महिलाओं ने बंद कराए शराब के ठेके

डोईवाला।
डोईवाला में शनिवार को महिलाओं ने शराब ठेकों के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने शराब ठेकों को बंद भी करवाया। उन्होंने ऋषिकेश मार्ग से ठेकों को हटाने की मांग उठाई। चेतावनी दी कि यदि ठेके नहीं हटाए गए तो आंदोलन किया जाएगा।
कांग्रेस नेता मधु थापा के नेतृत्व में क्षेत्र की महिलाएं सुबह 10 बजे गोवर्धन मंदिर परिसर में एकत्र हुईं। जूलूस निकालते हुए महिलाएं शराब के ठेकों के सामने पहुंची। महिलाओं ने दोनों शराब के ठेकों पर ताले जड़ दिए। मधु थापा ने कहा कि ठेकों के पास धार्मिक स्थल और शिक्षण संस्थान हैं।
105
ठेकों की वजह से यहां कुछ असामाजिक तत्वों का भी जमावड़ा लगा रहता है। इससे महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ती है। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान सावित्री देवी, राधा देवी, सरस्वती, तुलसी, नमिता, उमा, प्रीती, दीपा, नीलम रावत, दिछत्तर कौर, गीता थापा, कमला देवी, सपना क्षेत्री, कौशल्या, चंद्रकला, सोनम, राहुल, मुन्नी देवी आदि मौजूद रहे।

सिविल वर्दी में पुलिस करेगी छापेमारी की कार्रवाई

कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर लगाम लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया है। टीम संवेदनशील स्थानों पर औचक अभियान चलाएगी। यही नहीं पुलिस सिविल वर्दी में भी कार्रवाई करेगी।
शहर में पुलिस की आंख में अवैध शराब के कारोबार को करने वाले तस्करों की अब खैर नहीं है। पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन कर लिया है। जिसका काम संवेदनशील स्थानों व सूचना मिलने पर कारोबारियों की धरपकड़ करना होगा। तीर्थनगरी में चंद्रभागा, चंद्रेश्वरनगर, शांतिनगर, जाटव बस्ती, छोटी सब्जी मंडी, बनखंडी, बस अड्डे, आईडीपीएल, श्यामपुर, रूषाफार्म, गुमानीवाला आदि क्षेत्रों में अवैध शराब के कारोबार की शिकायत मिल रही है। लेकिन अब अवैध करोबार पर लगाम कसने के लिए कोतवाली पुलिस मुस्तैद हो चुकी है। कोतवाल वीसी गोसाईं ने बताया कि पुलिस सिविल वर्दी में भी संवेदनशील स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई करेगी। पुलिस पूर्व से ही अवैध शराब कारोबारियों पर लगाम लगाने का कार्य कर रही है। यह कार्य एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि टीम में एसएसआई गजेंद्र बहुगुणा, योगेश कुमार, कांस्टेबल नवनीत सिंह, राजाराम डोभाल, देवेंद्र चौधरी आदि शामिल हैं।