ऋषिकेश।
एसओ मुनिकीरेती रवि कुमार सैनी ने बताया कि गुरुवार को चेकिंग के दौरान भद्रकाली तिराहे पर बुलेरो (यूके-14 टीए-0715) से पांच पेटी उत्तराखंड ब्रांड अंग्रेजी शराब और तपोवन में ट्रक (डीएल 1सी एम 0092) से 94 पेटी अंग्रेजी शराब पंजाब ब्रांड पकड़ी। पुलिस ने बताया कि शराब पहाड़ पर सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से शराब पकड़ी गई। आचार संहिता लागू होने के बाद विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बीते एक सप्ताह में पुलिस दो सौ पेटी शराब पकड़ चुकी है।