श्रीनगर से ऋषिकेश आ रही एक मैक्स के ऊपर कौडियाला के पास अचानक भारी भरकम बोल्डर गिर गया। घटना में वाहन के अंदर सवार चालक सहित दो युवक घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भेजा है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर श्रीनगर से एक मैक्स वाहन ऋषिकेश के लिए चली थी। करीब 4 बजे कौडियाला के पास मैक्स के ऊपर भारी भरकम बोल्डर गिर गया। घटना में वाहन चला रहे चालक सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
स्थानीय लोगों की मदद से बोल्डर को वाहन से हटाया। जिसके बाद सुरक्षित रूप से युवकों को वाहन से बाहर निकाला। मौके पर 108 एंबुलेंस को बुला कर घायलों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया है। ब्यासी चैकी प्रभारी रविंद्र जोशी ने बताया कि घायलों की पहचान पूरन सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी कुंजापुरी देवलधार टिहरी और मनोज शर्मा पुत्र मंगल दत्त कनखल हरिद्वार के रूप में हुई है। बताया अचानक बारिश होने की वजह से संभवता बोल्डर वाहन के ऊपर गिरा है