देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट को उम्मीद है कि उनका बेटा देश का प्रधानमं़त्री बनेगा। उन्होंने तो योगी आदित्यनाथ के प्रधानमंत्री बनने तक की तारीख बता दी है, उनका कहना है कि 2024 में योगी भारत के प्रधानमंत्री होंगे।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद बिष्ट को भरोसा है कि उनका बेटा एक दिन प्रधानमंत्री बनेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए योगी की जरूरत थी। जिस तरह योगी विकास के लिए तेजी से फैसले ले रहे हैं, उससे वह संतुष्ट हैं।
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि मुख्यालय में गुरूवार को पत्रकारों से सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि यूपी और उत्तराखंड के विकास कार्यों को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली में 9 और 10 का अंतर है। विकास की गति पर उन्होंने उत्तराखंड को नौ और यूपी को 10 अंक दिए। उन्होंने कहा उत्तराखंड में उतनी तेजी से निर्णय नहीं हो रहे। यहां की भौगोलिक परिस्थितियों के कारण ऐसा हो रहा है।
उन्होंने बताया कि योगी चुनाव के दौरान फरवरी में गांव आए थे। मौजूदा विधायक ऋतु खंडूड़ी को जीत दिलाने में योगी की बड़ी भूमिका रही। गांवों की समस्या के बारे में उन्होंने कहा कि यदि गांवों में चकबंदी हो जाय तो बेहतर रहेगा। इससे पलायन भी रूकेगा। जिन स्कूलों में छात्र संख्या कम है, उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा बंद कर दिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि महायोगी गुरूगोरखनाथ महाविद्यालय बिथयाणी के प्रबंधक होने के नाते वह कॉलेज की मान्यता संबंधी कार्य के लिए यहां आए हैं। मेरा प्रयास है कि कॉलेज में पीजी की कक्षाएं शुरू हों। इस क्षेत्र में यह अकेला महाविद्यालय है।
Tag: hnb garhwal university
ऑटोनॉमस के प्राध्यापक को डी फिल की उपाधि
ऋषिकेश।
वनस्पति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक प्रो. अनिल कुमार को उनके शोध के गहन अध्ययन पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल ने डी फिल की उपाधि प्रदान की है। अपने शोध कार्य के लिए उन्होंने गढ़वाल की दो प्रमुख फसलों रयांस, मण्डबा पर भारी धातु कोमियम के दुष्परिणामों पर शोध किया है। प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि कोमियम भारी धातु की अत्यंत सान्द्रता में भी जीवित इन दल्हनी एव अनाज की फसलों के पौधें को टिश्यू कल्चर की सहायता से औद्योगिक स्तर पर उत्पादन में सफलता प्राप्त हुयी है।
वनस्पति विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गुलशन कुमार ढींगरा के निर्देशन में प्रो. अनिल कुमार ने शोध कार्य पूर्ण किया है। डॉ. ढींगरा ने बताया कि प्रो. अनिल कुमार छात्र जीवन से ही मेधावी छात्र रहे है। उन्होंने यूजीसी-नेट व गेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। उनके आधे दर्जन से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय व अन्तर राष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित भी हो चुके है। एक दर्जन से अधिक राष्ट्रीय व अन्तर राष्ट्रीय सेमिनारों में प्रो. अनिल कुमार ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये है।