भारी भरकम बोल्डर गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त, यात्री घायल

श्रीनगर से ऋषिकेश आ रही एक मैक्स के ऊपर कौडियाला के पास अचानक भारी भरकम बोल्डर गिर गया। घटना में वाहन के अंदर सवार चालक सहित दो युवक घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भेजा है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर श्रीनगर से एक मैक्स वाहन ऋषिकेश के लिए चली थी। करीब 4 बजे कौडियाला के पास मैक्स के ऊपर भारी भरकम बोल्डर गिर गया। घटना में वाहन चला रहे चालक सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

स्थानीय लोगों की मदद से बोल्डर को वाहन से हटाया। जिसके बाद सुरक्षित रूप से युवकों को वाहन से बाहर निकाला। मौके पर 108 एंबुलेंस को बुला कर घायलों को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भेजा गया है। ब्यासी चैकी प्रभारी रविंद्र जोशी ने बताया कि घायलों की पहचान पूरन सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी कुंजापुरी देवलधार टिहरी और मनोज शर्मा पुत्र मंगल दत्त कनखल हरिद्वार के रूप में हुई है। बताया अचानक बारिश होने की वजह से संभवता बोल्डर वाहन के ऊपर गिरा है

मुनिकीेरेती पुलिस का पसीजा दिल, पर्यटकों को घर लौटने के लिए दिए सात हजार रूपए

मुनिकीरेती पुलिस ने मध्य प्रदेश के नागरिकों को घर जाने के लिए सात हजार रूपए की मदद की है। उक्त नागरिकों का पर्स व आवश्यक दस्तोवज गंगा स्नान के दौरान गायब हो गए थे। इसके उनके समक्ष घर जाने तक के रूपए नहीं थे।

दरअसल, हरिद्वार कुंभ मेला स्नान के लिए मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर से घूमने पहुंचे रेखा बाई चैहान व उनके परिजन राहुल भूरी बाई, आलोक गंगाबाई, जिगर चैहान उस समय भारी मायूस हो गए। जब नाव घाट पर नहाते समय उनका पर्स कहीं गायब हो गया। पुलिस के अनुसार जरूरी दस्तावेजों में आधार कार्ड, एटीएम आदि थे। आज थाना प्रभारी राम किशोर सकलानी ने उन्हें घर उज्जैन तक जाने के लिए सात हजार रूपए की आर्थिक मदद प्रदान की। इसके लिए उक्त नागरिकों ने मुनिकीरेती पुलिस धन्यवाद अदा किया।

मुनिकीरेती पुलिस की त्वरित कार्यवाही से 30 मिनट में अपहर्ता बरामद, बड़ी वारदात को किया विफल

मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के शीशमझाड़ी में एक महिला की सूझबूझ के चलते 13 वर्षीय किशोरी की इज्जत लूटने से पुलिस ने बचा लिया। पुलिस ने अपहरत किशोरी को जंगल से बरामद किया। वहीं, अपहरणकर्ता व पीड़ित का किरायेदार को समय रहते अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने बड़ी वारदात को होने से पहले काबू पाया है। पुलिस ने सूचना देने वाली महिला रजनी का आभार जताया है।

दरअसल, शीशमझाड़ी निवासी व्यक्ति ने बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी घर से लापता है, काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस ने मामले को गंभीर पाते हुए अज्ञात पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। इसी दोरान स्थानीय महिला रजनी पत्नी अमित शर्मा निवासी शीशमझाड़ी ने सरकारी नंबर पर फोन पर सूचना दी कि एक छोटी लड़की को एक व्यक्ति जबरन उठाकर वन विभाग कार्यालय के पास जंगल की ओर लेकर गया है। सूचना पाकर मौके पर तुरंत एसआई विपिन कुमार, चैकी प्रभारी कैलाश गेट अमित कुमार, महिला उप निरीक्षक रीना नेगी फोर्स के साथ टोर्च लेकर अंधेरे में पहुंचे।

थानाध्यक्ष राम किशोर सकलानी ने बताया कि जंगल मे 100 मीटर अंदर जब पुलिस सर्च कर रही थी, तभी एक बच्चे की चिल्लाने की आवाज आई। आवाज की ओर जैसे ही पुलिस पहुंची तो झाड़ियों के बीच एक लड़की बदहवास हालत में पड़ी मिली। लड़की ने बताया कि उसने मेरा मुह बन्द कर रखा था आप लोगो को इस ओर आता देख वह मुझे छोड़ कर अभी भागा। इस पर पुलिस द्वारा जंगल को चारों तरफ से घेर लिया और सघन कॉम्बिंग करते हुए उक्त व्यक्ति को पानी की टंकी के पास जंगलात रोड पर भागते हुए पकड़ लिया गया।

