मंडी समिति ने पकड़ा चावल से लदा ट्रक

ऋषिकेश।
गुरूवार को मंडी समिति के सचल दल को सूचना मिली की चंद्रभागा पुल के पास एक ट्रक संदिग्ध हालात में खड़ा है। सूचना पर पहुंचे सचलदल ने ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में 75 कुंतल चावल रखा गया था। वाहन चालक से जब माल व मंडी से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो उसने ऋषिकेश की एक कंपनी का दस्तावेज दिखाया और कहा कि चावल इस कंपनी में ले जाए जाने हैं। मामला संदिग्ध लगने पर सचल दल ने संबंधित कंपनी से संपर्क किया तो मामला कुछ और ही निकला। कंपनी मालिक ने कहा कि उसने कहीं से भी कोई चावल नहीं मंगाया है। जिस पर सचल दल ट्रक को मंडी में ले आए। जहां उन्होंने मालधारक से मंडी कर 3500, विकास सेस 788, समन शुल्क 21000 कुल 24938 का मंडी शुल्क वसूल लिया।

107

मंडी समिति अध्यक्ष राम विलास रावत ने कहा कि मंडी शुल्क की चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सचल दल का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सचल दल में सहायक चंद्रशेखर, किशन पाल, अनूप सक्सेना, देवेंद्र कुमार, संजय कुमार आदि शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सूचना पर सेल्स टैक्स कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने सेल्स टैक्स के दस्तावेज मंगवाए हैं।