ऋषिकेश के प्रथम हाईटेक शौचालय का मेयर अनिता ने किया उद्धाटन

स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में सबसे बेहतरीन शौचालयों में शामिल हुए इन्द्रमणि बडोनी चैक स्थित प्रथम हाईटेक शौचालय का आज दोपहर मेयर अनिता ममगाई ने उद्वाटन किया।

आज दोपहर मेयर उत्तराखंड के प्रणेता स्व इन्द्रमणि बडोनी की जंयती पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए मेयर ने हाईटेक शौचालय को जनता के सुपुर्द कर दिया। मेयर ने कहा कि ऋषिकेश के प्रथम हाईटेक शौचालय ने ही स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में सबसे बेहतरीन और हाईटेक सुविधाओं से लैस शौचालय की लिस्ट में अपना नाम शामिल करा कर हमारे प्रयासों पर सफलता की मुहर लगा दी है। इसका लाभ तो यहांआने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मिलेगा ही साथ ही इसका सार्थक संदेश भी पूरे देश भर में जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में तीर्थाटन और पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए जहां अनेकों योजनाओं को मूर्त रूप देने में निगम जुटा हुआ है वहीं देवभूमि के समग्र विकास के लिए भी कटिबद्वता के साथ कार्य किया जा रहा है।

बताया कि शौचालय पूरी तरह से सेंसर बेस्ड यूरिनल सिस्टम से युक्त है,जिसमें 24 घंटे सुविधा मिलेगी।उन्होंने जानकारी दी कि प्रथम चरण में एक वर्ष में शहर के 10 प्रमुख स्थलों में हाईटेक शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा है। सभी शौचालय 30 साल के मेंटेनेंस में दिया जा रहा है ताकि इनकी सुंदरता बरकरार रहे।नगर निगम आयुक्त ने बेहद शानदार शौचालय निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था की सराहना की।साथ ही उम्मीद जताई की इसमें स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जायेगा। सुरभि लोक संस्था निर्माण एवं संचालक चेयरमैन आशीष तिवारी, प्रांतीय प्रबंधक विक्रम सिंह, मैनेजर संजय वर्मा, मैनेजर वीरेंद्र वर्मा, स्थानीय पार्षद राकेश सिंह मियां, विजय बडोनी, बिजेंद्र मोगा, बीरेंद्र रमोला, विपिन पंत, अनीता रैना, मनीष बनवाल, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, प्रदीप कोहली, राजू नरसिंभा, मनीष शर्मा, जगत सिंह नेगी, अजीत गोल्डी, गुरविंदर सिंह, हितेंद्र पंवार, अनिल ध्यानी, प्रतीक कालिया, राजपाल ठाकुर, राजीव गुप्ता, पंकज शर्मा ,संजय व्यास, मनु कोठारी ,दीपक तायल, रविंद्र सिंह राणा, संजय पवार, संजय वर्मा, राजकुमारी जुगलान, सुनीता नौटियाल, सुजीत यादव, गौरव कैंथोला ,विपिन कुकरेती ,जॉनी लांबा, प्रिंस गुप्ता ,विकास सेमवाल, गोविंद चैहान, अभिषेक मल्होत्रा, राजेश गौतम, ममता नेगी आदि उपस्थित थे।

मेयर अनिता ने बडोनी चैक पर किया हाईटेक शौचालय का निरीक्षण

मेयर अनिता ममगाई ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी चैक स्थित निर्माणाधीन हाईटेक शौचालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी सुरभि लोक संस्था के निर्माण कार्य पर संतोष जताया।
स्वच्छ भारत मिशन एवं 14 वित्त आयोग की मदद एवं शहरी विकास मंत्रालय के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में बनवाए जा रहे शौचालयों को लेकर निगम प्रशासन बेहद गंभीर नजर आ रहा है।

मेयर अनिता निर्माणाधीन शौचालयों की मॉनिटरिंग स्वयं कर रही है। इसी कड़ी में आज दोपहर मेयर अनिता ममगाई ने स्व इन्द्रमणि बडोनी चैक स्थित हाईटेक शौचालय का निरीक्षण किया। बताया कि तीस वर्षों के मेंटेनेंस एग्रीमेंट के साथ हाईटेक शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है।जानकारी दी कि अच्छे शौचालय देने का वायदा उन्होंने चुनावी घोषणा पत्र में किया था। योजना को जमीनी धरातल पर लाने के लिए कार्य प्रारंभ हो चुका है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में सुंदर साफ और स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही उक्त प्रोजेक्ट को पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में तीन हाईटेक और पांच डीलक्स शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है इससे यहां आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे नगर निगम को भूमि उपलब्ध होती रहेगी वैसे वैसे अन्य क्षेत्रों में भी हाईटेक शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा।इस दौरान सहायक नगर आयुक्त एलम दास, सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान, स्थानीय पार्षद राकेश सिंह मियां,अनिल ध्यानी, अनिकेत गुप्ता, राजेश गौतम, सुरभी लोक संस्था के चेेेयरमेन आशीष तिवारी, प्रांतीय प्रबंधक विक्रम सिंह आदि मोजूद रहे।

सफलता के सोपान तय करने को तेजी से अग्रसर है उत्तराखंडः अनिता

इन्द्रमणि बडोनी चैक पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने राज्य का स्थापना दिवस जोशो खरोश के साथ मनाया। मेयर अनिता ने मिठाइयां बांटकर न सिर्फ अपनी खुशी का इजहार किया बल्कि आंदोलनकारियों के साथ ढोलक की थाप पर थिरक कर माहौल को बेहद खुशनुमा बना दिया।

मेयर अनिता ममगाईं ने राज्य आंदोलन की लड़ाई में शहादत देने वाले आंदोलनकारियों को नमन किया। इंदिरा नगर क्षेत्र की विस्थापित कॉलोनी में नेशनल मार्शल आर्ट एकडेमी के द्वारा चलाए जा रहे शिविर में पहुंची जहां उन्होंने बच्चों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। एकडेमी संचालिका शिवानी गुप्ता ने मेयर अनिता को माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंट किया। इसके बाद देहरादून रोड़ स्थित गोपाल कुटी पहुंची जहां उन्होंने राज्य आंदोलन के शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रमों की श्रंखला में मेयर अनिता ममगाईं ने राज्य आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के चैक पर पहुंची जहां उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की डबल इंजन की सरकार में राज्य सफलता के सोपान तय कर रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में देश में अपनी उत्तराखंड ने अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि यह आपदा को अवसर बनाने का समय है। उत्तराखंड प्रवासी निश्चित ही अपने प्रदेश में लौटेंगे और पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी उत्तराखंड के काम आएगी। इस दौरान पार्षद बिजेंद्र मोगा, पार्षद विजय बडोनी, पार्षद लक्ष्मी रावत, पार्षद अनीता रैना, पार्षद अनीता प्रधान, वेद प्रकाश शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री उषा रावत, पार्षद कमलेश जैन, पंकज शर्मा जिला मंत्री भाजपा, राजपाल ठाकुर, सुनील उनियाल, मदन कोठारी, प्रिया ढकाल, रणवीर सिंह, रोमा सहगल, गौरव केन्थुला, सुनैना, राजेन्द्र सिंह, रवि सिंह आदि मौजूद रहे।