एमसीडी चुनावः भाजपा के पक्ष में प्रचार कर कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने मांगे वोट

सूबे के वित्त व संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नई दिल्ली एमसीडी चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो कर घर-घर जाकर वोट मांगे।
रविवार को मंत्री डॉ अग्रवाल ने शालीमार बाग में पार्टी प्रत्याशी रेखा गुप्ता के प्रचार की कमान संभाली। मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार बातें ज्यादा तथा काम कम करती है, इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी बातें कम और काम ज्यादा पर भरोसा करती है।
मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में लोगों से स्मार्ट स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक जैसे बड़े-बड़े वादे किए थे। मगर आज वर्तमान में दिल्ली के भीतर शिक्षा घोटाला और शराब घोटाला सबके सामने है।
मंत्री डॉ अग्रवाल ने पार्टी प्रत्याशी रेखा गुप्ता के समर्थन में कहा कि पार्टी ने एक ईमानदार और स्वच्छ छवि का प्रत्याशी शालीमार बाग से चुना है। उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता के रूप में आपके एक बेटी और बहन है।
मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं बल्कि दिल्ली का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक ओर काम करने वाले लोग खड़े हैं जबकि दूसरी ओर भ्रम का जाल फैलाने और झूठ की बुनियाद पर सरकार चलाने वाले लोग खड़े हैं।
मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार की ताकत आज देवभूमि उत्तराखंड में देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हर वर्ग हर क्षेत्र क्षेत्र में काम कर रही है झुग्गी झोपड़ी, टैक्सी, रिक्शे वालों के लिए प्रधानमंत्री काम करना चाहते हैं लेकिन दिल्ली में बैठी हुई सरकार वह योजनाएं जनता तक नहीं पहुंचने दे रही है।
मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी रेखा गुप्ता लोगों की मजबूत आवाज बनकर उभरेंगी। इस दौरान मंत्री डॉ अग्रवाल ने रोड शो और घर घर जाकर पार्टी प्रत्याशी रेखा गुप्ता के समर्थन में वोट मांगे।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष शालीमार बाग नरेश जैन, जिला मंत्री अनिल, दिनेश चड्डा, विकास मित्तल, सीताराम गुप्ता, प्रवीण जैन, सुमित बंसल, लोकेश शाहू, भीम शर्मा, मीनाक्षी गर्ग, लीला नागर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एमसीडी चुनाव में प्रचार करेंगे योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय राजधानी में 23 अप्रैल को होने वाले एमसीडी चुनावों के लिए भाजपा के स्टार प्रचारकों में एक होंगे। पार्टी ने एमसीडी चुनाव अभियान के लिए स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है। इस सूची में केंद्रीय मंत्रियों, भाजपा-शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष व्यक्तिगत रूप से इन नेताओं से प्रचार करने का आग्रह करेंगे।
भाजपा की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता ने कहा कि यह वरिष्ठ पार्टी नेताओं की संभावित सूची है जो नगर निगम चुनावों में प्रचार करेंगे और आम आदमी पार्टी तथा उसके नेता अरविन्द केजरीवाल का पर्दाफाश करेंगे।
भारतीर जनता पार्टी ने मंगलवार देर रात एमसीडी चुनाव समिति गठित की। इस समिति में 19 सद्स्यों को शामिल किया गया है। समिति की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी करेंगे। समिति में प्रभारी श्याम जाजू व सह प्रभारी समेत केंद्रीय मंत्री, सांसद, पूर्व अध्यक्ष समेत संगठन महमंत्री सिद्धार्थन समेत अन्य पार्टी पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। यह समिति टिकट मंजूरी के लिए भाजपा की वैधानिक समिति है।