मुनिकीरेती पालिका की बोर्ड बैठक संपन्न, कई अहम प्रस्तावों हुए पास


नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला में अब फेरी व्यवसासियों को वेंडिंग जोन का लाभ मिलेगा। अधिशासी अधिकारी बद्रीप्रसाद भट्ट ने बताया दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत वेंडिंग जोन बनाने बोर्ड के सदस्यों ने सहमति जताई है। दीनदयाल अन्त्योदय योजना के अंतर्गत फेरी व्यवसाइयों हेतु वेंडिंग अथवा नान वेंडिंग जोन हेतु व्यवस्था बनाए जाने पर सर्व सहमति प्रदान की गई।

मुनिकीरेती नगर पालिका परिषद के सभागार में पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। जिसमें बिदुवार विषयों पर चर्चा की गई। जिसमे मुनिकीरेती के ढालवाला, चैदहबीघा और शीशमझाड़ी क्षेत्र में सड़कों पर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के एक प्रस्ताव पारित किया गया। जिसके तहत अब पालिका रेन हार्वेस्टिंग कार्य के लिए जलसंस्थान को धनराशि देगा। जिससे जलभराव की समस्या का निजात किया जाएगा। इसके साथ हीअवस्थापना विकास निधि से निकाय क्षेत्र की छोटी- छोटी सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।

पार्किंग द्वितीय (कुंभ मेला मैदान) में निर्मित टीन शेड के स्थान पर निकाय की ओर से गेस्ट हाउस व कैंटीन का निर्माण किया जाएगा। साथ ही वार्ड 9 में निर्मित बारात घर के पुनर्निमाण पर सहमति बनी।

बोर्ड बैठक में सभासद मीनू गोडियाल, सुभाष चैहान, धर्म सिंह, बबीता रमोला, गजेंद्र सिंह सजवाण, वीरेंद्र चैहान, सुषमा नेगी, मनोज विष्ट, विनोद सकलानी, वंदना थलवाल, नामित सभासद सोविता भंडारी, अवर अभियंता रूपेश भट्ट, शिल्पा, अजय कुमार उपस्थित थे।

मुनिकीरेती में चला महा सेनिटाइजेशन अभियान, पालिका कर्मियों ने लोगों को किया जागरूक

मुनिकीरेती नगर पालिका परिषद ने आज पूरे क्षेत्र में महा सेनेटाइजेशन अभियान चलाया। इसके तहत सभी 11 वार्डों में पालिका की टीम ने छिड़काव किया और कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया।

पालिका की टीम ने कैलाश गेट, भजनगढ़, शीशमझाड़ी, चैदहबीघा, आनंद विहार, ढालवाला, दून विहार आदि क्षेत्र में सेनेटाइजेशन किया। लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील भी की गई। अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट ने बताया कि पालिका कोरोना से बचाव के लिए लगातार सेनेटाइजेशन में जुटी है। मौके पर स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, सतेंद्र थपलियाल, रंजन कंडारी, सफाई नायक देवेंद्र, मायाराम, राजू, महिपाल, महेश कुमार, अशोक कुमार आदि शामिल रहे।

शत्रुघ्न घाट में छात्राओं ने दी नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां

स्वच्छ भारत एवं नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने शत्रुघ्न घाट में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें पालिका क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों और संस्थाओं की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों से लोगों को जागरूक किया।

मुनिकीरेती स्थित शत्रुघ्न घाट में नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से आयोजित गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में खुशी संस्था और विद्या निकेतन कैलाश गेट की छात्राओं ने देशभक्ति एवं स्वच्छता गीत वंदे मातरम और नुक्कड़ नाटक जगह-जगह कूड़ा न फेंकने की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा। पालिका के अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट ने मौके पर उपस्थित सभी लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग डिब्बों में डालने के लिए कहा। सभी ने सामूहिक रूप से गंगा आरती में सहभाग कर क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियां देने पर पालिका की ओर से छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं नकद धनराशि पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मनोज द्धिवेदी, सभासद बबीता रमोला, रामकृष्ण पोखरियाल, अजय रमोला, रामावल्लभ भट्ट, सफाई निरीक्षक भूपेंद्र पंवार, स्वास्थ्य लिपिक दीपक कुमार, सफाई नायक मायाराम, राजू आदि उपस्थित थे।