ऋषिकेश।
गुरुवार को ऑटोनॉमस कॉलेज के खेल मैदान में लायंस क्लब ऋषिकेश और सिंधी यूथ क्लब के बीच ट्वेंटी मैच खेला गया। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित ओवरों में लांयस क्लब की टीम ने 107 रनों का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रतिद्वंदी टीम सिंधु यूथ क्लब की शुरुआत सही नही रही। सिंधी क्लब की टीम 20 ओवरों में 102 रनों में ही सिमट गई। लायंस क्लब ने प्रतिद्वंदी टीम को छह रनों से शिकस्त देकर मैच जीत लिया।
लांयस क्लब की ओर से कप्तान पंकज चंदानी और सिंधी यूथ क्लब की ओर से गुलशन चंदानी ने सर्वाधिक रन बनाये। सिंधी यूथ क्लब के गुलशन चंदानी को सर्वाधिक 33 दन बनाने पर मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। जबकि लायंस क्लब के विनीत गुलाटी को चार ओवर में दो विकेट चटकाने और एक ओवर मेडन देने पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब दिया गया। ऑल राउंडर का खिताब शाइन आंनद के नाम रहा।