हरीश रावत ने कांग्रेस की सत्ता वापसी के लिए कार्यकर्ताओं में भरा जोश

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि जनवरी में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जायेगी। कहा कि उत्तराखंड की जनता के इस बार भाजपा को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है। भाजपा के अंदर इस समय संग्राम मचा है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी।
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान पदयात्रा के समापन पर पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि इस समय भाजपा में अंदर झगड़ा चल रहा है। इससे राज्य को नुकसान हो रहा है। सत्तारूढ़ दल बुरी तरह से आपस में उलझा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि खनन और भ्रष्टाचार चल रहा है। पद बिक रहे हैं। अब जनता कांग्रेस को ही सत्ता में देखना चाहती है। कहा कि जनवरी में कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जायेगी। राज्य में आधे से अधिक सीटों पर सहमति बन चुकी है। उन्होंने महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार पर हमला बोला। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गौदियाल ने कहा कि राज्य में जन आक्रोश को लेकर भाजपा परेशान है। इसलिये भाजपा नेता लगातार उत्तराखंड धमक रहे हैं। महंगाई, बेराजगारी और भ्रष्टाचार से परेशान जनता भाजपा को सबक सिखाने को तत्पर है। इस दौरान रेलवे मार्ग स्थित नीरज भवन से त्रिवेणीघाट तक मतदाता जागरूकता अभियान पदयात्रा निकाली गई। यह रेलवे मार्ग, घाट चौक होकर त्रिवेणीघाट पर संपन्न हुई। त्रिवेणीघाट पर पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गंगा आरती भी की। इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुये। इस अवसर पर पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व ब्लॉक प्रमुख डा.केएस राणा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी अंबिका सजवाण, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, जयेन्द्र रमोला, महंत विनय सारस्वत, सुधीर राय, सरोज देवराडी, पार्षद मनीष शर्मा, संजय गुप्ता, प्यारेलाल जुगरान, सोनू पाण्डेय, दीपक धमांदा, राव शाहीद अहमद, मुर्सलीन, उर्मिला नौटियाल, अरविंद जैन, सतेन्द्र रावत समेत अन्य मौजूद रहे।

रावत ने चुनावी बिगुल फूंका
दिल्ली से लौटने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपनी चुनावी यात्रा का पहला पड़ाव ऋषिकेश को बनाया। यहां पार्टी प्रत्याशी का चेहरा घोषित करने को लेकर स्थानीय राजनीति कई खेमों में बंटी हुई है। रावत ने ‘राजपथ की चाहत रखने वालों को यहां परोक्ष रूप से प्रत्याशी को लेकर संकेत भी दिया। हालांकि किसी भी अनापेक्षित विवाद से बचने के लिए उन्होंने वही ट्रिक इस्तेमाल किया जो हाईकमान ने उनके साथ दिल्ली में किया था। कार्यक्रम के आयोजक कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला को उन्होंने कार्यक्रम के दौरान बगलगीर बनाये रखा।

