प्रशासन ने गंगा पार से हटाए बीच कैंप

ऋषिकेश।
शनिवार को कौड़ियाला से मालाखुंटी की ओर नर्कुची में गंगा किनारे बीच कैंप लगे होने की जानकारी मिली। एसडीएम सोहन सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। टिहरी और पौड़ी की सीमा के कारण असमंजस होने पर टीम ने जानकारी जुटाई कि यह किसके क्षेत्र में है। पौड़ी क्षेत्र होने पर एसडीएम ने गंगा पार करने के लिए बोट मंगवाई। एसडीएम ने बताया कि कैंप संचालक भी पर्यटकों को नाव के सहारे ही बीच कैंप में लाते थे। नाव के सहारे प्रशासन की टीम बीच कैंप में पहुंची।
प्रशासन की टीम को गंगा किनारे पर 35-40 टेंट लगे हुए मिले। टीम ने पूछताछ की तो दो कैंप संचालन की बात सामने आई। टीम ने मौके से टेंट हटवाए। उन्हें चेतावनी दी गई कि गंगा किनारे बीच कैंप का संचालन बंद है। एसडीएम सोहन सिंह ने बताया कि दोनों बीच कैंप अवैध रूप से लगाए गए थे, जिसे टीम ने हटा दिया है। टीम में तहसीलदार आरपी जखमोला, पटवारी सत्यपाल चौहान, ताजेन्द्र लाल व दिनेश बिष्ट, एसआई विवेक राठी पुलिस बल के साथ शामिल थे।