ऋषिकेश।
रविवार को श्री भरत मंदिर इंटर कालेज के खेल मैदान में स्पेशल ओलम्पिक भारत के लिए नेशनल चौम्पिनशिप सैलेक्शन कैंप का समापन हो गया। मौके पर 800 मीटर दौड़ व साफ्टबाल टीम की घोषणा कर दी गयीं, जबकि 400 रिले रेस के चयन का परिणाम आगामी दिनों में घोषित कर दिया जायेगा।
रविवार को स्पेशल ओलम्पिक भारत के उत्तराखंड स्पोर्टस निदेशक बीएस मेहता व उत्तराखंड समन्वयक शशी राणा ने बताया कि नेशनल चौम्पियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन किया गया है। रविवार को 800 मीटर दौड़, साफ्टबाल व 400 रिले रेस के ट्रायल लिये गये। चयनित खिलाड़ी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
साफ्टवाल टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ 12 खिलाड़ियों व 3 कोच का भी चयन गया है। इस मौके पर मनीष रावत, प्रेम भाकुनी, सत्यनारायण, योगेश ने सहयोग दिया। ट्रायल के दौरान ज्योति विशेष विद्यालय की प्रधानाचार्य कमलेश भाटिया, श्री भरत मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डीबीएस रावत, कै. गोबिन्द सिंह रावत, डीपी रतूड़ी, जितेन्द्र बिष्ट, प्रवीन रावत, नितिन जोशी, विजय लक्ष्मी, सचिन, विकास नेगी आदि ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाऐं दी।
इन खिलाड़ियों का हुआ चयन …
800 मीटर की दौड़
कीर्ति पुंडीर
साफ्टबाल टीम
अल्मोड़ा महेन्द्र, सचिन, भुवन
देहरादून ईशान, सुमेर, गौतम, सुहेब
टिहरी राहुल रतूड़ी
ऋषिकेश शुभम राणा, राहुल सैनी
रामनगर जितेन्द्र, अनिल