हमें हमेशा सैनिकों का सम्मान आगे बढ़कर करना चाहिए-हरीश रावत

विधानसभा ऋषिकेश कांग्रेस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के तहत ग्रामसभा छिद्दरवाला के एक वेडिंग स्थल में पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मौजूद रहे। जिसमें सैनिकों के साथ सैनिकों की वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया। साथ ही सम्मान कार्यक्रम के पश्चात दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर कांग्रेस में शामिल हुई।
पूर्व सैनिक सम्मान समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सैनिक किसी भी दल विशेष से हो वह सैनिक है। सैनिक हमारे लिये सामूहिक गौरव हैं और हमें हमेशा सैनिकों का सम्मान आगे बढ़कर करना चाहिये। साथ हरीश रावत ने भूतपूर्व सैनिक जो कांग्रेस से जुड़े हैं, उनका आह्वान करते हुए कहा कि वह कांग्रेस के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएं और कांग्रेस को मजबूत बनाएं। कांग्रेस शासनकाल के दौरान देश के सैनिकों के लिए किए गये कार्यों को भी हरीश रावत ने गिनाया और बताया कि पूर्व सैनिक हमारी धरोहर हैं, इन्हें हमें सदैव सम्मान देना चाहिए तथा देश निर्माण में इनका सहयोग लेना चाहिए।
कार्यक्रम के संयोजक एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि यह समारोह पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने का है। हम अपने को सौभाग्य समझते हैं क्या मैं पूर्व सैनिकों को सम्मान करने का मौका मिलता रहता है, क्योंकि सैनिक ही हैं जो हमारे लिए बॉर्डर पर खड़े रहते हैं, हमारे लिए अपने प्राणों को न्योछावर करते हैं मैं उन शहीदों को नमन करता हूँ वंदन करता हूं।
पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण व प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला ने कहा कि सैनिक का जीवन देश को समर्पित होता है। जीवन के महत्वपूर्ण समय को उन्हें देश की सेवा में बिताना पड़ता है। सेवा काल पूर्ण करने के बाद सैनिक अपने परिजनों के सभी आवश्यकताओं को पूरा करने में लगा देते हैं।
कार्यक्रम के उपरांत युवा नेत्री प्रीति नेगी ने बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम में डॉ. केएस राणा, जय सिंह रावत, बलवंत रांगढ, राजपाल रावत, ज़िला महासचिव गोकुल रमोला, महिला कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मधु सेमवाल, बरफ सिंह पोखरियाल, अंबिका सजवाण, प्रदेश महासचिव दीप शर्मा, विजय पाल रावत, कृपाल सिंह सरोज, राधिका बिष्ट, उर्मिला नौटियाल, पूरण चन्द रमोला, अल्का क्षेत्री, दीपा चमोली, आयोजन मण्डल के पूर्व सैनिक गजेन्द्र विक्रम शाही, धीरज थापा, ब्लॉक अध्यक्ष महिला अंशुल त्यागी, कुंवर गुसाँई, अमन पोखरियाल, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद राकेश मिंया, संजय गुप्ता, मनोज गुसाँई, आशा सिंह चौहान, जितेन्द्र त्यागी, रविन्द्र राणा, कुंवर सिंह गुसाँई, अमन पोखरियाल, राकेश कण्डियाल, तेजपाल कलूडा, उप प्रधान रोहित चौहान, टीकाराम व्यास, रोशन व्यास, प्रदीप चन्द्रा, सुभाष जखमोला, कमल रावत, प्रवीण बिष्ट, राकेश कण्डियाल, मनोज पंवार, रवि राणा, मनमोहन डोबलियाल, दीपक नेगी, मनोहर रावत, सोहन सिंह थलवाल, जितेंद्र त्यागी, आशु ,नितिन नेगी, अनूप शाही, हरि सिंह राणा, पूरन चंद रमोला, अर्जुन थापा, कुंवर सिंह गुंसाई, प्रीति, मनोज बिष्ट, अंजली, हरभजन सिंह चौहान, सरदार हरमेश सिंह, राकेश गौड़, अनीता श्रेष्ठ, गजेंद्र सिंह, कलम, किशन, रविंद्र राणा, प्रीति शर्मा, गौरव राणा, शिवा त्यागी, दीपक भारद्वाज, मधुर शर्मा, विजयपाल पंवार, देवेन्द्र रावत आदि सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गणों के साथ स्थानीय जनता भारी संख्या में मौजूद रहे।

