ऋषिकेश।
कोतवाली पुलिस ने मायाकुंड स्थित हनुमानपीठ के महंत डॉ. रामेश्वरदास के खिलाफ छेड़खानी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। एक महिला ने भंडारे की पर्ची देने के बहाने महंत पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रशिक्षु आईपीएस एवं कोतवाली प्रभारी निहारिका भट्ट ने बताया कि एक महिला ने मायाकुंड के महंत डॉ. रामेश्वरदास पर छेड़खानी के मामले में तहरीर दी है। महिला का कहना है कि भंडारे की पर्ची देने के बहाने महंत ने उसके साथ छेड़खानी की। छेड़खानी का आरोप लगाने पर महिला को मंदिर से खदेड़ दिया गया। महिला का कहना है कि पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद है। महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।