थानाध्यक्ष ने आरोपी की पहचान शुभम कुमार पुत्र किशन निवासी प्रतीत नगर रायवाला जिला देहरादून के रूप में कराई है। अपहरत युवती ने बताया कि आरोपी उनके यहां किरायेदार है, जबरन घूमने के बहाने जंगल की ओर ले आया। पुलिस ने आरोपी पर धारा 363,366,376,511 आईपीसी और 7/8 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी पेशे से ड्राइवर है और शादी शुदा है उसकी पत्नी और 2 बच्चे भी उसी मकान में किराए पर रहते है।
पुलिस द्वारा रजनी को सही समय पर सूचना देने के लिए आभार जताया गया।

पश्चिम बंगाल का युवक कार मांगकर निकला केदारनाथ, बाद में फोन किए बंद

मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में एक पश्चिम बंगाल का युवक केदारनाथ जाने की बात कहकर परिचित की कार मांगकर गया। मगर, वापस ही नहीं लौटा, तो कार देने वाले ने उसके तीन फोन नंबर पर काॅल लगानी चाही। मगर, तीनों ही नंबर बंद गए। इस पर उसने पुलिस की शरण ली और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियान चलाया तो उसे हिमाचल से अरेस्ट कर लिया गया।

चंद्रेश्वर नगर निवासी विवेक चमोली पुत्र सच्चिदानंद चमोली ने बताया कि रोहनित कपूर नामक युवक जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल का निवासी है और विगत कुछ दिनों से तपोवन में रह रहा था, 28 सितंबर को उनकी कार केदारनाथ जाने की बात कहकर लेकर गया था। मगर, अब उसका उससे फोन नहीं लग रहा है। पुलिस ने आरोपी पर धारा 406 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया और पालमपुर हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वाहन को आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया है। मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 की बढोत्तरी की गई।

बैटरी चोर गिरोह के तीन सदस्य अरेस्ट, मुनिकीरेती थानाक्षेत्र का है मामला

मुनिकीरेती थानाक्षेत्र में अलग-अलग वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने अरेस्ट किया है।

थानाध्यक्ष राम किशोर सकलानी ने बताया कि मोहम्मद दानिश पुत्र अब्दुल समी निवासी शीशम झाड़ी की तहरीर पर अज्ञात चोरों द्वारा उनके विक्रम नंबर से बैटरी चोरी करने तथा अनिल कंडवाल व द्वारिका प्रसाद के विक्रम से भी अज्ञात चोरों द्वारा बैटरी चोरी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच चैकी इंचार्ज कैलाश गेट विनोद कुमार ने की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चैकी इंचार्ज ने 19 वर्षीय अमर सिंह सजवान पुत्र कुंवर सिंह, अक्षय पुंडीर पुत्र सोहन सिंह पुंडीर और अर्जुन गौड़ पुत्र शेषनाग गौड तीनों निवासी शीशम झाड़ी कैलाश गेट को चोरी की गई बैटरी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

अमेरिकन महिला से बनाए जबरन संबंध, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

टिहरी जिले के थाना मुनिकीरेती में एक अमेरिकन महिला ने सेवानिवृत कर्नल के बेटे पर धोखे से ड्रग्स का सेवन करवाकर जबरन संबंध बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, पीड़िता के बयान न्यायालय के समक्ष कराए गए।

दरअसल 37 वर्षीय अमेरिकन महिला ने बताया कि तपोवन निवासी 27 वर्षीय अभिनव राय पुत्र अनिल कुमार राय, हाल निवासी बालक नाथ मंदिर रोड, मूल निवासी देवनगर, इलाहाबाद’ द्वारा उसके साथ बलात्कार मारपीट व जान से मारने की धमकी दी गई है। अमेरिका निवासी महिला द्वारा आरोप लगाया कि अभिनव ने उसे कई बार अपने फ्लैट पर बुलाकर धोखे से ड्रग्स का सेवन कराकर कई बार जबरन संबंध बनाए। इससे परेशान होकर जब महिला अपने फ्लैट में रहने लगी तो अभिनव ने उसका लगातार पीछा करना शुरू किया और रात वह छत के रास्ते उसकी बालकोनी में आया और शीशा तोड़कर अंदर घुस कर उसके साथ मारपीट की इस दौरान पीड़ित के पैर में चोट लगी। पीड़ित द्वारा आरोप लगाया गया है कि अनुभव के पिता लगातर उस पर समझौते का दबाव बना रहे है। पुलिस ने मामले पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष राम किशोर सकलानी ने बताया कि आरोपी अनुभव के पिता सेना से सेवानिवृत्त कर्नल है। अभिनव तपोवन में तथाकथित रूप से टूर ट्रेवेल का काम करता है।

मुनिकीरेती पुलिस ने नाबालिग बेटी को बेचने के आरोप में पिता को किया अरेस्ट

अपनी नाबालिग पुत्री को बेचने के आरोप में मुनिकीरेती पुलिस ने पिता को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी पिता का कहना है कि वह 2017 से आर्थिक तंगी में चल रहे थे, इसके चलते अपने पुत्री को शामली निवासी नवीन नामक युवक को बेच दिया था।