हरीश रावत के प्रवास कार्यक्रम की तैयारियां पूरी-खरोला

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत श्यामपुर में महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश, ब्लाक कांग्रेस श्यामपुर और ब्लाक कांग्रेस रायवाला के कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे आगामी 14 व 15 नवम्बर को जवाहर लाल नेहरु की जयंती के मौके पर पूर्व मुख्यमत्री हरीश रावत के ऋषिकेश विधानसभा के श्यामपुर में आगमन पर विभिन्न कार्यक्रमों और रात्री प्रवास की रुपरेखा पर चर्चा की गयी।
खरोला ने कहा बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 14 नवम्बर को ऋषिकेश विधानसभा पहुचेंगे और सायं तीन बजे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरु के देश के विकास में योगदान पर गोष्ठी और सांय चार बजे ईगास दीपावली पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। उसके बाद सामूहिक भोज कर रात्री विश्राम ग्रामीण क्षेत्र हरिपुर कलां में करेंगे।
खरोला ने कहा कि 15 नवम्बर को सुबह आठ बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा, जिसमे क्षेत्रवासी बढ़ चड़कर हिस्सा लेंगे। उसके बाद सुबह आठ बजे सफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 10 बजे छिद्दरवाला में पूर्व सैनिको के सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि हरीश रावत का दो दिवसीय ऋषिकेश विधानसभा का कार्यक्रम के लिए राजपाल खरोला को कार्यक्रम संयोजक की जिम्मेदारी दी गयी है और शूरवीर सिांह सजवाण, जयेंद्र रमोला को कार्यकम आयोजक की जिमीदारी दी गयी है। उसके लिए सभी ग्राम सभाओं में स्वागत कार्यक्रम के लिए कमेटियो का गठन भी किया गया है।
खरोला ने कहा कि अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान हरीश रावत आगामी विधानसभा चुनाव की चर्चा भी ऋषिकेश विधानसभा के कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से करेंगे और उचित दिशा निर्देश देंगे। खरोला ने कहा कि हरीश रावत के ऋषिकेश विधानसभा में दो दिवसीय दौरा और रात्री प्रवास से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढेगा।
इस मौके पर जय सिंह रावत, मधु सेमवाल, महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष विनय सास्वत, सुधीर राय, विजय पाल रावत, बर्फ सिंह पोखरियाल, देवेन्द्र रावत, मनोज गुसाई, सतेन्द्र पवार, ध्यान सिंह असवाल, गोकुल रमोला, प्रेम लाल शर्मा, केके थापा, गजेन्द्र विक्रम साही, पूरण चन्द्र रमोला, रवि राणा, रमेश रांगड, गजेन्द्र खरोला, राजेंद्र गैरोला, देवेन्द्र बेलवाल आदि मौजूद रहे।

सत्ता वापसी के लिए कांग्रेस शुरू करने जा रही है परिवर्तन यात्रा

कांग्रेस प्रदेश में भाजपा की चुनावी रणनीति की काट और जवाबी प्रहार के लिए कमर कस रही है। कुमाऊं मंडल से युवा चेहरे को आगे करने के भाजपा के सियासी दांव का जवाब परिवर्तन यात्रा से दिया जाएगा। यात्रा में सबसे पहले निशाने पर भी मुख्यमंत्री धामी को ही लिया जाएगा। इसी वजह से परिवर्तन यात्रा का पहला चरण कुमाऊं मंडल में तय किया गया है। इसमें ऊधमसिंह नगर जिले पर सबसे ज्यादा ध्यान केंद्रित किया गया है।

कांग्रेस ने दिल्ली में अपनी परिवर्तन यात्रा को अंतिम रूप दे दिया है। यात्रा की शुरुआत मुख्यमंत्री के चुनाव क्षेत्र खटीमा से होगी। प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत पार्टी के दिग्गज नेता संयुक्त रूप से परिवर्तन यात्रा की कमान संभालेंगे। पार्टी पूरी ताकत और एकजुटता के साथ भाजपा सरकार पर हमला बोलने की तैयारी में है।

उत्तराखण्ड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव ने दिल्ली में आज नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं सह प्रभारी दीपिका पांडेय के साथ ऋषिकेश में हुए मंथन शिविर की समीक्षा बैठक की। बैठक में 3 सितम्बर से होने वाली पहले चरण की “परिवर्तन यात्रा” का शुभारंभ खटीमा से होगा।

मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र खटीमा से सितारगंज तक यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद किच्छा से रुद्रपुर, नैनीताल जिले के लालढांग होते हुए यात्रा हल्द्वानी पहुंचेगी। रामनगर से जसपुर होते काशीपुर में पहले चरण की यात्रा का समापन होगा। यात्रा का दूसरा चरण गढ़वाल मंडल में रखा जाएगा। मैदानी क्षेत्रों के बाद पर्वतीय क्षेत्रों में परिवर्तन यात्राएं चलेंगी।

2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सामने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में बैठी भाजपा की बड़ी चुनौती है। इससे निपटने के लिए पार्टी पूरी ताकत झोंकना चाहती है। परिवर्तन यात्रा में भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने के लिए पार्टी के प्रदेश के सभी दिग्गज नेता एकजुट नजर आएंगे। इस मामले में पार्टी हाईकमान का रुख खासा सख्त है। ताकत में बिखराव रोकने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के साथ नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद रहेंगे। प्रीतम सिंह को बीते माह प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है। यात्रा में हाईकमान के प्रतिनिधि के तौर पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी मौजूद रहेंगे।

