पुलिस ने चोरी की योजना बनाते तीन को किया गिरफ्तार

मायाकुंड क्षेत्र में रात के समय चोरी की योजना बनाते समय पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक छुरा समेत अन्य उपरकरण बरामद हुए।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात को पुलिस टीम मायाकुंड क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी बीच तीन युवकों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। उनकी पहचान ऋषि पुत्र भुलाई प्रसाद उर्फ छोटे निवासी चंद्रेश्वरनगर, विनय पुत्र झगडू हवलदार निवासी वाल्मीकि बस्ती रेलवे रोड, सुजल जाटव पुत्र देवेंद्र जाटव निवासी जाटव बस्ती, रेलवे रोड, ऋषिकेश के रूप में हुई। तीनों के खिलाफ पूर्व में कई मामलों में केस भी पंजीकृत हैं। कोतवाली वरिष्ठ उपनिरीक्षक डीपी काला ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

तीर्थनगरी के कई इलाकों में पानी का संकट गहराया

आबादी बढ़ने और पुरानी पाइप लाइन होने से आ रही दिक्कत
40 एमएलडी पानी मांग के सापेक्ष मिल रहा 30 एमएलडी पानी

ऋषिकेश।
सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है। कई मोहल्लों में लोग पानी की आपूर्ति गड़बड़ाने से परेशान हैं। आबादी बढ़ने और चालीस साल पुरानी पाइप लाइनें होने से दिक्कत आ रही है। शहर को 40 एमएलडी के सापेक्ष 30 एमएलडी पानी ही मिल पा रहा है।
शहर के कई इलाकों में पानी न आने की शिकायत आ रही है। आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में पानी सप्लाई की समयसारिणी गड़बड़ा रही है। ऋषिकेश के पुराने मोहल्लों में ज्यादा दिक्कत है। यहां 40 साल पुरानी पाइप लाइन हैं, जबकि आबादी दोगुनी हो गई है। पानी के कनेक्शन लगातार बढ़ रहे हैं। शिकायत पर जल संस्थान वॉल खोलकर चोक लाइन खोलता है, लेकिन पानी में प्रेशर न होने से सप्लाई सुचारू नहीं हो पानी।
111
शहर के सदानंद मार्ग, मायाकुण्ड, चंद्रेश्वरनगर, चंद्रभागा, पुष्कर मंदिर मार्ग, हीरालाल मार्ग, बनखंडी, शांतिनगर इलाके में सबसे अधिक परेशानी है। यहां मजबूरी में टैंकर लगाने पड़ते हैं। बीते कई सालों से जल संस्थान शहर में नई पाइप लाइन डालने की बात कह रहा है, लेकिन प्रस्ताव शासन में लटका है।

शहर के पुराने मोहल्लों में नई पाइप लाइन बिछाने के साथ ही नलकूप लगाए जा रहे हैं। गर्मियों से पहले ऐसे मोहल्लों में पानी का संकट दूर हो जाएगा। जबकि शहर में पुरानी लाइन बदलने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। लो प्रेशर की समस्या से निपटने को वॉल भी बदले जा रहे हैं।
विक्रम सिंह रावत, जलकल अभियंता ऋषिकेश