नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव के पहले मुख्य चुनाव अधिकारी को उनके पद से हटाने की कवायद अब तेज हो चली है। चुनाव संचालन समिति ने मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल को नोटिस भेजा है, साथ ही संतुष्ट जवाब न मिलने पर बुधवार को उनके खिलाफ निलंबन की योजना तैयार कर ली गई है।
आज व्यापार महासंघ की संचालन समिति की बैठक संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में की गई। इसमें चुनाव संचालन समिति सदस्य विनोद शर्मा ने कहा कि 27 फरवरी को जब ऋषिकेश व्यापार महासंघ व नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल का एकीकरण हुआ, तो स्पष्ट था कि इसमें बाहरी किसी भी संगठन व व्यापारी का हस्तक्षेप नहीं होगा। केवल महासंघ की संचालन समिति (कोर कमेटी) का ही हस्तक्षेप होगा।
उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाहरी व्यक्तियों को ऋषिकेश में बुलाकर चुनावी प्रक्रिया को बिगाड़ने का काम किया गया है। कहा कि महासंघ के सदस्य दीपक जाटव द्वारा लिखित शिकायत से जानकारी मिली कि मुख्य चुनाव अधिकारी ने तय समय के बाद बिना रशीद काटे सदस्यता फार्म जमा किय। आरोप को बरकरार रखते हुए कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी ने अपने पद का दुरुपयोग किया है।
महासंघ समिति सदस्य राजेन्द्र सेठी, विनोद शर्मा, राजेश भट्ट, नवल कपूर व जयेन्द्र रमोला ने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी पर पद के दुरुपयोग के आरोप सही पाये गये हैं इसलिये उन्हें बुधवार सुबह 11 बजे तक का जवाब माँगा गया है। बैठक में कहा गया कि संतुष्ठात्मक जवाब न मिलने पर मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल के विरूद्ध निलम्बन की कार्यावाही की जायेगी।
बैठक के पश्चात संचालन विनोद शर्मा के नेतृत्व में सूरज गुल्हाटी, राजेन्द्र सेठी, राजीव मोहन अग्रवाल, जयेन्द्र रमोला, राजेश भट्ट व दीपक जाटव ने नरेश अग्रवाल को नोटिस उनके कार्यालय में जाकर सौंपा।