राजधानी देहरादून सहित आसपास के इलाकों में प्रदूषण फैला रहे वाहनों की अब खैर नहीं होगी। परिवहन विभाग की ओर से आज से बडे़ स्तर पर जांच अभियान शुरू किया जा रहा है।
बताया जा रहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देश पर वायु प्रदूषण नियंत्रण को गठित मॉनीटरिंग कमेटी की पहल पर परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा गाड़ियों की जांच की जाएगी। अभियान चलाने को लेकर एआरटीओ प्रवर्तन अरविंद पांडे की अगुवाई में अफसरों की सात सदस्यीय टीम भी गठित कर दी गई है।
एआरटीओ (प्रवर्तन) अरविंद पांडे ने बताया कि अभियान की शुरुआत सुबह सात बजेे से हुई। इस दौरान गाड़ियों के प्रदूषण जांच के साथ ही ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड, फिटनेस, परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस की भी जांच की जाएगी। अभियान के दौरान प्रदूषण जांच पर खास फोकस रहेगा। जिन गाड़ियों के प्रदूषण निर्धारित मानकों से अधिक पाए गए, उन गाड़ियों पर तत्काल मौके पर ही नियमों के तहत भारी जुर्माना लगाने के साथ ही सीज करने की भी कार्रवाई की जाएगी।
केंद्र सरकार की ओर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद पांच माह पहले परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा गाड़ियों के प्रदूषण जांच को लेकर बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया था इस दौरान हजारों हजारों गाड़ियों का चालन करने के साथ ही बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई थी।
गाड़ियों के प्रदूषण जांच कराने को लेकर जबरदस्त मारामारी मची थी। आलम यह रहा कि गाड़ियों की प्रदूषण जांच कराने को लेकर जांच केंद्रों पर लंबी लाइनें लगी रहीं। गाड़ियों के प्रदूषण की जांच जल्द की जा सके, इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से शहर में 100 से अधिक जांच केंद्र खोले गए थे।
Tag: National Green Tribunal
88 दिन बाद खुली जीएमवीएन गेस्ट हाउस की सील
डीएम देहरादून के निर्देश पर एसडीएम ऋषिकेश ने खुलवायी सील
एनजीटी ने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने व नया विद्युत कनेक्शन लेने के दिए है आदेश
51 कमरों का है जीएमवीएन का भारत भूमि टूरिस्ट कांप्लैक्स
40 अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत थे जीएमवीएन गेस्ट हाउस को सील करते समय
ऋषिकेश।
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के आदेश पर आखिरकार 88 दिनों के बाद ऋषिकेश में गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के नटराज चौक स्थित भारत भूमि गेस्ट हाउस की सील प्रशासन ने खोल दी है। डीएम देहरादून के निर्देश पर एसडीएम वृजेश कुमार तिवारी ने सील खोलने की कार्रवाई की। मौके पर गेस्ट हाउस के कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की है।
शनिवार को एसडीएम ऋषिकेश वृजेश कुमार तिवारी की अगुवाई में सुबह 10.30 बजे नटराज चौक बाइपास मार्ग पर स्थित जीएमवीएन के भारत भूमि टूरिस्ट कांपलेक्स की सील खोल दी गयी। एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएम देहरादून के निर्देश पर गेस्ट हाउस की सील खोली गई है। बताया कि एनजीटी में गेस्ट हाउस का वाद चल रहा है, जिस पर कोर्ट ने गेस्ट हाउस की सील खोलने के आदेश दिए है। जीएमवीएन को गेस्ट हाउस में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) स्थापित करने और इसके लिए नए विद्युत कनेक्शन की व्यवस्था करने के आदेश दिए गये है।
एसडीएम वृजेश कुमार तिवारी का कहना है कि अभी गेस्ट हाउस में कॉमर्शियल गतिविधियां संचालित नही हो सकेगी। कोर्ट के आदेश का अनुपालन करने के बाद प्रशासन वस्तुस्थिति से एनजीटी को अवगत करायेगा। गौरतलब है कि 2 अगस्त को एनजीटी के आदेश पर तत्कालीन एसडीएम कुश्म चौहान ने जीएमवीएन गेस्ट हाउस को सील कर दिया था। 88 दिनों के बाद गेस्ट हाउस की सील खुलने से कर्मचारियों में खुशी की लहर है। इस मौके पर जीएमवीएन के एमएस रांगड, दिनेश पंवार सहित कई कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे।