10 को होने वाले चुनाव में व्यापारिक संगठन का नाम नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल

नगर उद्योग व्यापार मंडल ऋषिकेश के चुनाव के संबंध में जिला अध्यक्ष व मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल ने पूर्व में जारी किए गए चुनाव कैलेंडर के चलते चुनाव प्रक्रिया को जारी रखे जाने का ऐलान किया है तथा चुनाव की तिथि पूर्व की भांति 10 अप्रैल ही रहेगी।

नरेश अग्रवाल ने आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। कहा कि पूर्व में ऋषिकेश व्यापारियों के बीच संगठनात्मक चुनाव को लेकर हुए समझौते के तहत नगर उद्योग व्यापार महासंघ के बैनर तले एकीकरण के चलते चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके लिए 11 सदस्य संचालन समिति का गठन भी किया गया था जिसके अंतर्गत 4 सहायक चुनाव अधिकारियों की घोषणा भी की गई थी परन्तु किन्हीं कारणों के चलते व्यापारियों के किए गए एकीकरण का समझौता अपनी शर्तों पर खरा नहीं उतर पाया। जिसके कारण अब प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अपने बैनर पर ही संगठन का चुनाव लड़ेगा संगठन का नाम पूर्व की भांति नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ऋषिकेश होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश अग्रवाल ने कहा कि चुनाव में प्रतिभाग करने वाले सभी व्यापारियों को भ्रमित होने की आवश्यकता नहीं है। जिसकी संशोधित मतदाता सूची शुक्रवार को जारी कर दी जाएगी। बैठक में सभी ने पूर्व के महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा किया गया वशिष्ठ और अशोभनीय व्यवहार पर निंदा प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर सहायक चुनाव अधिकारी दीपक तायल, सुनील अग्रवाल, प्रांतीय वरिष्ठ पदाधिकारी सुभाष कोहली, श्रवण जैन, हर गोपाल अग्रवाल आदि मौजूद थे।

व्यापार महासंघः चुनाव से पूर्व मुख्य चुनाव अधिकारी को भेजा नोटिस

नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव के पहले मुख्य चुनाव अधिकारी को उनके पद से हटाने की कवायद अब तेज हो चली है। चुनाव संचालन समिति ने मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल को नोटिस भेजा है, साथ ही संतुष्ट जवाब न मिलने पर बुधवार को उनके खिलाफ निलंबन की योजना तैयार कर ली गई है।

आज व्यापार महासंघ की संचालन समिति की बैठक संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में की गई। इसमें चुनाव संचालन समिति सदस्य विनोद शर्मा ने कहा कि 27 फरवरी को जब ऋषिकेश व्यापार महासंघ व नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का एकीकरण हुआ, तो स्पष्ट था कि इसमें बाहरी किसी भी संगठन व व्यापारी का हस्तक्षेप नहीं होगा। केवल महासंघ की संचालन समिति (कोर कमेटी) का ही हस्तक्षेप होगा।

उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाहरी व्यक्तियों को ऋषिकेश में बुलाकर चुनावी प्रक्रिया को बिगाड़ने का काम किया गया है। कहा कि महासंघ के सदस्य दीपक जाटव द्वारा लिखित शिकायत से जानकारी मिली कि मुख्य चुनाव अधिकारी ने तय समय के बाद बिना रशीद काटे सदस्यता फार्म जमा किय। आरोप को बरकरार रखते हुए कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी ने अपने पद का दुरुपयोग किया है।

महासंघ समिति सदस्य राजेन्द्र सेठी, विनोद शर्मा, राजेश भट्ट, नवल कपूर व जयेन्द्र रमोला ने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी पर पद के दुरुपयोग के आरोप सही पाये गये हैं इसलिये उन्हें बुधवार सुबह 11 बजे तक का जवाब माँगा गया है। बैठक में कहा गया कि संतुष्ठात्मक जवाब न मिलने पर मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल के विरूद्ध निलम्बन की कार्यावाही की जायेगी।

बैठक के पश्चात संचालन विनोद शर्मा के नेतृत्व में सूरज गुल्हाटी, राजेन्द्र सेठी, राजीव मोहन अग्रवाल, जयेन्द्र रमोला, राजेश भट्ट व दीपक जाटव ने नरेश अग्रवाल को नोटिस उनके कार्यालय में जाकर सौंपा।

ऋषिकेश में व्यापारिक संगठन की एका को तेज हुए प्रयास

ऋषिकेश में व्यापारियों की एकजुटता को प्रयास तेज हो रहे है। विगत दिनों अलग-अलग संगठनों की बैठक के बाद अब व्यापारियों में एकता देखने को मिल रही है। इसका स्वागत प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने भी किया है। जिलाध्यक्ष ने इसे व्यापारियों की संगठन में घर वापसी बताया है।

उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में हमारे व्यापार मंडल के परिवार के कुछ साथी हमसे अलग हो गए थे और उन्होंने अपना अलग व्यापारी संगठन बना लिया था यदि आज वह एकता के इस मंत्र के साथ अपने घर वापसी करना चाहते हैं तो हम इसका हृदय से स्वागत करते हैं।

वर्तमान में अभी चुनाव की घोषणा नहीं की गई है। केवल नगर में सदस्यता अभियान किया जा रहा है जिसमें नगर के सभी व्यापारियों को सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के संविधान एवं नियमानुसार चुनाव की घोषणा सदस्यता अभियान के उपरांत कर दी जाएगी।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय स्तर का एक मात्र लोकतंत्रिक संघठन है जिसमे प्रत्येक तीन वर्षो में अध्यक्ष व महामंत्री के चुनाव होते है, वर्तमान में प्रदेशभर में 367 इकाइयां कार्यरत हैं इसका मुख्यालय हल्द्वानी में हैं और हमारे प्रांतीय अध्यक्ष नवीन चंद्र माहेर और महामंत्री प्रकाश मिश्रा हैं। बताया कि संगठन भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से संबद्ध है। इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा है इस वर्ष चुनाव वृहद स्तर पर हो रहें है। जिसमें नगर का प्रत्येक व्यापारी इस चुनाव में मतदाता होगा। मतदान संभवत दिसम्बर माह में होगा।