आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिला

देहरादून।
बीजापुर गेस्ट हाऊस में मुख्यमंत्री हरीश रावत से राज्यमंत्री सुशील राठी के नेतृत्व में आंगनवाड़ी कार्यकत्री/मिनी कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री रावत ने कुछ बिन्दुओं पर सहमति जताते हुए कैबिनेट में रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में अन्य राज्यों की तुलना में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को अधिक मानदेय दिया जा रहा है।

102

ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनवाड़ी केन्द्र एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री रावत ने उनकी मांगों को लेकर केन्द्र सरकार से अनुरोध करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संगठन की प्रान्तीय अध्यक्ष रेखा नेगी, प्रान्तीय महामंत्री सुमति थपलियाल, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष विमला कोहली, जिला अध्यक्ष विमला रावत सहित संगठन के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।