युवक को डंपर ने कुचला, मौत

खाड़ी बाजार से लौटते हुए रास्ते में हुआ हादसा

ऋषिकेश।
हादसा गुरुवार दोपहर बाद करीब तीन बजे हुआ। पुलिस के अनुसार सुमन (19) पुत्र अब्बल दास निवासी ग्राम गुनोगी विकासखड चंबा (टिहरी) अपने ननिहाल खाड़ी के चिड़ियाली गांव आया हुआ था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह अपने बड़े मामा की बेटी की शादी में शामिल होने करीब पांच दिन पहले पहुंचा था। गुरुवार को वह गांव के ही दोस्त के साथ बाइक पर खाड़ी बाजार घूमने गया था। यहां से दोनों चिड़याली गांव लौट रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में सामने से आ रहे एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। पीछे बैठा साथी सूरज बाइक से छिटककर दूर गिरा, उसे मामूली चोट आई। 110जबकि गंभीर हालत में सुमन को नरेंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया गया, यहां से उसे ऋषिकेश अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी नरेंद्रनगर मोहम्मद अकरम ने बताया कि युवक ने इलाज के दौरान ऋषिकेश अस्पताल दम तोड़ दिया। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। आरोपी की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।