करीब एक माह के भीतर तीर्थनगरी में एक और नवजात शिशु का शव मिला है, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। किसी ने इसे कलियुगी मां की करतूत बताया, तो किसी ने डिलीवरी के दौरान मृत शिशु का पैदा होना बताया। बहरहाल, यह जो भी हो नवजात का इस तरह से शव छोड़ जाना वाकई निर्दयता की निशानी है।
दरअसल आज दोपहर करीब पौने एक बजे नाव घाट के समीप गंगा किनारे एक नवजात शिशु का शव पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पीएम के एम्स भेजा। नवजात शिशु के शव को देखकर आसपास हड़कंप मचा रहा। वहीं तरह-तरह की बातें जन्म लेती रही। फिलहाल यह कहना सही नहीं होगा कि उक्त शिशु कलियुगी मां की देन है। बिना जांच पड़ताल यह कहना उचित नहीं है। वैसे पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।