इनरव्हील क्लब ने आशा किरण सेवा आश्रम में जरुरतमंद लोगों की मदद की

इनरव्हील क्लब ऋषिकेश ने आशा किरण सेवा आश्रम, नरेंद्र नगर के अनाथ, असहाय, वृद्ध और दिव्यांग लोगों को गर्म शाॅल व 1 महीने का राशन वितरण किया। इस दौरान सेवा आश्रम के लोगों ने क्लब के सेवाभाव कार्यक्रम की प्रशंसा की।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष चारू माथुर कोठारी ने बताया सेवा कार्य इनरव्हील क्लब का उद्देश्य है। क्लब हमेशा से जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहता है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से जरुरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की। मौके पर सुशीला राणा, प्रीति पोखरियाल, हेमा गुल्हाटी, वर्षा खन्ना, प्रवीन मलिक आदि उपस्थित थे।

गंगा प्रेम हॉस्पिस कैंसर रोगियों की सेवा कर रहा-चारु माथुर कोठारी

गांधी जयंती के अवसर पर इनरव्हील क्लब ऋषिकेश के द्वारा गंगा प्रेम हॉस्पिस में कैंसर रोगियों के लिए एडल्ट डायपर्स, अंडरपैड्स, सर्जिकल कॉटन, फल, दवाईयां व अन्य जरूरी सामान का वितरण किया गया।
इस दौरान क्लब की अध्यक्ष चारू माथुर कोठारी ने कहा कि क्लब हमेशा से ही जरूरतमंद लोगों की सेवा करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा। उन्होंने कहा कि कैंसर का समय पर बेहतर उपचार न मिलने पर यह जानलेवा हो जाता है। एक स्टेज के बाद कैंसर रोगियों पर उपचार कारगर नहीं रह पाता। ऐसे में अस्पताल भी रोगियों को भर्ती नहीं करते है। उन्होंने गंगा प्रेम हॉस्पिस जैसी संस्थाऔं की प्रशंसा करते हुए कहा कि कैंसर रोगियों के लिए यह संस्थान वरदान साबित हो रहा है।
इस मौके पर क्लब सचिव अंजू मित्तल, स्नेह जैन, सुशीला राणा, हेमा गुल्हाटी, गीता कुकरेती, वर्षा खन्ना, प्रवीन मलिक, स्वीटी कुकरेजा आदि उपस्थित रहे।