आज ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट, जानकीपुल पूर्णानंद घाट में गंगा सबला-महिलाओं द्वारा की जा रही गंगा आरती में महिलाओं ने मतदाताओं को निर्भीक होकर शत-प्रतिशत मतदान करने को लेकर प्रेरित किया। उन्होंने मतदान के दिन सबसे पहले केंद्र पर पहुंचकर मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने की बात कही। इस दौरान सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, मतदान हमारा है अधिकार करे नहीं इसको बेकार, वोट डालने जाना अपना फर्ज निभाना आदि प्रेरक नारों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
गंग सबला गंगा आरती में महिलाओं ने आव्हान किया कि वह शिक्षा चिकित्सा विकास आदि के अहम मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों को परखें और जो प्रत्याशी उनकी कसौटी पर खरा उतरे उसे ही अपना अमूल्य वोट दे। शांति जी ने कहा है कि अब समय आ गया है कि जनता को वोटर की बजाएं अब एक सोशल ऑडिटर बनकर अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव करना चाहिए। उन्होंने घर घर जाकर लोकतंत्र के उत्सव कहे जाने वाले चुनाव में सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने का आवाहन किया साथ ही जनता को उनकी मतदान शक्ति का भी स्मरण कराया कि व्यक्ति चाहे जिस भी राजनीतिक दल का समर्थन करें पर सभी प्रत्याशियों से जनता कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न अवश्य करें जिससे प्रत्याशी की विजय के बाद उनकी अगली पंचवर्षीय योजना एवं दूरदर्शिता का आभास हो सके।
इस मौके पर सभी गंग सबलाओं ने सभी से मतदान करने की अपील की।