जानिए किसने कहा-बीजेपी उत्तराखंड बहुत चतुराई से कौवे को भी तीतर बताकर खा जाती है

देवप्रयाग में शराब के बॉटलिंग प्लांट को लेकर सियासी हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अपनी फेसबुक पोस्ट में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ई-पत्र लिखा है। चुटीले अंदाज में लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि यह ठीक है कि उनके कार्यकाल में देवप्रयाग क्षेत्र में पानी व फ्रूटी बॉटलिंग प्लांट लगा। मेरा लगाया पौधा, पानी व फ्रूटी बॉटलिंग प्लांट का था। आपने कुशल माली के तौर पर उस पर अन्य कलम लगा दी। मेरे कार्यकाल में केवल लाइसेंस दिया गया, जिस पर आगे की कार्रवाई आपकी पार्टी सहित स्थानीय लोगों के विरोध को देखते हुए रोक दी गई। यदि आप शराब बनाने का लाइसेंस नहीं देना चाहते तो आपकी सरकार रिन्युअल नहीं करती। बीजेपी उत्तराखंड बहुत चतुराई से कौवे को भी तीतर बताकर खा जाती है।
दरअसल, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीते रोज उक्त बॉटलिंग प्लांट को अनुमति देने को पूर्व सीएम हरीश रावत पर यह कहते हुए हमला बोला था कि वह पहले पौधा लगाते हैं, फिर उसे उखाड़ने में लग जाते हैं। इस पर प्रतिक्रिया में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि हमने मैदानों में डिस्टलरीज, फुटहिल्स में वाइनरीज व रागी बियर प्लांट व मध्य हिमालय में फ्रूट वाइन्स व वाटर व ऑयल बॉटलिंग प्लांट लगाने की नीति पर काम किया। समय कम मिला, हम इन नीतियों को पूरी तरह धरातल पर नहीं उतार पाए।

पूर्व मंत्री नैथानी ने बोला भाजपा सरकार पर हमला
पूर्व शिक्षा मंत्री एवं देवप्रयाग क्षेत्र के पूर्व विधायक मंत्री प्रसाद नैथानी ने एनसीसी ट्रेनिंग एकेडमी श्रीकोट माल्दा (टिहरी) से हटाकर देवाल गांव (पौड़ी) ले जाने के मौजूदा भाजपा सरकार के फैसले पर सख्त आपत्ति की है। उन्होंने टिहरी जिलाधिकारी के श्रीकोट माल्दा के ग्रामीणों के सशर्त भूमि देने के कथन को झूठा करार दिया। उनके क्षेत्र में शराब के बॉटलिंग प्लांट लगाने के सरकार के फैसले को जनविरोधी करार देते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस, उन्हें और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।
देवप्रयाग क्षेत्र से एनसीसी एकेडमी हटाने और शराब के बॉटलिंग प्लांट मामले में पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी खुलकर सामने आए। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवनों में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने दोनों मुद्दों पर भाजपा सरकार पर हमला बोला। साथ ही इस मामले में पिछली कांग्रेस सरकार का बचाव भी किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी एकेडमी की श्रीकोट माल्दा में स्थापना को तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पांच दिसंबर, 2016 को शिलान्यास किया था। एकेडमी के लिए श्रीकोट माल्दा के किसानों ने 200 नाली भूमि दान स्वरूप दी। उन्होंने कहा कि एनसीसी एकेडमी बचाओ संघर्ष समिति देवप्रयाग विकासखंड मुख्यालय हिंडोलाखाल में आंदोलन जारी रखेगी। सरकार को अपना फैसला वापस लेना चाहिए।