थानाध्यक्ष राम किशोर सकलानी ने बताया कि तपोवन निवासी राजपाल पुत्र घुरादास को अपनी नाबालिग पुत्री को बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। नाबालिग लड़की की मां ने 2019 में मुनिकीरेती थाने में तहरीर दी थी। बता दें कि पुलिस नाबालिग को खरीदने वाले नवीन को जेल भेज चुकी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी होनी बाकी है।

योगाचार्य को धन वसूली और जान से मारने की धमकी मिली

(एनएन सर्विस)
मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में योग शिक्षक को अमेरिका के नंबर से व्हाट्सअप पर जबरन धन वसूली और जान से मारने की धमकी मिली है। योग शिक्षक ने थाना मुनिकीरेती में तहरीर दी है। वहीं पुलिस की साइबर सेल मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, तपोवन स्थित वेदांशा इंटरनेेशनल योग एकेडमी के संचालक संजीव कुमार पांडेय को बीते माह 21 मई को व्हाट्सअप घ्पर विदेशी नंबर से मैसेज आया। उन्होंने मैसेज को पढ़ा तो अमेरिकन लैंग्वेज में उनकी पूरी लोकेशन बताई हुई थी। साथ ही कुछ रूपयों की डिमांड की गई थी। मैसेज में साफ तौर पर यह भी कहा गया था कि यदि मामले में पुलिस की शरण ली तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। मैसेज में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम न बताकर किसी से उनके नाम की सुपारी देने की बात कही है। घबराए संचालक संजीव कुमार ने मुनिकीरेेती पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
वहीं, थानाध्यक्ष राम किशोर सकलानी ने कहा कि मामले को लेकर तहरीर प्राप्त हुई है। साइबर सेल से जांच कराने पर मालूम हुआ है कि उक्त नंबर अमेरिका का है। फिलहाल इस मामले में साइबर एक्सपर्ट उक्त नंबर की लोकेशन तलाश रहे है।

पूर्व में भी हो चुकी है धनवसूली
वेदांशा इंटरनेेशनल योग एकेडमी के संचालक संजीव कुमार पांडेय के साथ पूर्व में भी जबरन धन वसूली का मामला हो रखा है। वर्ष 2018 में ऋषिकेश कोतवाली में स्पेशल ब्रांच में तैनात महिला एसआई ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पांच लाख रूपये की धनवसूली की थी। उक्त मामले में स्थानीय पुलिस का सहयोग न मिलने पर संजीव कुमार उच्चाधिकारियों से मिले थे। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उक्त महिला एसआई सहित छह लोगों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। फिलहाल महिला एसआई का कुमांऊ मंडल में स्थानांतरण हो चुका है।

मुकदमा वापस लेने का बन चुका है दबाव
पीड़ित को उक्त मुकदमें को वापस लेने के लिए छह माह बाद 2018 में ही चार लोगों ने घर में घुसकर दबाव बनाया था। साथ ही मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली थी। उक्त मामले में भी पुलिस ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था।

पालतू कुतिया की जबरन नसंबदी कराई, मुकदमा दर्ज

बीते शनिवार की देर रात प्रदीप पुत्र सुरेंद्र पुंडीर निवासी तपोवन ने मुनिकीरेती थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनकी पालतू कुतिया मौली दो वर्ष की है। एक अज्ञात महिला उसे बहला फुसला कर घर के प्रांगण से लेकर गई। उन्होंने आरोप लगाया कि गेस्ट हाउस विश्व चंदा की महिला ने उनसे गाली गलौज करते हुए पालतू कुतिया मौली को देने से मना कर दिया। महिला पर आरोप है कि उनकी मर्जी के बिना उक्त महिला ने मौली की नसबंदी भी करा ली।
तहरीर के आधार पर मुनिकीरेती पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष राम किशोर सकलानी ने बताया कि आरोपी महिला अदिति हरियाणा की निवासी है, जो कर्मा एनिमल ट्रस्ट का संचालन कुछ समय से तपोवन में कर रही है। उन्होंने बताया कि महिला ने मौली को स्ट्रीट डॉग समझ कर उसकी नसबंदी कराना स्वीकार किया है। इस संबंध में राजकीय पशु चिकित्सक हरि सिंह बिष्ट ने नसबंदी की बात स्वीकारी है। पुलिस मौली की तलाश में जुट गई है। मामले की विवेचना भद्रकाली चैकी इंचार्ज उप निरीक्षक अंशुल अग्रवाल को सौंपी गई है।

मामा पर लगा भांजी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप, मुकदमा दर्ज

मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में भांजी ने अपने मामा पर जमीन हड़पने के लिए मारपीट, गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस बावत उन्होंने थाने में तहरीर भी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामा पर मुकदमा दर्ज किया है।

वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि जामरी काटल तपोवन निवासी प्रीति रमोला ने तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने अपने मामा पूरण सिंह धमांनदा पर जमीन हड़पने के लिए उनके घर में तोड़फोड़, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। एसएसआई ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामा पर मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, मामले की जांच चौकी प्रभारी तपोवन विनोद कुमार को सौंपी गई है।