जोशी, सुशील कुमार सैनी, नताशा, मृदुल, अंगद तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र इकाई प्रमुख अनमोल कश्यप संजना मेघना संतोष मिश्रा आदि ने शिरकत की।