गैरसैंण में भूमि खरीद पर रोक हटाने के विरोध में उतरी प्रदेश कांग्रेस
कांग्रेस प्रदेश में सरकार के फैसलों के खिलाफ जन आक्रोश को भुनाने में जुट गई है। राज्य आंदोलनकारियों की भावनाओं से जुड़े गैरसैंण समेत आसपास के 27 गांवों में जमीनों की खरीद-फरोख्त पर लगी पाबंदी हटाने के त्रिवेंद्र सिंह रावत मंत्रिमंडल के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने आंदोलन को तेज करने की ठान ली है। गैरसैंण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अपनी दिल्ली यात्रा के बीच से ही वापस गैरसैंण लौटने और शुक्रवार को वहां गिरफ्तारी देने की घोषणा की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी कहा कि गैरसैण में पूर्व में लागू भू कानून को यथावत रखा जाए अन्यथा पार्टी पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेगी।
गैरसैंण को लेकर एक बार फिर सरकार व सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस फिर आमने-सामने हो गई हैं। मंत्रिमंडल ने बीते रोज चमोली जिले के गैरसैंण और आसपास के क्षेत्रों में भूमि खरीद पर पाबंदी खत्म करने का फैसला लिया है। पिछली कांग्रेस सरकार ने 16 नवंबर, 2012 को आदेश जारी कर गैरसैंण व आसपास के क्षेत्रों में भूमि खरीद पर पाबंदी लगाने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद चमोली के तत्कालीन जिलाधिकारी ने 23 नवंबर, 2012 को आदेश जारी कर गैरसैंण तहसील के 27 गांवों में भूमि की खरीद-बिक्री पर रोल लगा दी थी। अब भाजपा सरकार ने गैरसैंण व आसपास के क्षेत्रों में भूमि खरीद-बिक्री का बैनामा या रजिस्ट्री न होने और 10 रुपये के स्टांप पेपर पर भूमि की खरीद किए जाने से मालिकाना हक को लेकर विवाद को आधार बनाकर उक्त रोक हटाने का निर्णय लिया है।
कांग्रेस ने सरकार के इस फैसले का विरोध करने का निर्णय लिया है। गैरसैंण में इस मामले पर हो रहे प्रदर्शन को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने समर्थन तो दिया ही, साथ में खुद भी गैरसैंण पहुंचकर गिरफ्तारी देने की घोषणा की है। कांग्रेस इस मुद्दे को तूल देने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य की प्रस्तावित राजधानी गैरसैंण में जमीनों की खरीद फरोख्त पर लगाई गई रोक हटाने का फैसला राज्य निर्माण आंदोलन की भावना के विपरीत है। इस मामले में भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए प्रीतम ने कहा कि इस निर्णय से राज्य निर्माण की भावनाएं आहत हुई हैं। गैरसैंण को राजधानी बनाने के सपने को ग्रहण लगा है। राज्य सरकार खनन माफिया, भू-माफिया और शराब माफिया के हाथों की कठपुतली बन गई हैं।

गैरसैंण तहसील के इन क्षेत्रों में भूमि खरीद पर लगी रोक हटाई
आदि बदरी के हालीसेरा एफ आदि बदरी, खेती व मालसी गांव
गैरसैंण के मरोड़ा, कुनेली लग्गा मरोड़ा, सलियाणा, ग्वाड, जैंतोली ग्वाड, पटौडी लग्गा गैड़, गैड, कोलियाणा, गडोली, धार गैड़, सौनियाणा, रीठिया व निगालसैंण गांव
सिलपाटा के सारकोट व परवाड़ी गांव
पंचाली के सिंलगी, बौसाड व सैंजी गांव
महलचैरी के आगर लग्गा गांवली, फरसौं, विसराखेत, भनोट ग्वाड, मैहलचैरी व रंगचैड़ा गांव।

