भारत रत्न व पूर्व पीएम राजीव गांधी को कार्यकर्ताओं ने किया नमन

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर नरेंद्र नगर विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

पार्टी के जिला अध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता, भारतीय सूचना क्रांति के जनक, पंचायतीराज सशक्तिकरण के सूत्रधार एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत, पूर्व पीएम व भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सभी कार्यकर्ता उन्हें नमन करते हैं।

उन्होंने कहा कि आज देश उनकी कमी को महसूस कर रहा है इस मौके पर जरूरतमंदों को दवाइयां, मास्क और सेनेटाइजर की किट बनाकर दी गई तथा दोगी पट्टी में इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उत्तम असवाल, सभासद विनोद सकलानी, सभासद अजय रमोला, अनिल रावत, जयराम सेमवाल, नरेंद्र चैहान, सुजीत कुड़ियाला आदि शामिल रहे।

लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगाः सुबोध उनियाल

विकासखंड नरेंद्रनगर में कृषक सामग्री वितरण में लापरवाही बरतने की गाज नमामि गंगे की कार्यदायी संस्था बायोसर्ट इंटरनेशनल प्रा.लि. के एक अधिकारी के उपर गिरी है। इसके तहत उच्चाधिकारियों ने तत्काल कार्यवाही कर उक्त लापरवाह अधिकारी को कार्य से मुक्त कर दिया है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा, जिसके तहत यह कार्यवाही की गई है।

बता दें कि विकासखंड नरेंद्रनगर दोगी पट्टी के ग्राम सभा कोटर में कृषक सामग्री(जैविक खाद एवं कीटनाशक) वितरण में लापरवाही का एक मामला सामने आया था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से की थी। इस पर कैबिनेट मंत्री ने मुख्य कृषि अधिकारी, टिहरी गढ़वाल को मामले की जांच कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया था। जांच में पाया गया कि न्याय पंचायत बैराइ गांव के समस्त ग्राम सभाओं में कृषक सामग्री के वितरण कार्य का जिम्मा नमामि गंगे, टिहरी गढ़वाल बायोसर्ट इंटरनेशनल प्रा.लि. इंदौर, मध्यप्रदेश में कार्यरत फील्ड समन्वयक अरूण नेगी को सौंपा गया था। जिस पर उक्त कंपनी के जिला समन्वयक महादेव मिश्रा ने कृषक सामग्री वितरण कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में फील्ड समन्वयक अरूण नेगी को तत्काल कार्य से हटा दिया है। जिला समन्वयक ने बताया कि कृषक सामग्री वितरण में लापरवाही बरतने के मामले में कैबिनेट मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई है।