नैनीताल के ग्राम पंचायत दीना के दीनाड़ी क्लास गांव में नाबालिग युवती ने बहादुरी का परिचय दिया। युवती की बहादुरी की बदौलत पुलिस ने जबरन हो रही उसकी शादी को रूकवा दिया और परिजनों को बालिग तक शादी न करने की हिदायत भी दी।
क्लास गांव में एक परिवार में नाबालिग युवती का ब्याह होना था। बुधवार को बारात आने से ठीक पहले युवती ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस बुलवा ली। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि परिवार वालों उसकी जबरन शादी कर रहे है। पुलिस ने बुधवार को आने वाली बारात को न आने को कहा। उप निरीक्षक कमित जोशी ने शादी की सभी रस्में रुकवाई। उन्होंने लड़के वालों को भी बारात न लाने के लिए कहा है। इसके अलावा घर वालों को हिदायत दी है कि जब तक जब लड़की बालिग न हो जाए तब तक उसकी शादी न की जाए।