उड़ान स्कूल में मनाया विश्व जल दिवस

ऋषिकेश।
बुधवार को मायाकुंड स्थित उड़ान स्कूल में विश्व जल दिवस मनाया गया। स्कूली छात्रों ने पोस्टर स्लोगन से जल संरक्षण की अपील की। स्कूल निदेशक डॉ. राजे नेगी ने छात्रों को विश्व जल दिवस पर पानी बचाने का संकल्प भी दिलाया। बताया कि एक आंकड़े के अनुसार विश्व में 1.5 अरब लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। प्राकृतिक संसाधनों को दूषित न होने देने और पानी को व्यर्थ न गंवाए को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।
जल ही जीवन है और पानी हमारी अमूल्य धरोहर है, इसे व्यर्थ में बरबाद नहीं करना है। पानी के स्रोतों को बचाने और सरंक्षित करने पर जोर दिया। स्कूली छात्रों ने हमारी भाषा में पानी पर आधारित कई मुहावरे और लोकोक्तियां को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में यशपाल अग्रवाल, राजा ढिंगरा, उत्तम असवाल, नरेश अग्रवाल, रमेश लिंगवाल, पूजा नेगी, दिव्या सक्सेना, निधि शर्मा, प्रिया क्षेत्री, रश्मि नौटियाल, अंकित नैथानी, आशुतोष कुड़ियाल आदि उपस्थित थे।

नन्हें बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की

ऋषिकेश।
चंद्रेश्वरनगर स्थित उड़ान स्कूल में शुक्रवार को नन्हें बच्चों को पाठ्य सामाग्री वितरित की गई। इस अवसर पर बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताया गया।
शुक्रवार को समाज सेवक राजेश अरोड़ा ने उड़ान स्कूल के नन्हें बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की। कहा कि बच्चे भविष्य की रीढ हैं। उन्हें वर्तमान समय में मन लगाकर पढाई करनी चाहिए। ताकि वह अपने घर व देश का नाम रोशन कर सके। बच्चों को सफाई के बारे में भी बताया गया। बताया कि अपने आसपास सफाई रखने से वातावरण शांत व रोग मुक्त रहता है। उन्होंने उड़ान संस्था के बारे में कहा कि संस्था गरीब पृष्ठ भूमि के बच्चों को निशुल्क शिक्षा के साथ लोकभाषा का ज्ञान भी दे रहा है। जोकि सराहनीय कार्य है।
113समाज के जरूरतमंदों की सहायता करना ही मानवता कहलाता है। इस अवसर पर संस्था निदेशक डा. राजे नेगी, कमल सिंह राणा, उत्तम सिंह असवाल, राजा ढिंगरा, प्रतीक यादव, हर्षित गुप्ता, रवि कुकरेती, दिव्या सक्सेना, निधि शर्मा, रिचा रावत, रमेश लिंगवाल आदि उपस्थित रहे।

बेटी है खुशियों की चाबी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

बेटी दिवस के उपलक्ष्य में उड़ान स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन
स्लोगन में शोभा, अंकित व आरुषि क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान में रहे

ऋषिकेश। मायाकुंड स्थित उड़ान स्कूल में बेटी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नन्हें बच्चों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

107

शनिवार को उड़ान स्कूल के नन्हें बच्चों ने बेटी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति दी। कविता और स्लोगन के माध्यम से बेटी का महत्व समझाया। स्लोगन व कविता में शोभा ने बेटी को बेटा भी कह लेते है की प्रस्तुति देकर पहला स्थान प्राप्त किया। अंकित की प्रस्तुति बेटी है खुशियों की चाबी और आरुषी की पापा कहते है को क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। अन्य प्रतियोगिताओं में आंचल, नीलम व आयुष को क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
वक्ताओं ने बेटी बचाने को लेकर आम जनमानस से अपील की। कहाकि बेटी है तो कल सुरक्षित है। बेटी की खूबियों को भी वक्ताओं ने रखा। कार्यक्रम के उपरान्त लक्ष्मण सिंह धर्मशक्तु ने शेव गल्र्स चाइल्ड की करीब सौ टी-शर्ट वितरित की। मौके पर स्कूल निदेशक डॉ. राजे नेगी, दिव्या, निधि, पूजा, रिचा, रमेश लिंगवाल, राजा ढिगरा आदि मौजूद रहे।