एमडीडीए (मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण) अवैध निर्माण को सील करने की कार्रवाई में लगा है। आज खांडगांव में एक निर्माणाधीन भवन को सील किया।
एमडीडीए ने बाईपास मार्ग के समीप खांड गांव में हिम्मत सिंह द्वारा बिना नक्शे के कराए जा रहे निर्माण कार्य को सील कर दिया। एमडीडीए के सहायक अभियंता पीपी सिंह ने बताया कि निर्माण करने वाले को पहले भी नोटिस दिए गए, लेकिन निर्माण कार्य को नहीं रोका गया। यह निर्माण एमडीडीए की बिना स्वीकृति के कराया जा रहा था, जिसको लेकर कार्रवाई की गई है। इस निर्माण को बीती 5 अक्तूबर को सील किया जाना था, लेकिन कुछ कारणों से कार्रवाई नहीं हो पाई थी। चेतावनी दी कि यदि किसी भी प्रकार से सील को छेड़ने की कोशिश की गई, तो संबंधित के खिलाफ पुलिस में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
बता दें कि क्षेत्रवासियों की लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत के बाद एमडीडीए जागा है। बीते कुछ दिनों से शहर में अवैध निर्माण सील किए जा रहे है।