क्षेत्रपं बीना चौहान ने खदरी क्षेत्र में शुरू करवाई फागिंग

न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में मच्छरों के प्रकोप इन दिनों काफी बना हुआ है, इसको देखते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने क्षेत्र में फागिंग का कार्य शुरू करवाया है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला को क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें क्षेत्र में फागिंग कार्य करने की मांग की गई। जिसके बाद जयेंद्र रमोला ने तत्काल ग्रामीण क्षेत्रों में फागिंग मशीन भेजी। फागिंग कार्य क्षेत्र के चोपड़ा फार्म, प्रगति पुरम, भागीरथी पुरम, साईं विहार, गुलजार फार्म व विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चौहान ने कहा एक तरफ जहां लोग वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे हैं,वही दूसरी तरफ मच्छरों के प्रकोप से डेंगू, मलेरिया जैसी घातक बीमारियां ग्रामीणों को डर सता रही है, एैसे मे क्षेत्र में फागिंग कार्य करने से बचाव व रोकथाम किया जा सकता है।

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता नवीन नेगी ने बताया ग्रामीण पिछले कुछ सालों से मच्छरों से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से पीड़ित रहे हैं, जिससे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फागिंग का कार्य क्षेत्र में किया जा रहा है।

इस अवसर पर पंचायत सदस्य लक्ष्मण राणा, समाजसेवी विनोद चैहान, अनिल रावत, अनूप रावत, नवीन नेगी, राजेंद्र चैहान, रामस्वरूप भट्ट आदि उपस्थित रहे।

कैमिकल रंगों को बायकाॅट कर हर्बल रंग तैयार कर रही महिलाएं

अब केमिकल रंगों को होली में बायकाॅट करने का समय आ गया है। इसकी जगह हर्बल रंगों को न सिर्फ अपनाने बल्कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं तैयार भी कर रही हैं। यह समूह की महिलाएं क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चैहान के नेतृत्व में श्यामपुर की न्याय पंचायत ग्राम सभा खदरी खड़क माफ के अंतर्गत चोपड़ा फार्म, प्रगति पुरम भागीरथीपुरम, लक्कड़ घाट में तैयार किया जा रहा हैं।

डोइवाला विकासखंड की नवरंग स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सुनीता राणा व विनीता कृषाली के द्वारा महिलाओं को रंग बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महिलाओं ने पालक, चुकंदर, गेंदा फूल आदि से रंग बनाना सीखा। कार्यक्रम में नया सवेरा स्वयं सहायता समूह, दुर्गा शक्ति स्वयं सहायता, साईं स्वयं सहायता, लक्ष्मी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण लेने में महिलाओं काफी उत्सुक दिखी। क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चैहान ने कहा आगामी होली में ग्रामीण महिलाएं इन्हीं रंगों से खेलेगी।वही सबको हर्बल रंग से होली खेलने के लिए जागरूक करेगी।
नवरंग समूह की अध्यक्ष सुनीता राणा ने बताया कि इस काम को महिलाएं रोजगार के रूप में अपना सकती है, हर्बल रंग स्वास्थ्य की दृष्टि से सही है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का कहना है जो हर्बल रंग बनायेंगे उसे अपने ग्रामीण क्षेत्र के मार्केट में बेचेगे जिससे महिलाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे।

प्रशिक्षण लेने में क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना चैहान, ईशा कलूड़ा, ममता राणा, मंजू पटवाल, गीता रावत कमला देवी, रानी रावत, गायत्री रावत, कलावती देवी आदि रही।