उच्च शिक्षा मंत्री के बयान को ओछी मानसिकता करार दिया

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एलएसएम पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ के साथ ही प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों के स्टूडेंट्स को जरूरत के अनुरूप किताबें उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। हल्द्वानी में मीडिया से रूबरू मंत्री ने कहा कि जिला मुख्यालय के एक-एक कॉलेज में ई-लाइब्रेरी खोली जाएगी। स्टूडेंट्स देश-दुनिया की किताबें ऑनलाइन पढ़ सकेंगे।
गौलापार उच्च शिक्षा निदेशालय में पत्रकारों ने उच्च शिक्षा राज्य मंत्री से पिथौरागढ़ कॉलेज में चल रहे छात्र आंदोलन पर सवाल पूछा। जवाब में मंत्री ने कहा, पिथौरागढ़ कॉलेज में किताबों की कमी नहीं है। छह हजार छात्रसंख्या वाले कॉलेज में 1.10 लाख किताबें हैं। एक स्टूडेंट्स पर औसतन 18 पुस्तकें हैं। कॉलेज में 102 प्रोफेसर हैं। प्रदेश के किसी कॉलेज में इतने प्रोफेसर नहीं हैं। पुराने पाठ्यक्रम की किताबों पर मंत्री बोले, किताबें कभी पुरानी नहीं होती। मंत्री ने कहा, इसके बावजूद स्टूडेंट्स को और जरूरत महसूस होती है तो किताबें उपलब्ध कराई जाएगी। पिथौरागढ़ कॉलेज में डिजिटल लाइब्रेरी खोलने के लिए जितनी राशि की आवश्यकता हुई, 15 अगस्त से पहले दी जाएगी। जरूरत होने पर शिक्षक भी दिए जाएंगे। प्रदेश में छह कॉलेजों में प्राचार्य के पद रिक्त हैं, जिन्हें जल्द भरा जाएगा। कॉलेजों में मैदान, शौचालय, लैब बनवाकर नैक के अनुरूप तैयार किया जाएगा।

वास्तविक स्टूडेंट्स को मिलेंगी किताबें
मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 104 कॉलेज हैं। 57 कॉलेजों में रूसा के माध्यम से पुस्तकें देने समेत अन्य निर्माण कार्य हो रहे हैं। शेष कॉलेजों को 14 अगस्त तक पुस्तकों के लिए बजट दिया जाएगा। उन्होंने कहा, आइ कार्ड, 75 फीसद उपस्थिति वाले स्टूडेंट्स को ही किताबें दी जाएगी। राजनीति के लिए कॉलेज में दाखिला लेने वालों को किताबें नहीं मिलेंगी। गेस्ट फैकल्टी का कार्यकाल बढ़ेगा
मंत्री ने कहा, कॉलेजों में कार्यरत गेस्ट फैकल्टी का कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो गया है। इसे 11 माह के लिए बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग से प्रोफेसरों की नियुक्ति जारी है। खाली पदों के भरने तक 25 हजार रुपये मासिक में अस्थायी असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति होंगे। नियुक्ति का अधिकार प्राचार्य को दिया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर रिटायर्ड प्रोफेसर को बुलाया जाएगा।

दाखिले में लागू होगा सवर्ण आरक्षण
मंत्री ने कहा, कॉलेज प्रवेश में दस प्रतिशत सवर्ण आरक्षण का प्रावधान लागू होगा। जिन कॉलेजों की पहली सूची में सवर्ण आरक्षण का प्रावधान नहीं किया गया है, वहां बाद में आरक्षण के आधार पर सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

उच्च शिक्षा मंत्री के बयान को बताया ओछी मानसिकता
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के पिथौरागढ़ में छात्रों के आंदोलन की जांच कराने के बयान को ओछी मानसकिता बताया है। गुरुवार को वह गैरसैण जाते समय रामनगर में रुके थे। एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों से मुखातिब रावत ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री को किताबें और शिक्षक की व्यवस्था करनी चाहिए, लेकिन वह आंदोलन को बाहरी बताकर उसमें राजनीति की आशंका जता रहे हैं। यह उच्च शिक्षा मंत्री का ओछा व छोटा बयान है। पूर्व सीएम ने कहा कि गैरसैंण में राजधानी की मांग के लिए धरना दे रहे पैंतीस आंदोलनकारियों पर सरकार ने मुकदमें करा दिए। आंदोलनकारियों ने अपनी गिरफ्तारी दी है। वह भी शुक्रवार को गैरसैंण पहुंचकर आंदोलनकारियों के समर्थन में अपनी गिरफ्तारी देंगे।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी एक दो दिन में गिरफ्तारी देने गैरसैंण जाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस के गैरसैंण एजेंडे को ठप कर दिया। सचिवालय भवन सड़कें व आवासीय भवन का काम बंद है। कांग्रेस ने गैरसैंण में जमीन की खरीद फ रोख्त पर रोक लगाई थी। लेकिन भाजपा सरकार ने यह रोक हटा दी है। कहा कि कांग्रेस को। समस्याओं के लिए संघर्ष व लोंगों से संपर्क जीत दिलाएगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए युवा चेहरा नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की। कहा 20 जुलाई तक स्थिति साफ हो जाएगा।