आवास विकास सिथत एसवीएम इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में स्व. कमला नेहरू पुरस्कार के 18 चेक वितरण किये गए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय एवं सरस्वती शिशु मंदिर लाला जातिराम अग्रवाल के प्रधानाचार्य शिशुपाल रावत ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में 2021 के हाईस्कूल में पीयूष भट्ट, अभिनव सिंह, तनिषा, वीरेंद्र सिंह राणा विद्यार्थियों की माताओ व इण्टर के विद्यार्थियों अर्पित बर्थवाल, सौरभ बर्थवाल, ज्योति रावत, योगिता कंसवाल, प्राची, वैशाली प्रजापति, आयुष राणा, वर्षा यादव, दिव्यांशु, प्रिया, साक्षी सती, रितिका, सौरभ प्रसाद, सलोनी की माताओ को 1000₹ के चेक वितरित किये गए।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं की माताओं को सरकार स्व. कमला नेहरू पुरस्कार से पुरस्कृत करती है। वर्ष 2019-20 में इस पुरस्कार की धनराशि को एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने की तैयारी है। इससे पहले 75 फीसदी से अधिक अंक वाले छात्र-छात्राओं की माताओं को पुरस्कृत किया जाता था। शिक्षा निदेशालय ने शासन को इसका प्रस्ताव भेजा है। वर्तमान में यह हमारे विद्यालय के 18 मेधावी विद्यार्थियों की माताओ को 1000₹ चेक धनराशि वितरित किये गए है सभी बधाई के पात्र है।
कार्यक्रम में कर्णपाल बिष्ट, सतीश चौहान, नन्दकिशोर भट्ट, रामगोपाल रतूड़ी, अनिल भण्डारी मौजूद रहे।