निर्दलीय संदीप गुप्ता ने रोड शो से दिखाई ताकत

ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के मार्गों पर निकाला रोड शो
विकास के लिए एक मौका देने की अपील लोगों से की

ऋषिकेश।
सोमवार को निर्दलीय प्रत्याशी ने शांतिनगर और चन्द्रभागा में जनसभाएं की। उसके बाद ग्रामीण क्षेत्र अमित ग्राम, गुमानीवाला, कैनाल रोड, भट्टोवाला, रुषा फॉर्म, बाईपास रोड, कपूर फॉर्म, खदरी खड़कमाफ, चोपड़ा फॉर्म में पैदल रोड शो निकाला। दोपहर बाद जयराम आश्रम के समीप खाली प्लाट से हरिद्वार रोड, घाट रोड, मुखर्जी रोड, क्षेत्र रोड, पुराना टिहरी बस अड्डा, देहरादून रोड, हीरालाल मार्ग, रेलवे रोड, तिलक रोड, शांतिनगर होते हुए पुराना बस अड्डे में रोड शो संपन्न हुआ।
संदीप गुप्ता ने लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए उन्हें एक बार मौका देने की अपील की। कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह सक्रिय रहे है। जनप्रतिनिधि के रूप में वह लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। उनके पास विजन है और उन्हें लोगों का आशीर्वाद चाहिए।
इस मौके पर गोबिन्द अग्रवाल, जयदत्त शर्मा, ज्योति सजवान, हरीश तिवारी, हरीश उप्रेती, किशन नेगी, भाग सिंह चौहान, संजीव, राकेश पारछा, पुष्पा मित्तल आदि मौजूद थे।

निर्दलीय संदीप गुप्ता ने वोट देने की अपील की

ऋषिकेश।
विधानसभा ऋषिकेश से निर्दलीय प्रत्याशी संदीप गुप्ता ने ऋषिकेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों से वोट देने की अपील की। निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में महिलाओं की पांच टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में जनसपंर्क किया।
बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी संदीप गुप्ता ने अपने समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ बनखंडी, शांती नगर, गढ़ी, गढ़ी मयचक, गंगानगर आदि क्षेत्रों में जनसपंर्क किया। उन्होंने लोगों से चुनाव में वोट देने की अपील की। बताया कि दस वर्षो से क्षेत्र में सक्रिय रहने के बाद भी उन्हें भाजपा ने टिकट नही दिया। स्थानीय मुद्दों को गिनाकर जनप्रतिनिधियों के द्वारा उनका समाधान नही करने के मामले भी उठाये।
संदीप गुप्ता ने भ्रष्टाचार के मुद्दों को भी उठाया। कहाकि क्षेत्र के विकास में भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दा बन गया है। महिलाओं ने पांच टोली बनाकर इन्द्रानगर, गीतानगर, प्रगति विहार में जनसपंर्क अभियान चलाया और निर्दलीय प्रत्याशी संदीप गुप्ता को वोट देने की अपील की। मौके पर ज्योति सजवाण, जयदत्त शर्मा, हरीश तिवाडी, राकेश पारछा, मनोज शर्मा, राजेन्द्र गुप्ता, अनिकेत गुप्ता आदि मौजूद थे।